हिंदी पहेलीया उत्तर के साथ- hindi paheliyan
हिंदी पहेलिया एक खेल की तरह होता है, जिसमे कोई लडका या लडकी एक दुसरे से उलझन भरे प्रश्न पूछते है, पहेली मे ऐसे प्रश्न पूछे जाते है की, उत्तर देने वाला लडका सोचता रह जाये। ज्यादातर ये खेल भारत के गावो मे रात के समय खेला जाता है, रात को जब पूरे परिवार के लोग साथ रहते है तो पहेली, किस्से कहाँनी, अंतापक्षणी इत्यादि खेल खेलते है। पहेली को गाव की भाषा मे बुझौलिया किस्सा या बुझो तो जाने भी कहते है।
हिंदी पहेली और उत्तर- paheli in hindi
आइये हम सब एक दुसरे से पहली पूछते है, इस लेख मे हम पहेली व उसके उत्तर भी देखेंगे।
कान मरोडो पानी दुंगा
हैंडपम्प
मै कोई पैसा नही लुंगा
बुझो बाबू एक पहेली
पेंसिल
जब भी काटो नई नवेली
कद मे छोटे, कर्म मे हीन
मच्छर
बीन बजाने मे, है शौकीन
एक गुफा के दो रखवाले
मूछ
दोनो लम्बे, दोनो काले
पढे- जल संरक्षण पर निबंध
हरी हरी मुर्गी के
मटर
हरे-हरे अंडे
तीन पैरो की तीतली
समोसा
नहा धो के निकली
paheliyan in hindi with Answer
बेशक न हो हाथ मे हाथ
परछाई
पर रहता है वो आप के साथ
Read– बारहखडी सीखे
दिन मे सोये, रात मे रोये
मोमबत्ती
जितना रोये, उतना खोये
काटते है, पीसते भी है
तास
बाटते भी है, लेकिन खाते नही
बीसो का सीर काट दिया
नाखून
ना मरे ना कत्ल किया
पहेली -paheli with answer in hindi
खेत मे उपजे, सब कोई खाय
फूट
घर मे उपजे तो, घर खा जाय
वह क्या है, जो खुद नही देख सकती लेकिन
लाठी
दुसरो को रास्ता दिखाती है।
पढे- समुद्र मंथन मे 14 रत्नो की उत्पति
वह क्या है, जिसे हम छू नही सकते लेकिन
सपना
देख सकते है।
वह क्या है, जो पानी पीते ही मर जाता है।
प्यास
वह क्या है, जो गर्म होने पर जम जाता है।
अण्डा
काटते हैं पीसते हैं, बाँटते हैं पर खाते नहीं ?
तास का पत्ता
हिंदी पहेली उत्तर सहित – hindi paheliyan with answer
कवर है काटो का, अंदर छुपाया है अंडा
लीची
सभी बडे चाव से खाते, क्या मुल्ला क्या पंडा
गोल-गोल चेहरा, पेट से रिश्ता गहरा
रोटी
देखने मे हरी पर
मेहंदी
अंदर खून से भरी
सिर जैसे हो कोई मटका
नारीयल
मटके को घर ला कर पटका
कुछ को खाया कुछ को फेका
मटके का पानी भी गटका
बच्चों की हिंदी पहेलिया
वह कौन सी चीज है जिसे हम छू नहीं सकते लेकिन देख सकते हैं ?
स्वप्न (Dream)
जीभ नहीं है फिर भी बोलू, बिना पाँव सारा जग डोलू, राजा, रंक सभी को भाती, जब भी आती खुशियाँ लाती ?
रुपया (पैसा)
पढ़ने में लिखने में आता मै काम, पेन नहीं कागज नहीं बूझो मेरा नाम ?
चश्मा
ऊँट जैसी बैठक, हिरण जैसी चाल, बोलो वह कौन है पहलवान ?
मेढक
न देखू न बोलू, फिर भी भेद खोलू
पत्र
इस लेख मे हमने hindi paheliyan (हिंदी पहेलीया) उत्तर के साथ पढी, यह लेख आप को कैसा लगा, कमेंट मे अपना सुझाव अवश्य दे। हमारे साथ जुडे- क्लिक करे