कम्प्यूटर पर निबंध । Essay on Computer in Hindi

कम्प्यूटर पर निबंध कक्षा 3 से 10 तक के बच्चो का
Essay on Computer in Hindi Class 3,4,5,6,7,8,9,10

Essay on Computer in Hindi
Essay on Computer in Hindi

Essay on Computer 250 words

कम्प्यूटर को हिंदी में संगणक कहते है। ये एक प्रकार की मशीन है जो की अपने अंदर जानकारी स्टोर करती है, और जरुरत पढने पर एकत्रित जानकारी हमे प्रदान करती है कम्प्यूटर के जनक चाल्स बेबेज है, इन्होने ने ही सबसे पहले कम्प्यूटर की खोज की थी, इस युग को आधुनिक युग कहाँ जाता है क्योंकि सारे काम कम्प्यूटर द्वारा किये जाते है आज के समय में कोई ऐसा क्षेत्र नहीं जहाँ कम्प्यूटर का प्रयोग ना होता है,

कम्प्यूटर का प्रयोग हर जगह हो रहा जैस-
uses of computer essay

  • स्कूल
  • हास्पिटल
  • कालेज
  • लैब
  • मार्केट
  • शोपिंग माल

कम्प्यूटर का प्रयोग काम को आसान व सरल बना देता है, जिस काम को मनुष्य 2 से 4 दिन में पूरा करता है कम्प्यूटर उस काम को कुछ ही मिनटों में पूरा कर सकता है, कम्प्यूटर के वजह से ही आज नये आधुनिक समानो का आविष्कार सम्भव हो पाया है,

 कम्प्यूटर ने शिक्षा के क्षेत्र ने भी काफी बदलाव लाया है, पहले के लोग शिक्षा के किताबें व पेन, पेंसिल का प्रयोग करते है, लेकिन धीरे-धीरे समय बदल रहा, अब बच्चे कम्प्यूटर से पढाई कर रहे, किताबें ढोने की जरूरत नहीं पढती, अब वह अपने मन चाहे किताबें नेट के उपयोग से पूरा कर लेते है,

ये कहना गलत नहीं होगा की आने वाले समय में बच्चे किताब, पेन, पेंसिल,व कलम को नहीं देख पायेंगे, उनका सारा काम कम्प्यूटर के द्वारा होने लगेगा

कम्प्यूटर पर निबंध 500 शब्दो में
Essay on Computer in Hindi 500 Word

कम्प्यूटर एक यांत्रिक मशीन है जिसे हिंदी में संगणक कहाँ जाता है, संगणक का तात्पर्य है गणना करने से, कम्प्यूटर कई यंत्रों का मेल होता है, जैसे सीपीयू, माउस, कीबोर्ड, मोनिटर इत्यादि, इन सभी यंत्रों को मिलाकर कम्प्यूटर का निर्माण होता है, सामान्यतः: कम्प्यूटर का प्रयोग किसी भी जानकारी को इकट्ठा करने के लिये किया जाता है,

कम्प्यूटर एक मनुष्य के दिमाग़ की तरह होता है, जैसे हम अपने दीमाग में कोई भी जानकारी इकठठा कर लेते है और काम पढने पर उसका उपयोग कर लेते है वैसे ही कम्प्यूटर अपने मेमोरी में हमारे द्वारा दी गई जानकारी को इकट्ठा कर लेता है और समय पढने पर हम उसका उपयोग कर सकते है,

कम्प्यूटर का दिमाग़, मानव दिमाग़ से बहुत तेज होता है जिस काम को कोई मनुष्य मिलकर 10 दिन में पूरा करेंगे वो काम कम्प्यूटर सिर्फ कुछ समय में पूरा कर सकता है,

इस आधुनिक युग को कम्प्यूटरों का युग कहाँ जाता है क्योंकि अब हर क्षेत्र में कम्प्यूटर का उपयोग किया जाता है, जैसे, स्कूल, कालेज, हास्पिटल, शोपिंगमाल, रेलवे टिकट, सिनेमा इत्यादि  

शिक्षा के क्षेत्र में कम्प्यूटर का प्रयोग

कम्प्यूटर सिर्फ शिक्षा के क्षेत्र ही नहीं बल्की हर क्षेत्र में विराज मान है, लेकिन कम्प्यूटर ने शिक्षा के क्षेत्र में अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया है, जहाँ पहले बच्चों को ढेरो किताबें व कुछ चुनिंदा किताबें ही पढ़ना पडता था। अब बच्चे अपने मनपसंद के किताबो को पढ सकते है बिना किताबो का बोझ उठाये |

अब ज्यादा तर किताबे उनके कम्प्यूटर या मोबाइल पर उपलब्ध है, जिसे वो आसानी से कही पर ही बैथ कर पढ सकते है । अब ये कहना गलत नहीं होगा की कम्प्यूटर ने शिक्षा के क्षेत्र में अपना बहुत योगदान दिया है ।

हास्पिटल में कम्प्यूटर का प्रयोग

कम्प्यूटर ने स्वास्थ्य के क्षेत्र में भी बदलाव लाया है, पहले कई बीमारियों का इलाज सम्भव नहीं था, लेकिन कम्प्यूटर के माध्यम से ज्यादातर बीमारियों का इलाज सम्भव हो गया है, अब कम्प्यूटर के माध्यम से ऐसे, नई आधुनिक यंत्रों का आविष्कार हो चुका है की उनके माध्यम से बीमारी का पता लगाकर, सरलता से उनका इलाज किया जा सकता है,

चिकित्सा प्रणाली कम्प्यूटर के माध्यम से ही इतना आगे बढ पाया है, जहाँ सभी बीमारियों का इलाज सम्भव हो गया है।

अन्य माध्यमों में कम्प्यूटर का प्रयोग

ज्यादातर कम्प्यूटर का उपयोग हर क्षेत्र में होने लगा है, चाहे वो रेल से टिकट लेने की बात हो या शोपिंगमोल से कपडे लेने की बात हो, कम्प्यूटर का प्रयोग आप को हर जगह मील जायेगा, ये कहना गलत नहीं होगा की आने वाले समय कम्प्यूटर का समय होगा, जहाँ पर सारे काम कम्प्यूटर के द्वारा किये जायेंगे,

कम्प्यूटर के नुकसान

लेकिन हमे ये ध्यान देना होगा की कम्प्यूटर का ज्यादा प्रयोग मानव समाज को कई प्रकार की हानियाँ दे सकता है, कई प्रकार की बीमारियाँ उत्पन्न कर सकता है, हमें ज्यादा से ज्यादा आधुनिक समान का प्रयोग कम करना चाहिये।

कम्प्यूटर पर निबंध 1000 शब्दों में
Essay on Computer in hindi 600,700,1000 Words

कम्प्यूटर के जनक चाल्स बेबेज को कहाँ जाता है ,Computer एक यांत्रिक मशीन है, जिसका कार्य सूचनाओं को एकत्रित करना है, कम्प्यूटर का हिंदी नाम संगणक है जिसका तात्पर्य गणना करने से है, कम्प्यूटर मानव जाति की सबसे बडी खोज है, कम्प्यूटर के माध्यम से आज वो सारे काम किये जा सकते है जो पहले कल्पना मात्र थी, इसने हर क्षेत्र में अपनी भूमिका निभाई है, ये कहना गलता नहीं की आने वाले समय टेक्नोलॉजी विज्ञान का है,

कम्प्यूटर ने हर क्षेत्र में अपनी अहम भूमिका निभाई जैसे-

  1. शिक्षा के क्षेत्र में
  2. स्वास्थ्य के क्षेत्र में
  3. सुरक्षा क्षेत्र में
  4. सामाजिक क्षेत्र में

शिक्षा के क्षेत्र में कम्प्यूटर का योगदान

शिक्षा के क्षेत्र में भी कम्प्यूटर का बड़ा योगदान रहा, जहाँ आज से कई वर्ष पहले शिक्षा सिर्फ पुस्तकों से ली जाती थी आज वही कम्प्यूटर के माध्यम से हम मन पसंद किताबें, चुनिंदा लेखक, और नई और पुरानी हर प्रकार की किताबें पढ सकते है,

नामकरण- लडकियो के नाम

शिक्षा के क्षेत्र में कम्प्यूटर के योगदान से शिक्षा चौमुखी विकाश सम्भव हो सका। अब कम्प्यूटर शिक्षा प्रणाली इस प्रकार बढ चुकी है की कम्प्यूटर विषय का अध्ययन करना अनिवार्य हो गया है।

स्वास्थ्य के क्षेत्र में कम्प्यूटर का योगदान

कम्प्यूटर का योगदान स्वास्थ्य विभाग में भी है कम्प्यूटर के माध्यम से आज हम बीमारियों का पता आसानी से लगा लगाकर उपचार कर पाते है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top