प्रार्थना विद्यालय के लिये । School Prayer in Hindi

विद्यालय मे कक्षा शुरू होने से पहले प्रार्थना कराया जाता है जिसके कई महत्वपूर्ण फायदे हैं सर्वप्रथम यह कि प्रार्थना करने से मन शांत होता है और विद्यार्थियों को आंतरिक स्थिरता प्राप्त होती है। यह मानसिक चंचलता को कम करने और समय के प्रति अधिक संवेदनशील बनाने में मदद करता है।

School Prayer in Hindi
School Prayer in Hindi

प्रार्थना करने से विद्यार्थियों की चंचलता कम होती है। जिससे विद्यार्थीयो को शिक्षा प्राप्त करने मे सरलता होती है। आज हम इस लेख मे विद्यालय मे किये जाने वाले प्रसिध्द प्रार्थनाओ (School Prayer in Hindi) का संग्रह किया है।

वह शक्ति हमे दो दयानिधे : Vah Shakti Hame Do Dayanidhe Prayer in Hindi

“वह शक्ति हमे दो दयानिधे कर्तव्य मार्ग पर डट जावे” यह प्रार्थना सबसे लोकप्रिय प्रार्थनाओ मे से एक है. इस प्रार्थना को सबसे अधिक विद्यालयो एवं अन्य शिक्षा संस्थानों मे गाया जाता है क्योकि इस प्रार्थना मे प्रयोग किये गये शब्द व भाव विद्यार्थी जीवन को सरल बनाते है.

Vah Shakti hame do Dayanidhe prarthana

वह शक्ति हमें दो दयानिधे,
कर्तव्य मार्ग पर डट जावें।
पर सेवा पर उपकार में हम,
जग जीवन सफल बना जावें।
हम दीन दुखी निबलों विकलों
के सेवक बन संताप हरे।
जो हैं अटके भूले भटके,
उनको तारें खुद तर जावें।
छल दम्भ द्वेष पाखण्ड झूठ-
अन्याय से निशि दिन दूर रहे।
जीवन हो शुद्ध सरल अपना,
सुचि प्रेम सुधारस बरसावें।
निज आन मान मर्यादा का,
प्रभु ध्यान रहे अभिमान रहे।
जिस देश जाति में जन्म लिया,
बलिदान उसी पर हो जावें।।

वह शक्ति हमें दो दयानिधे प्रार्थना लिखित में

Vah Shakti hame do Dayanidhe prarthana Image

Prayer in Hindi Image
वह शक्ति हमे दो दयानिधे-प्रार्थना
मेरा पढाई मे मन नही लगता क्या करु – उत्तर देंखे
विद्यार्थी जीवन के लिये सुविचार
राष्ट्रीय प्रतिज्ञा

इतनी शक्ती हमे दे दाता – Itani Shakti Hame De Data Prayer in Hindi

इतनी शक्ति हमे दे न दाता प्रार्थना भारत के अधिकर विद्यालयो मे कराया जाता है, इस प्रार्थना के रचयिता अभिलाष जी है तथा संगीतकार कूलदीप सिह जी है। इतनी शक्ती हमे दे दाता प्रार्थना (Itani Shakti Hame de n Data prathana) सबसे लोकप्रिय प्रर्थनाओ मे से एक है।

इतनी शक्ति हमें देना दाता प्रार्थना हिंदी में लिखी हुई : hindi prarthana

इतनी शक्ति हमें दे न दाता
मनका विश्वास कमज़ोर हो ना
हम चलें नेक रास्ते पे हमसे
भूलकर भी कोई भूल हो ना

हर तरफ़ ज़ुल्म है बेबसी है
सहमा-सहमा-सा हर आदमी है
पाप का बोझ बढ़ता ही जाये
जाने कैसे ये धरती थमी है
बोझ ममता का तू ये उठा ले
तेरी रचना क ये अन्त हो ना
हम चले…

दूर अज्ञान के हो अन्धेरे
तू हमें ज्ञान की रौशनी दे
हर बुराई से बचके रहें हम
जितनी भी दे, भली ज़िन्दगी दे
बैर हो ना किसीका किसीसे
भावना मन में बदले की हो ना
हम चले…

हम न सोचें हमें क्या मिला है
हम ये सोचें किया क्या है अर्पण
फूल खुशियों के बाटें सभी को
सबका जीवन ही बन जाये मधुबन
अपनी करुणा को जब तू बहा दे
करदे पावन हर इक मन का कोना
हम चले…

हम अन्धेरे में हैं रौशनी दे,
खो ना दे खुद को ही दुश्मनी से,
हम सज़ा पाये अपने किये की,
मौत भी हो तो सह ले खुशी से,
कल जो गुज़रा है फिरसे ना गुज़रे,
आनेवाला वो कल ऐसा हो ना
हम चले नेक रास्ते पे हमसे,
भुलकर भी कोई भूल हो ना

इतनी शक्ति हमें दे ना दाता,
मनका विश्वास कमज़ोर हो ना

इतनी शक्ति हमें देना दाता प्रार्थना हिंदी में लिखी हुई

इतनी शक्ति हमे दे न दाता- prathana Itni Shakti Hamen Dena Data

Prayer in Hindi
Itni Shakti Hamen Dena Data

क्या आपको मालूल है – वेदो व पुराणो के अनुसार ईश्वर हर जगह उपस्थिति है, उन्हे देखने या महसूस करने के लिये मन का पवित्र होना आवश्यक है। हजारो वर्ष पहले से ही भारत जैसे आध्यात्मिक देश मे गुरुकूल चला करते थे। जहाँ अन्य ज्ञानो के साथ-साथ ईश्वर की वास्तविकता से परिचय कराया जाता था। आप को याद रखना होगा की-आस्था के लिये परिमाण की जरुरत नही होती।

credit: Spotify

दया कर दान विद्या का – Daya Kar Dan Vidya ka prathna hindi mein

विद्यार्थियों में परिपक्वता और उच्चतम योग्यता की प्राप्ति के लिए विद्यालय मे प्रार्थना करना जरुरी होता है। प्रार्थना करने से विद्यार्थियों को नैतिक मूल्यों, सामरिक भावनाओं और समानता के महत्व को समझने में मदद मिलती है। जिससे उनके अंदर सहयोग, टीमवर्क और दूसरों के प्रति समर्पण जैसे महत्वपूर्ण गुणों का विकास सम्भव हो पाता है।

Daya kar daan bhakti ka hame parmatma dena prathna hindi mein

प्रार्थना विद्यालय के लिये । School Prayer in Hindi

तुम्ही वो माता-पिता तुम्ही हो – tumhi ho mata pita tumhi ho lyrics

तुम्ही वो माता-पिता तुम्ही हो, तुम्ही हो बंधू सखा तुम्ही हो, प्रार्थना के लेखक नरेश शर्मा जी है, यह प्रार्थना ज्यादातर सरकारी विद्यालयो मे अधिक कराया जाता है।

तुम्ही हो माता पिता तुम्ही हो प्रार्थना – tumhi vo mata pita tumhi ho prayer in hindi

प्रार्थना विद्यालय के लिये । School Prayer in Hindi

ईश्वर की प्रार्थना से ही, मन स्थिर होता है, जिसके कारण हम पढाई मे ज्यादा ध्यान लगा पाते है, जैसा की हमे मालूम है कि शिक्षा सम्पूर्ण जीवन का मूल आधार है। आज हम इस लेख मे हम भारत के ज्यादातर विद्यालयो मे होने वाले प्रार्थना को पढा जैसे- 1. इतनी शक्ति हमे दे न दाता 2. वह शक्ति हमे दो दयानिधे 3. तुम्ही हो माता-पिता तुम्ही हो, 4. दयाकर दान विद्या का

आज हमने इस लेख मे हमने विद्यालय मे होने वाले प्रर्थनाओ (School Prayer in Hindi | prarthana in hindi | hindi prarthana) को पढा, ये सभी प्रर्थनाये विद्यालयो मे गाई जाती है, इसने से आप का पसंदीदा प्रर्थना कौन सा है, हमे अवश्य बताये- साथ ही हमारे साथ जुडे- क्लिक करे

1 thought on “प्रार्थना विद्यालय के लिये । School Prayer in Hindi”

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top