जल संरक्षण पर निबंध । jal sanrakshan nibandh in Hindi । water conservation in hindi

जल संरक्षण पर लेख -jal sanrakshan nibandh in Hindi

जल संरक्षण का अर्थ है “जल का बचाव”,किसी भी जीव को जीवित रखने के लिये जल एक मुख्य संसाधन है, जल के बिना जीवन की कल्पना करना व्यर्थ है। इस लेख मे हम जल संरक्षण पर निबंध पढेंगे, और जानेंगे की जल का बचाव कैसे करे, जल को दुषित होने से कैसे रोके व जल को दुषित करने वाले मुख्य कारक इत्यादि

 jal sanrakshan nibandh in Hindi
jal sanrakshan nibandh in Hindi

जल का पर्यायवाची- पानी, नीर, तोय, पय, अमृति, उदक इत्यादि
Read- जल संरक्षण पर नारे पढे

जल संरक्षण पर निबंध – Jal Sanrakshan par Nibandh

जल संरक्षण का तात्पर्य जल के बचाव से है, पूरे पृथ्वी मे 71% पानी है और बाकी बचे जगहो मे जंगल, पहाडिया, पठार, और मनुष्य के रहने का स्थान है। जल संरक्षण का मतलब पानी के अनावश्यक प्रयोग को रोकना व जल को दुषित होने से बचाना है। जल को संरक्षण करने का सबसे आसान व सरल तरीका है की जल को पुन: प्रयोग ( Recycle) करना और वर्षा के जल को एक जगह एकत्रित करना- जैसे- तालाब, डैम, छोटे गढ्ढे, इत्यादि

जल संरक्षण का महत्व

किसी भी जीव को जीवित रहने के लिये जल एक मुख्य संसाधन है, एव जल का स्वस्च्छ होना भी जरुरी है, अर्थात- जल ही जीवन है।

Read- ग्लोबल वार्मिंग पर निबंध

जल मात्र मनुष्यो, जानवरो, या अन्य जीवो के लिये उपयोगी नही है, बल्की जल एक ऐसा संसाधन जिसके कारण पृथ्वी पर जीवन सम्भव हो पाया है, अगर आप सामाजिक एप्प या न्यूज से जुडे होंगे तो आप पायेंगे की, आधुनिक मनुष्य दुसरे ग्रह पर सेटेलाईट की मदद से जल की खोज कर रहे है, ताकी जीवन सम्भव हो सके। अब आप अनुमान लगा सकते है की जीवन को चलाने हेतु जल का क्या महत्व है। जल है तो कल है,

जल समाप्त हो जाये तो

  • कोई भी जीव जल के बिना जीवित नही रह पायेगा।
  • मनुष्य फसल उत्पादन नही कर पायेगा। जिसके कारण वह भूखा, प्यासा रह जायेगा।
  • सभी पेड पौधे सूख जायेंगे। और वातावरण मे पूरी तरह बदल जायेगा।
  • मनुष्यो के साथ- साथ अन्य जीव जैसे- पक्षी, जानवर, इत्यादि की मृत्यु हो जायेगी।
  • जल के बिना, मानव सभ्यता व पानी से जीवन व्यापन करने वाले जीव खत्म हो जायेंगे।

जल संरक्षण के उपाय (jal sanrakshan ke upay)

जल संरक्षण का मुख्य उपाय ये है की जल को अनावश्यक उपयोग नही करना चाहिये, जल का बचाव कैसे करे, यह एक चिंता का विषय बन चुका है, कई देशो की सरकारो ने जल संरक्षण (जल के बचाव) के समाधान हेतु कडी मेहनत कर रहे है। जल के बचाव हेतु हमे अपने दिनचर्या मे बदलाव करना होगा, जैसे- पानी के नल को खुला न छोडे, बिना उपयोग के पानी ना बहाये, इत्यादि

वर्षा जल संरक्षण

जल संरक्षण पर निबंध । jal sanrakshan nibandh in Hindi । water conservation in hindi
जल संरक्षण का चित्र

बारिश के पानी को संरक्षण करने का सबसे अच्छा तरीका है, की पानी को किसी तालाब या नदी मे इकठ्ठा करले, और अपने उपयोग अनुशार पानी का इस्तेमाल करे, जैसे- खेतो की सिचाई हेतु, या अन्य किसी काम हेतु

जल संरक्षण पर वाक्य

  • नल खुला ना छोडे
  • अनावश्यक जल ना बहाये
  • नहाते वक्त, या अन्य जल कामो मे, आवश्यकता अनुसार ही जल का उपयोग करे।
  • जल मे पालीथिन या अन्य प्लास्टिक के समान ना डाले।
  • जल को दुषित ना करे।
  • जल के महत्व को लोगो को अवश्य बताये।

जल संरक्षण के लाभ

जल संरक्षण के अनेको लाभ है, जैसे जल संरक्षण के कारण भविष्य मे जल की कमी नही होगी साथ ही जल साफ, शुध्द व पवित्र रहेगा।

निष्कर्स:- जल या वातावरण को साफ रखना मानव धर्म है, हमे स्वय अपने पर्यावरण का ध्यान रखना होगा, ताकि भविष्य मे हमे साफ व शुध्द हवा, जल, भोजन, अन्य संसाधन प्राप्त हो सके , इस लेख मे हमने जल के बचाव पर निबंध पढा, यह लेख आप को कैसा लगा, कमेंट मे अपना सुझाव अवश्य दे । जुडे

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top