100+ प्रभू यीशु मसीह के वचन | Jesus vachan in Hindi - अनंत जीवन.in

100+ प्रभू यीशु मसीह के वचन | Jesus vachan in Hindi

Jesus bible Vachan in Hindi: परम पिता परमेश्वर ईसा मसीह को “प्रभू यीशु” भी कहा जाता है जो ईसाई धर्म के प्रमुख देवता है। इनका जन्म फलस्तीन के बेथलहम शहर में हुआ था। इसलिये इस स्थान को ईसाइयों का सबसे पवित्र स्थान माना जाता है।

100+ प्रभू यीशु मसीह के वचन | Jesus vachan in Hindi

इसाई धर्म की प्रमुख धर्म ग्रंथ बाइबिल है इस धर्म ग्रंथ में जीवन जीने का सुमार्ग बताया गया है आज हम इस लेख में बाइबिल में लिखी कुछ पवित्र विचारों को पढेंगे, इन विचारों को पढ़कर आप प्रभू यीशु का आह्वाहन कर सकते है |

प्रभू जीसस के वचन – Jesus vachan Hindi

अपने कामो को निसंदेह प्रभु पर छोड दे, वह अवश्य पूर्ण करेगा

jesus vachan

जो तुम करो तन – मन से करो, यह समझ कर कि मनुष्य के लिये नही ,परंतु प्रभु यीशु के लिये करते हो ।

jesus vachan
Jesus bible Vachan in Hindi
jesus vachan

जो बुरा करता है वह अपने बुराई का फल जरुर पायेगा।

jesus vachan

जो मुझसे प्रेम रखते है, उनसे मै भी प्रेम रखता है

Jesus

प्रभू यीशु के कोट्स (Jesus Quotes in Hindi)

अगर आप प्रभु द्वारा दिये गये वचन को, पूरे विश्वास से मानते है, तो आप की मनोकामना जरुर पूरी होगी , समूचे बाइबल मे सिर्फ व सिर्फ प्रभु पे विश्वास करने पे जोर दिया गया है। अगर आप निस्वार्थ भावना से प्रभु की महिमा करते है उनपे विश्वास करते है तो, आप की सारी इच्छा पूरी होगी|

Jesus bible Vachan in Hindi
Jesus bible Vachan in Hindi photo

अगर तुम मुझे विश्वास से ढुढोगे तो पाओगे, क्योकि तुम सम्पूर्ण मन से मेरे पास आओगे ।

Bible vachan

अगर आप प्रभु से मागोगे तो तुम्हे दिया जायेगा,ढूढो तो तुम पाओगे और खटखटाओ तो तुम्हारे लिये खोला जायेगा

jesus
Jesus bible Vachan in Hindi
jesus vachan

बाइबिल की प्रसिध्द लाईन (Bible line in hindi)

कोई ऐसा मनुष्य है जिससे उसका बेटा रोटी मागे तो तुम उसे पत्थर दो, वह तुमसे मछली मागे तो, तुम उसे सांप दो , इसलिये जब तुम बुरे होकर भी अपने बेटे को अच्छी चीजे देना चाहते हो तो तुम्हारा स्वर्गीय पिता अपने बेटो को अच्छी वस्तुये क्यू नही देगा।

जहाँ दो या दो से अधिक मेरे नाप पर इकठ्ठा होते है, वहाँ मै उनके बीच मे होता हु

जो तुम प्रार्थना करके मागो तो उसे प्रतीत करलो कि वह तुम्हे मिल गया है , और तुम्हे मिल जायेगा।

Jesus bible Vachan in Hindi
jesus vachan

अगर तुम मुझसे , मेरे नाम पर कुछ मागोगे तो, मै उसे करुंगा

तुम मुझमे बने रहो, और मेरे वचन तुम मे बनी रहे तो, जो चाहो मांगो वह तुमको मिलेगा

यवोहा को अपने जीवन का मूल मान, वह तेरे मनोरथ को पुरा करेगा

बाईबिल के वचन – bible vachan in hindi

प्रभु ने कहाँ: जीवन की रोटी मै हू, जो मेरे पास आयेगा वह कभी भूखा नही रहेगा।

Jesus vachan
Jesus bible Vachan in Hindi
yeshu thoughts

प्रभु ने कहा” जगत की ज्योति मै हू, जो मेरे पीछे हो लेगा वह अंधकार मे न चलेगा, और जीवन की ज्योति पायेगा ।

Jesus vachan

मै पृथ्वी पर ज्योति के लिये आया हु, जो मेरे वचन पर चलेगा उसे कभी अंधकार नही होगा ।

Jesus vachan

जो प्रभु यीशु का नाम लेगा, वह उध्दार पायेगा । – man ko shant kaise kare

Jesus vachan

यीशु मसीह की प्रार्थना – yeshu masih ki prathna

हे मेरे परमपिता परमेश्वर, तू जो स्वर्ग मे है तेरा नाम पवित्र माना जाय , तू जैसा चाहता है वैसा ही पृथ्वी पर हो, हम तुम्हारे बेटे है हमको अंधकार से बाहर निकाल और उजाले की तरफ ले चल, मुझे स्वस्थ्य रख, मुझे पापी आत्माओ से बचा प्रभु,मुझे पुरा विश्वास है मेरे परमपिता परमेश्वर मेरे साथ है, वो अपने बेटो की सारी मनोकामना पूर्ण करेंगे – जय यीशु “परमेश्वर का वचन इन हिंदी “

Jesus bible Vachan in Hindi
yeshu Quotes

प्रभु को धन्यवाद कैसे दे। – Motivation Quotation in Hindi

हे मेरे परमपिता परमेश्वर , मै तुझे धन्यवाद देती हु जो तुमने मुझे इतनी प्यारी जिंदगी दिया, मै धन्यवाद देती हू प्रभु दिन भर की रोटी देने के लिये, मै धन्यवाद देती हु प्रभु मुझे पवित्र बनाने के लिये, मै धन्यवाद देती हू प्रभु मुझे अंधकार से उजाले की तरफ ले जाने के लिये, आप की महिमा अपरमपार है प्रभु, यीशु के नाम मे आमीन,- जय यीशु – यीशु मशीह के अनमोल वचन Hindi Bible verses

Jesus Thoughts in Hindi

जो उपज कम बोता है वह कम काटेगा, परंतु जो बहुत बोता है वह बहुत काटेगा।

Jesus Thoughts

यहोवा मेरा चरवाहा है, मुझे कुछ घटी न होने देगा।

Jesus Thoughts

यहोवा खरे लोगो का आयु याद रखता है,और उनका भाग्य सदैव बना रहेगा ।

यीशु वचन
Jesus bible Vachan in Hindi
yeashu Quotes

जो कुछ तुम प्रार्थना मे विश्वास से मागोगे तो, वह सब तुम्हे मिल जायेगा।

यीशु वचन

Jesus God Quotes in Hindi

धन्य है वो, जो मन का शुध्द है, क्योकि वे परमेश्वर को देखेंगे।

God Quotes

धन्य है वो मनुष्य, जो मेल करवाने वाले है, क्योकि वे प्रभु के पुत्र कहलायेंगे।

God Quotes

धन्य है वो मनुष्य, जो धर्म के कारण सताये जाते है, क्योकि स्वर्ग उन्ही का है। ,

God Quotes
Jesus God Quotes in Hindi
Jesus God Quotes

प्रभु ने कहाँ, जीवन की रोटी मै हु, जो मेरे पास आयेगा,मेरे वचनो पर चलेगा, वह कभी भूखा नही होगा, और जो मुझपे विश्वास करेगा को कभी प्यासा नही होगा,

Bible vachan

प्रभु ने कहा- दया करने वाले मनुष्य की आशीष फलती है,क्योकि वे भूखे को अपने रोटी मे से देता है।

Bible vachan

हल्दी व दूध पीने के फायदे

अपनी सम्पति, और अपनी भूमि की पहली उपज परमेश्वर को देकर,उनकी प्रतिष्ठा करना ।

Bible vachan

Jesus Bible verse in Hindi

यहोवा टूटे मन वालो के पास होता है और पिसे हुये का उध्दार करता है।

Bible verse

धन्य है वो मनुष्य , जो मन के दीन है क्योकी स्वर्ग का राज उनका ही है।

Bible verse
Jesus God Quotes in Hindi
Jesus God Quotes

धन्य है वो मनुष्य, जो नम्र है क्योकि वे पृथ्वी के अधिकारी है।

Bible verse

धन्य है वे लोग, जो शोक करते है क्योकि वे शान्ति पायेंगे।

प्रभु का वचन

धन्य है वह इंशान, जो धर्म के भूखे व प्यासे है, क्योकि वे तृप्त किये जायेंगे।

प्रभु का वचन

धन्य है वो मनुष्य जो दयावंत है, क्योकि उन पर दया की जायेगी।

प्रभु का वचन

शहद कैसे बनता है?

Blessing Prayer Quotes in Hindi

जब तुम परमेश्वर पर विश्वास करेगा तभी परमेश्वर के महिमा को देख पायेगा ।

Jesus God Quotes in Hindi
Jesus God Quotes

मेरी आत्मा मेरे उध्दार करने वाले प्रभु से आनंदित है ।

jesus vachan in hindi

सत्य को जानो,सत्य तुम्हे स्वस्तंत्र करेगा ।

jesus vachan in hindi

जो धर्मी है वह उसके लिए मार्गदर्शक है पड़ोसी, लेकिन दुष्टों का रास्ता उन्हें भटका देता है।

नीतिवचन 12:26

जो बुद्धिमान के साथ चलता है वह बुद्धिमान हो जाता है, लेकिन मूर्ख का साथी नुकसान पहुँचाएंगे।

नीतिवचन 13:20

एक scoffer व्यर्थ में ज्ञान की तलाश करता है, लेकिन ज्ञान मनुष्य को समझने में आसान है। मूर्ख की उपस्थिति छोड़ दें, क्योंकि आप ज्ञान के शब्दों से नहीं मिलते हैं।

नीतिवचन 14: 6-7

एक आदमी के साथ दोस्ती नहीं करें क्रोध करने के लिए दिया गया, और न ही एक क्रोधी आदमी के साथ जाओ, ऐसा न हो कि तुम उसके तरीके सीखो और अपने आप को एक घोंघे में उलझाओ।

नीतिवचन 22: 24-25

Read

Acharya Prashant quotes

Kids Story in Hindi

Jesus God Quotes in Hindi
Jesus God Quotes in Hindi

jesus vachan in hindi

  • पतरस 5: 6-7 – अपने आप को, इसलिए, के तहत विनम्र ईश्वर का शक्तिशाली हाथ, ताकि उचित समय पर वह आप पर अपनी सारी चिंताएँ निकाल दे, क्योंकि वह आपके लिए आता है।
  • अय्यूब 34:19 – जो राजकुमारों के लिए कोई पक्षपात नहीं दिखाता है, न ही गरीबों से अधिक अमीर का सम्मान करता है, क्योंकि वे उसके हाथों के सभी काम हैं?
  • भजन 86:15– लेकिन आप, हे भगवान, एक दयालु और दयालु भगवान हैं, जो क्रोध और धीमे धीमे प्यार और विश्वास में धीमे हैं।- jesus vachan in hindi
  • जॉन 3: 1– देखें कि पिता ने हमें किस तरह का प्यार दिया है, कि हमें भगवान की संतान कहा जाए; और इसलिए हम हैं। दुनिया हमें नहीं जानती इसका कारण यह है कि वह उसे नहीं जानती थी।
  • कुरिन्थियों 15:33– करो धोखा नहीं दिया जाना चाहिए: “बुरी कंपनी अच्छी नैतिकता को बर्बाद करती है।”
100+ प्रभू यीशु मसीह के वचन | Jesus vachan in Hindi
Image Source- Pixabay
  • नीतिवचन 11:14 – जहां कोई मार्गदर्शन नहीं है, एक व्यक्ति गिरता है, लेकिन एक में काउंसलर की प्रचुरता से सुरक्षा होती है। – jesus vachan in hindi
  • नीतिवचन 17:17- एक दोस्त हर समय प्यार करता है, और एक भाई विपत्ति के लिए पैदा होता है
  • नीतिवचन 19:20– सलाह सुनें और निर्देश स्वीकार करें, कि आप भविष्य में ज्ञान प्राप्त कर सकते हैं
  • नीतिवचन 24: 5– एक बुद्धिमान व्यक्ति ताकत से भरा होता है, और ज्ञान का आदमी अपनी ताकत बढ़ाता है,
  • नीतिवचन 27:17- लोहा लोहे को तेज करता है, और एक आदमी दूसरे को तेज करता है

प्रभु का वचन –

मैं आपको निर्देश दूंगा और आपको जिस रास्ते पर जाना चाहिए वहां आपको सिखाऊंगा; मैं आप पर अपनी नज़र से अपनी सलाह दूंगा।

भजन ३२: b

सच में, मैं आपसे सच कहता हूँ, जो भी मानता है उसका शाश्वत जीवन है।

जॉन 6:47

मन को शांत कैसे करें

और यह विश्वास है कि हमारे पास उसके प्रति है, कि अगर हम उसके अनुसार कुछ भी पूछेंगे तो वह हमें सुनेगा।

1 जॉन 5:14
100+ प्रभू यीशु मसीह के वचन | Jesus vachan in Hindi
Image Source- Pixabay

भगवान आपका भगवान आपके बीच में है, एक शक्तिशाली व्यक्ति जो बचाएगा; वह खुशी के साथ आप पर खुशी मनाएगा; वह तुम्हें अपने प्रेम से शांत करेगा; वह आप पर जोरदार गायन करेगा।

प्रभु के वचन

आशा का भगवान आपको विश्वास में सभी खुशी और शांति से भर दे, ताकि शक्ति से पवित्र आत्मा की आप आशा कर सकते हैं ।

प्रभु के वचन

डर नहीं, क्योंकि मैं तुम्हारे साथ हूं; मैं तुम्हारा परमेश्वर हूं, निराश नहीं होना; मैं तुम्हें मजबूत करूँगा, मैं तुम्हारी मदद करूँगा, मैं तुम्हें अपने धर्मी दाहिने हाथ से पालूंगा।

प्रभु के वचन

yeshu vachan hindi

व्यवस्थाविवरण 31: 8 – यह यहोवा है जो आपके सामने जाता है। वह तुम्हारे साथ रहेगा; वह आपको छोड़कर नहीं जाएगा या आपको त्याग देगा। डरें या न भटकें। yeshu vachan hindi

भजन 9: 9- भगवान दीन के लिए एक गढ़ है, मुसीबत के समय में एक गढ़। और जो लोग आपके नाम को जानते हैं, वे आपके लिए, भगवान पर भरोसा रखते हैं, जिन्होंने आपको ढूंढा है, उन्हें नहीं छोड़ा है।

भजन 23: 4- भले ही मैं मृत्यु की छाया की घाटी से गुजरता हूं, मुझे कोई बुराई नहीं होगी, क्योंकि तुम मेरे साथ हो; आपकी छड़ी और आपके कर्मचारी, वे मुझे दिलासा देते हैं। yeshu vachan hindi

भजन 55:22 – यहोवा पर अपना बोझ डालिए, और वह आपको बनाए रखेगा; वह कभी भी धर्मी को ले जाने की अनुमति नहीं देगा।- yeshu vachan hindi

100+ प्रभू यीशु मसीह के वचन | Jesus vachan in Hindi
Image Source- Pixabay

मैथ्यू 11: 28-29– मेरे पास आओ, जो सभी श्रम करते हैं और भारी हैं, और मैं तुम्हें आराम दूंगा। तुम मेरे प्रति मेरी व्यथा लो, और मुझसे सीखो, क्योंकि मैं कोमल और नीच हृदय का हूँ, और तुम अपनी आत्मा को आराम पाओगे।

जॉन 14:27- शांति मैं आपके साथ छोड़ता हूं; मेरी शांति मैं तुम्हें देता हूं। जैसा कि दुनिया मुझे देती है वैसा नहीं। अपने दिलों को परेशान न होने दें, न ही उन्हें डरने दें

सच्चे प्यार पर कविता

जॉन 16:33 – मैंने ये बातें आपसे कही हैं, कि आप में शांति हो सकती है। दुनिया में आपको क्लेश होगा। लेकिन दिल थाम लो; मैंने दुनिया पर विजय पा ली है। yeshu vachan hindi

रोमियों 8: 6– क्योंकि शरीर पर मन लगाना मृत्यु है, लेकिन मन को सेट करना आत्मा जीवन और शांति है।

फिलिप्पियों 4: 6-7- किसी भी चीज के बारे में चिंतित न हों, लेकिन प्रार्थना से और प्रार्थना के साथ हर चीज में धन्यवाद के साथ दें आपके अनुरोधों को भगवान के लिए जाना जाता है। और ईश्वर की शांति, जो सभी समझ से परे है, मसीह यीशु में आपके दिल और दिमाग पर पहरा देगी।

jesus ke vachan

कुलुस्सियों 3:15– और जाने दो आपके दिलों में मसीह के शासन की शांति, जिसे वास्तव में आप एक शरीर में कहते थे। और आभारी रहें।- yeshu vachan hindi

यहेजकेल 36:26 : और मैं तुझे नया मन दूंगा, और तेरे भीतर नई आत्मा उत्पन्न करूंगा।और मैं तेरी देह में से पत्थर का हृदय निकालकर तुझे मांस का हृदय दूंगा। ”

100+ प्रभू यीशु मसीह के वचन | Jesus vachan in Hindi
Image Source- Pixabay



यशायाह 41:10: डर नहीं, क्योंकि मैं तुम्हारे साथ हूं; मैं तुम्हारा परमेश्वर हूं, निराश नहीं होना; मैं तुम्हें मजबूत करूंगा, मैं तुम्हारी सहायता करूंगा, मैं तुम्हें अपने धर्मी दाहिने हाथ से पालूंगा।

Zephaniah 3:17: यहोवा तुम्हारा भगवान है। आपके बीच में, एक शक्तिशाली व्यक्ति जो बचाएगा; वह खुशी के साथ आप पर खुशी मनाएगा; वह तुम्हें अपने प्रेम से शांत करेगा; वह जोर से गायन के साथ आप पर हावी हो जाएगा।

1 कुरिन्थियों 10:13: किसी भी प्रलोभन ने आपको पछाड़ नहीं दिया है जो मनुष्य के लिए सामान्य नहीं है। ईश्वर विश्वासयोग्य है, और वह आपको आपकी क्षमता से परे लुभाने नहीं देगा, लेकिन प्रलोभन के साथ वह भागने का रास्ता भी प्रदान करेगा, कि आप इसे सहन करने में सक्षम हो सकते हैं।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *