राष्ट्रीय प्रतिज्ञा, गीत और गान। Anthem, Song & Pledge of India in Hindi

भारत की राष्ट्रीय [प्रतिज्ञा, गान, व गीत] -Pledge of India in Hindi

भारत की राष्ट्रीय प्रतिज्ञा के लेखक Pydimarri Venkata Subba Rao जी है, ये प्रतिज्ञा ज्यादातर सामाजिक लोगों व विद्यार्थी के द्वारा ली जाती है। हालाँकि राष्ट्रीय प्रतिज्ञा संविधान का हिस्सा नहीं है, ज्यादातर राष्ट्रीय प्रतिज्ञा (Indian pledge in hindi‌‌) को स्कूलों, कालेजों, व राष्ट्रीय कार्यक्रमों में विद्यार्थी द्वारा ली जाती है।  

Pledge meaning in Hindi – प्रतिज्ञा / प्रण / वादा / वचन

भारत की राष्ट्रीय प्रतिज्ञा – Indian Pledge in Hindi

Pledge of India in Hindi
Indian pledge in Hindi

भारत के अन्य नाम – हिंदुस्तान, आर्यावर्त, भारत,

राष्ट्रीय प्रतिज्ञा हिंदी में (Pledge in Hindi)
भावार्थ:- हम सब भारतवासी भाई- बहन है, हमे अपना देश प्राणो से भी प्यार है, और हमारे देश मे मनाये जाने वाले त्योहार, संस्कृति, भाषा, विविधता पर हमे गर्व है। हम यह प्रतिज्ञा लेते है की हमेशा सच्चा नागरीक बनने का प्रयत्न करेंगे। और अपने माता-पिता, अध्यापक, और अपनो से बडो का आदर सम्मान और शिष्टता से व्यवहार करेंगे। हम यह वचन देते है की हम अपने भारतवासियो के प्रति वफादार रहेंगे, लोगो की भलाई करेंगे। pledge of india in hindi

देश के राष्ट्रीय प्रतिज्ञा का सम्मान करना, एक सच्चे देश भक्त की निशानी है।

Amazing Facts in Hindi

Credit: “Silent Writer” YouTube Channel

भारत का राष्ट्रगान
National Anthem of India in Hindi

राष्ट्रगान के रचयिता रबिंद्रनाथ टैगोर जी है, हमारे देश का राष्ट्र गान (जन-गण-मन) 1911 ई० में रबिंद्रनाथ टैगोर जी के द्वारा बंगाली भाषा में लिखा गया था, 26 जनवरी 1950 को राष्ट्रगान के हिंदी संस्करण को भारत का राष्ट्रगान घोषित कर दिया गया।

राष्ट्रीय प्रतिज्ञा, गीत और गान। Anthem, Song & Pledge of India in Hindi
National Anthem
  1. राष्ट्रगान के रचयिता रबिंद्रनाथ टैगोर जी है।
  2. राष्ट्रगान को गाने मे 52 सेकेंड का समय लगता है।
  3. राष्ट्रगान को सर्वप्रथम बंगाली भाषा मे लिखा गया था।
  4. राष्ट्रगान को गाते समय सावधान मुद्रा मे खडा रहना चाहिये।
  5. 24 जनवरी1950 को सविधान ने (जन-गण-मन) को राष्ट्रगान के रुप मे स्वीकार किया।

रबिंद्र नाथ टैगोर: रबिंद्र नाथ टैगोर जी का जन्म 07 मई 1861 ई० मे हुआ था। रबिंद्र नाथ टैगोर जी बचपन से ही पढाई मे तेज तर्राक थे, इनके पत्नी का नाम मृणालिनी देवी था, रबिंद्र नाथ टैगोर जी, लेखक, नाटकार, चित्रकार, संगीतकार, और कवि के रुप मे जाने जाते थे। इनकी मृत्यु 07 अगस्त 1941 ई० मे हुआ था।

राष्ट्रीय गीत – National Song in hindi

वंदे मातरम् भारत का राष्ट्रीय गीत है, इसके लेखक बंकिमचंद्र चटर्जी जी है। सर्वप्रथम राष्ट्रीय गीत संस्कृति व बांग्ला के मेल से लिखा गया था। इस गीत को सर्वप्रथम 1896 ई० में गाया गया था। राष्ट्रीय गीत ( वंदे मातरम्) को गाने में कूल 65 सेकेंड का समय लगता है।

नारी शक्ति पर निबंध

राष्ट्रीय प्रतिज्ञा, गीत और गान। Anthem, Song & Pledge of India in Hindi
National Song

बंकिम चंद्र चटर्जी को बंकिम चंद्र चटोपाध्याय के नाम से भी जाना जाता है, जिनका जन्म 18 जून 1838 मे हुआ था। बंकिम चंद्र चटर्जी जी बचपन से ही संस्कृति विषय को पढना पसंद करते थे।

दहेज प्रथा पर निबंध

Indian Pledge in English

Pledge of India in English
Indian Pledge in English

Telegram Channel:- Join Now

हमारा देश सबसे प्यारा है, मै अपने देश को आगे ले जाने का हर सम्भव प्रयास करता हू, इस लेख के माध्यम से हमने आप को भारत देश की राष्ट्रीय गीत, व राष्ट्रीय गान और प्रतिज्ञा (Pledge in Hindi) के विषय मे बताया है, अगर कही त्रुटि हो तो हमे क्षमा करे, और अपना सुझाव कमेंट मे जरुर बताये, ताकि लोगो तक जानकारी पहुच सके, pledge of india in hindi

1 thought on “राष्ट्रीय प्रतिज्ञा, गीत और गान। Anthem, Song & Pledge of India in Hindi”

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top