मोटिवेशनल स्पीच (सफलता की कुंजी)। Motivational Speech Hindi

प्रेरणादायक भाषण (विद्यार्थियों के लिये) – Motivational Speech Hindi for Students

जीवन मे प्रेरणा का होना आवश्यक हैं, समाज मे कई ऐसे लोग मिल जायेंगे जो आप को निरास ( Demotivate) करने का कार्य करेंगे, लेकिन आप को समाज की बातें न सुनकर खुद की बाते सुननी हैं तभी आप अपने मंजील तक पहुच सकते हैं भारत के महान कवि ‘हरिवंश राय बच्चन’ जी की कही बात याद रखना ‘पंखो से नही, हौसलो से उडान होती है’

हौसला बुलंद करने के लिये प्रेरणास्त्रोत का होना अनिवार्य हैं, पाठकों आज हम लेख मे मोटिवेशनल स्पीच अर्थात सफलता तक पहुचाने वाले प्रेरित भाषण (Motivational Speech Hindi) पढेंगे, जिसे आप अपने विद्यालय या किसी सार्वजनिक मंच पर बोल सकते हैं।

Motivational Speech Hindi

मोटिवेशनल स्पीच हिंदी में- Motivational Speech in Hindi

Motivational Speech Hindi (भाषण का विषय ) सफलता Success

भाषण की शुरुआत: प्रिय मित्रों मै (आपका नाम व पता) निवासी हू, मै सर को धन्यवाद कहना चाहता हू, जिन्होनें मुझे यहाँ बोलने का मौका दिया। आज मै इस सभा मे विद्यार्थी जीवन के लिये सबसे जरुरी पहलू जिसे सफलता कहते हैं उसके महत्व के बारे मे बात करेंगे- क्योकी मेरा मानना है की सफलता के बिना जीवन व्यर्थ है। बिना इसके जीवन नर्क के समान हो जाता है।

सफलता पर भाषण । Speech on Success in Hindi

Motivational Speech in Hindi for Success । Hindi Motivational Speech
सफलता पर भाषण: सफलता ही जीवन है, इस बात को आप जितना जल्द स्वीकार कर लेंगे, आप उतना ही जल्द सफल बन जायेंगे, क्योकिं सफलता के बिना वो सारी चीजे व्यर्थ है, जिसको आज आप महत्व दे रहें, चाहे वो आप का मित्र हो, प्रेम हो, या किसी अन्य प्रकार के रिस्ते नास्ते हो, या फिर आप का मोबाईल फोन हो, बिना सफलता के ये सारी वस्तुयें सिर्फ कुछ दिनों का मेहमान बनके रह जायेंगी।

अगर आप भविष्य मे इन सभी वस्तुयों का आनंद लेना चाहते हैं अर्थात सम्पूर्ण जीवन व्यतीत करना चाहते हैं तो, विद्यार्थी जीवन मे इन्हे त्यागना ही उचित होगा। विद्यार्थी जीवन, जीवन का सबसे महत्वपूर्ण समय होता है, इस अवस्था मे जो विद्यार्थी खुद सफल बनने मे हर सम्भव प्रयत्न करता है, वही सफल होता है और वही अंत: पूर्ण जीवन का आनंद ले पाता है।

सफलता के मार्ग पर चलना कठिन नही, बस कुछ नियमो का पालन करें, जिसके परिवर्तन से आप स्वंय को आनंदित महसूस करने लगेंगे, सबसे पहले आप को धैर्य बनाये रखना है और खुद पर विश्वास करके चलते जाना है। एक दिन सफलता आप का कदम चुमेंगी। Read- सफलता प्राप्त करने मे सहायक 5 पुस्तकें

भाषण का अंत: मै अपनी वाणी को यही विराम देता हू और सफलता पर एक आखीरी शब्द कहना चाहता हू की, सफलता के बिना, जीवन का कोई अर्थ नही, कोई मोल नही, कोई व्योहार नही, और अंत: ऐसी जिंदगी का कोई महत्व नही। इसलिये ब्रम्हचर्य का पालन करते हुये, सफलता मे लग जाइये- जय हिंद-जय भारत Motivational Speech Hindi

पर्यावरण पर भाषण- Speech on Environment in Hindi

हमें ये समझना होगा की पर्यावरण ही जीवन का मूल आधार है, अर्थात पर्यावरण के बिना जीवन की कल्पना करना व्यर्थ है। पर्यावरण मे उपलब्ध सभी वस्तुयें मानव जीवन के साथ-साथ पृथ्वी पर रहने वाले सभी जीवों के लिये उपयोगी हैं और जितना हक उनपर हमारा है उतना ही हक अन्य जीवों का भी है।

मै आप के साथ एक रोचक जानकारी शेयर करना चाहता हू, एक स्टीडी मे पाया गया की पृथ्वी पर उपस्थिति सभी जूवों मे से मानव जीवन सबसे अधिक बुध्दिमान व अधिक विकसित जीव हैं। लेकिन क्या हम सच मे बुध्दिमान हैं, जवाब होगा नही। क्योकी आप अंदाजा लगाइये हम जिस घर अर्थात पर्यावरण मे रह रहें क्या हम उसके लिये कुछ कर रहें..उत्तर नही होगा, बल्की पर्यावरण को बचानें से ज्यादा उसका पतन कर रहें/ बर्बाद कर रहें, क्या यही अधिक बुध्दिमता और अधिक विकसित की पहचान हैं।

हमें स्वंय मे सुधार लाना होगा, अपने पर्यावरण के प्रति सचेत होना होगा, पर्यावरण को दूषित होने से बचाना होगा। तभी स्वस्थ्य व सम्पूर्ण जीवन सम्भव हो पायेगा, अन्यथा आने वाली पीढी जीवन का महत्व खो देगी।

हम सब का ये नारा है, पर्यावरण हमें बचाना है।

Quotes

और अंत मे मै यही कहना चाहता हू, की जैसे आप हर वस्तुयों का ख्याल रखते है वैसे ही अपने पर्यावरण का भी ख्याल रखें, पर्यावरण को प्रदूषित ना करें- जय हिंद-जय भारत, अधिक जाने ( पर्यावरण पर भाषण ) धन्यवाद

विद्यार्थियों के लिये प्रेरणादायक भाषण – Motivational Speech for Student in Hindi

हम साइट पर शिक्षा से जुडे निबंध व भाषण लिखे जाते है, आप अपने अनुसार नीचे दिये गये निम्नलिखित भाषणों का चुनाव कर सकते है।

आतंकवाद पर भाषण
बाल मजदूर पर भाषण
बेटी बचाओ, बेटी पढाओ पर भाषण
भ्रष्टाचार पर भाषण
जल संरक्षण पर भाषण
दहेज प्रथा पर भाषण
अनुशासन का महत्व
ग्लोबल वार्मिंग
कोरोना वायरस का प्रभाव
हिंदी भाषा पर
Motivational Speech for Student in Hindi

सुस्वागतम् पर भाषण – Welcome Speech in Hindi

Welcome Speechविद्यालय के लियें 1: सेवा मे श्रीमान प्रधानाचार्य गुरुजनों, वृन्द भाइयों एवं बहनों, मै (आप का नाम) कक्षा 6 का क्षात्र हू। आज मै आप सभी के समक्ष एक (कविता, कहानी, चुटुकुला, शायरी) सुनाने जा रहा हू, अगर कोई त्रुटि हो तो क्षमा करें।

विद्यालय के लिये-2: माननीय प्रधानाचार्य, गुरुजनों, आये हुयें अतिथिगण, आप सभी को मेरा प्रणाम, मै आप सभी का अपने विद्यालय (विद्यालय का नाम) मे स्वागत करता हू। मुझे खुशी है की आप सब अपना कीमती समय देकर यहाँ उपस्थिति हुयें है। आज हम इस मंच के माध्यम से आप सभी के बीच कुछ बात रखना चाहता हू। Motivational Speech Hindi

सार्वजनिक स्थानों के लिये: प्रिय भाइयों एवं बहनों आप सभी को मेरा प्रणाम, मुझे बहुत खुशी है की आप अपना कीमती समय देकर यहाँ आये, आज हम पर्यावरण मे हो रहें बदलवों मे सुधार के लिये आप से योगदान मागने आया हू, मै चाहता हू आप सब पर्यावरण को बचाने मे हमारा योगदान दें। hindi motivational speech

motivation speech in hindi |

भाषण देने के लिये टोपिक – Hindi Speech Topics

अगर आप अपने विद्यालय या सार्वजनिक स्थान पर भाषण बोलने के लिये Hindi Speech Topics खोज रहे हैं तो, आज इस लेख मे हम 20 ऐसे हिंदी भाषण के टोपिक (Hindi Speech Topics) का संग्रह लाये हैं जिनमे से आप अपने सुविधानुसार विषय का चुनाव कर सकते हैं।

हिंदी भाषा पर भाषणविश्वगुरु भारत देश पर भाषण
नारी शिक्षा पर भाषणशिक्षा मे सुधार पर भाषण
अनुशासन का महत्वपर्यावरण पर भाषण
स्वतंत्रता सेनानी पर भाषणप्रदूषण पर भाषण
अपने देश पर भाषणसमय का महत्व पर भाषण
जल संरक्षण पर भाषणवृक्षा रोपण पर भाषण
स्वच्छता अभियान पर भाषणमानवता पर भाषण
शिक्षा पर भाषणसंस्कार व व्योहार पर भाषण
रोड के नियमों पर भाषणस्वास्थ्य पर भाषण
समय की बचत पर भाषणयोग पर भाषाण
Hindi Speech Topics

इस लेख मे हमने मोटिवेशनल भाषण (Motivational Speech Hindi) पर कुछ भाषण पढे, साथ भाषण की शुरुआत व अंत करने वाले वाक्यों को जाना, यह लेख आप के लिये कितना शिक्षाप्रद रहा, कमेंट मे अपना सुझाव अवश्य- साथ ही हमारे साथ जुडे- Join Us

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top