motivation quotation in hindi । मोटिवेसनल कोट्स हिंदी मे

motivation quotation in hindi

motivation quotation in hindi

“सभी लोग मरते हैं,
पर वास्तव में सभी लोग जीते
नहीं हैं।”

“जो इंसान हार के डर से कभी आगे नहीं बढ़ता, वो इंसान जीवन में कभी कामयाब नही हो सकता।”

जो खुद खुश
रहते हैं उनसे दुनिया खुश रहती है

चलने की कोशिश
कर रहा हूँ, ज़िंदगी जिस रस्ते पर ले जाना चाहती है।

उम्मीदे दु:ख का इंतजाम है
दु:ख से ही उठती है और
दु:ख मे ही गिरती है

छोटी-छोटी बातो से सतर्क रहोगे तो
बडी बातो मे दिक्कत नही होगी

ईश्वर देकर भी आजमाता है
और कुछ लेकर भी

मन को शांत व स्थिर कैसे करे

motivational quotation in hindi for students

motivational quotation in hindi for students

आकार माइने नही रखता
अगर ऐशा होता तो,
जंगल का राजा शेर नही हाथी होता

गरीबी सबसे अच्छी
शिक्षक होती है

अगर दुनिया विश्वास से चलती तो
दरवाजो पर ताला न होता

किसी का इंतजार मत करो
क्योकी जितना तुम सोचते हो
जिंदगी कही उससे ज्यादा
तेजी से निकल रही

नियत अच्छी और मेहनत सच्ची हो तो ,
सफलता जरुर मिलती है

असफल एक सफलता है
यदि हम उससे सीख ले तो

motivational quotation hindi mein

motivational quotation in hindi mein

सुनाते सब है,
तुम सुनना सीखो

पुरानी आदते कभी
नया परिणाम नही दे सकती

उम्मिदे कभी मत छोडना
आज का दिन ,कल से बेहतर होगा

तरक्की का रास्ता एक ही है
पीछे मुड कर मत देखो

ज़माना भी सिर्फ़ उसे याद रखता है जो
कामयाबी की बुनियाद रखता है

मैं खुद भी अपने लिए अजनबी हूँ, मुझे गैर कहने वाले तेरी बात मे दम है

छोटी-छोटी चीजे बहुत दुख: देती हैं। सुई पर नहीं।
आप पर्वत पर तो
बैठे सकते हैं लेकिन सुई पर नही

सफलता कैसे प्राप्त करे

success quotation in hindi

हार कर भी हम
कुछ न कुछ सीख लेते है

तभी बोलिये
जब वह मौन से बेहतर हो

कर्म अच्छे होने चाहिये क्योकी
वक्त किसी का नही होता साहब

किस्मत का तो पता नही
लेकिन कर्म से बहुत कुछ मिलता है

आप पानी मे गिरने से नही डुबते
आप उसी मे रह जाने से डुबते है

best motivational quotation in hindi

best motivational quotation in hindi

सुख सुबह जैसा होता है
मागने से नही जागने से मिलता है

जिंदगी मे एक बात तय है
कि तय कुछ भी नही है

अनुमान भले गलत हो
लेकिन अनुभव नही

जो खुद खुश
रहते हैं उनसे दुनिया खुश रहती है

चलने की कोशिश
कर रहा हूँ, ज़िंदगी जिस रस्ते पर ले जाना चाहती है।

छोटी-छोटी चीजे बहुत दुख: देती हैं। सुई पर नहीं।
आप पर्वत पर तो
बैठे सकते हैं लेकिन सुई पर नही

भारतीय किसान पर निबंध

जिंदगी में दो तरह के लोगों से हमेशा दूर रहना चाहिए, एक व्यस्त और दूसरा घमंडी। क्योंकि व्यस्त लोग अपनी मर्जी से बात करेंगे, और घमंडी अपने मतलब से याद करेगा।

कभी ये मत सोचिए कि आप अकेले हो, बल्कि ये सोचिए…
मनुष्य को अपने लक्ष्य में कामयाब होने के लिए
खुद पर विश्वास होना बहुत ज़रूरी है।

inspiration quotation in hindi

 Quotation meaning in Hindi- उद्धरण

भरोसा
जीतने की चीज है,तोडने की नही

कुदरत ने तो.. आनंद ही आनंद दिया था,
दुःख तो.. हमारी खोज है.!

बेईमानी से पैसा
कमाने वाले भी
ईमानदार चौकीदार ढूंढ़ते हैं

जिसके भाग्य में जिस समय जितना मिलना होता है, उसे उस समय वह मिल ही जाता है ।

ज़माना भी सिर्फ़ उसे याद रखता है जो
कामयाबी की बुनियाद रखता है

मैं खुद भी अपने लिए अजनबी हूँ, मुझे गैर कहने वाले तेरी बात मे दम है

“सभी लोग मरते हैं,
पर वास्तव में सभी लोग जीते
नहीं हैं।”

“जो इंसान हार के डर से कभी आगे नहीं बढ़ता, वो इंसान जीवन में कभी कामयाब नही हो सकता।”


best motivational quotation in hindi

motivation quotation in hindi
motivation quotation in hindi

जिसके भाग्य में जिस समय जितना मिलना होता है, उसे उस समय वह मिल ही जाता है ।

जिंदगी में दो तरह के लोगों से हमेशा दूर रहना चाहिए, एक व्यस्त और दूसरा घमंडी। क्योंकि व्यस्त लोग अपनी मर्जी से बात करेंगे, और घमंडी अपने मतलब से याद करेगा।

कभी ये मत सोचिए कि आप अकेले हो, बल्कि ये सोचिए कि आप अकेले
ही काफी हो।

वह एक हजार गलतियों को भी माफ कर देता है जो उसे करनी होती है, और जिसे गलती नहीं करनी होती है वह बहाना बनाता है और चला जाता है।

अपनापन, परवाह, आदर और थोड़ा समय यह वो दौलत है जो हमारे अपने हमसे चाहते हैं

जब दुनिया यह कहती है कि ‘हार मान लो’ तो आशा धीरे से कान में कहती है ‘एक बार फिर प्रयास करो’ और यह ठीक भी है।”

quotation for success in hindi

अंदर तक तोड़ देते हैं वह आंसू जो रात के अंधेरे में चुपचाप निकलते हैं।

जो लोग अन्दर से मर जाते है, अक्सर वही लोग दूसरो को जीना सिखाते है।

इस पूरी दुनिया में इतना अंधकार नहीं जो एक साधारण से दीपक के प्रकाश को भी बुझा सके

जीवन एक बार मिलता है, इसका अच्छी तरह से उपयोग करें अच्छी तरह से जिये

“जल्दी जागना हमेशा ही फायदेमंद होता हैं, फिर चाहे वो “नींद” से हो, या “अहम्” से या फिर “वहम” से हो!”

Single Line Motivation Quotes in hindi

  • motivation quotation in hindi । मोटिवेसनल कोट्स हिंदी मे
  • मेरे दिल से उसकी हर गलती माफ़ हो जाती है,
  • जब वो मुस्कुरा के पूछती है, नाराज हो क्या।
  • आपका खुश रहना ही, आपके दुश्मन के लिए सबसे बड़ी सजा है !!
  • दुःख भोगने वाला तो आगे सुखी हो सकता है,
    लेकिन दुःख देने वाला कभी सुखी नहीं हो सकता !!
  • जिंदगी में कभी रास्तो को मत बदलो, बल्कि नए रास्ते बनाओ
  • बेक़सूर कौन होता हैं इस ज़माने में.. बस सबके गुनाह पता नहीं चलते..
  • अगर व्यक्ति अपनी पूरी लग्न के साथ कोई भी काम करता है, तब उसे कभी हार का मुँह देखना नही पड़ता है।
  • कभी कभी पता ही नहीं लगता की दाँव पर क्या लगा है, हारने के बाद अहसास होता है कि बहुत कुछ हार गए हैं..
  • नादान हो जो खो कर भी पाने की कोशिश करते हो, क्या कभी गुजरे वक़्त को वापस आते देखा है।
  • एक दिन भी न निभा सकेंगे वो मेरा किरदार,
    वो जो लोग मुझे मशवरे देतें हैं हजार।
  • ना जाने कितने सपने टूटे हैं, सिर्फ ये सोचकर कि लोग क्या कहेंगे।
  • कैसे करूं मुकदमा उस पर उसकी बेवफाई का,
    कमबख्त ये दिल भी उसी का वकील निकला।
  • ये न कह मोहब्बत मिलना किस्मत की बात है,
    क्योंकि मेरी बर्बादी में तेरा भी हाथ है।
  • न हाथ थाम सके और न पकड़ सके दामन, बहुत ही क़रीब से गुज़र कर बिछड़ गया कोई।
  • शब्द तो दिल से निकलते है, दिमाग से तो मतलब निकलते है
  • जिंदगी का असली मजा तो तब आता है,
    जब दुश्मन भी आपसे हाथ मिलाने को बेताब रहे।
  • दोस्ती हर वक्त मिलने से नही होती,
    दोस्ती तो दिल से है होती।
  • वक्त बनाने बाले को जरा सा वक्त दे कर देखो,
    वो आपका वक्त बदल देगा।
  • सिर्फ कपड़े ही नही,
    सोच भी ब्रेंडेड होनी चाहिये।
  • उस मनुष्य की ताकत का कोई मुकाबला नही कर सकता जिसके पास सब्र की ताकत है।
  • नाम एक दिन में नही बनता है,
    लेकिन हां एक दिन जरूर बनता है।
  • जो बदलता है वो आगे बढ़ता है।
  • जो आसानी से मिल जाता है वो हमेशा तक नहीं रहता, जो हमेशा तक
  • motivational quotation in hindi

अगर आप को मेरे द्वारा लिखित प्रेरणादायक सुविचार अच्छा लगता है तो इसे ग्रूप मे शेयर करना ना भूले ,और अपना विचार हमे कमेंट मे जरुर बताये , अगर आप को इसमे कोइ त्रुटी दिखती है तो हमे कमेन्ट मे जरुर बताये , motivation quotation in hindi । मोटिवेसनल कोट्स हिंदी मे

4 thoughts on “motivation quotation in hindi । मोटिवेसनल कोट्स हिंदी मे”

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top