Skip to content

सोहर: कृष्ण जन्म सोहर [कृष्ण जन्माष्टमी पर सोहर]

श्री कृष्ण जन्म सोहर

भारत के गावों मे जब भी किसी बच्चे या बच्ची का जन्म होता है तो, घर परिवार, रिश्तेदार व पडोसी मिलकर खुशी के गीत गाते है। जिसे सोहर कहा जाता है। सोहर केवल महिलाओ द्वारा गाये जाने वाला गीत है। जिसे गाने के लिये अधिक से अधिक महिलाओ की आवश्यकता होती है।

इस लेख मे हम भगवान कृष्ण जी के जन्म पर सोहर को पढेंगे। सोहर पढने के बाद अपनी प्रतिक्रिया अवश्य दे।

कृष्ण जन्म सोहर गीत

कृष्ण जन्म सोहर
कृष्ण जन्म पर सोहर गाती महिलाये

कृष्ण जन्म सोहर

श्री कृष्ण लिए अवतार सखी, मामा के महलों में।
मामा के महलों में सासू नहीं है।
देवता कौन मनाएं सखी, मामा के महलों में।
श्री कृष्ण लिए अवतार सखी।
मामा के महलों में।
मामा के महलों में जेठी नहीं है
लड्डू कौन बनाए सखी मामा के महलों में
श्री कृष्ण लिए अवतार सखी मामा के महलों में।
मामा के महलों में छोटी नहीं है।
चुपरी कौन बनाए सखी, मामा के महलों में
श्री कृष्ण लिए अवतार सखी, मामा के महलों में।
मामा के महलों में ननदी नहीं है 2।
कजला कौन लगाए सखी, मामा के महलों में।
श्री कृष्ण लिए अवतार सखी, मामा के महलों में 2

सोहर 2 : मेरे अगने मे

तर्ज – मेरे अगने मे तुम्हारा क्या काम है।

मेरे अंगने में खुशी का दिन आ गया 2।
जिसकी सासू अच्छी उसका बड़ा नाम है 2।
देवता को मनवा लो,पियरी का क्या काम है।
मेरे अंगने में तुम्हारा क्या काम है 2।
जिसकी जेठी अच्छी उसका बड़ा नाम है 2।
लड्डू को बनवा लो 2।
झुमके का क्या काम है।
मेरे अंगने में तुम्हारा क्या काम है।
जिसकी छोटी अच्छी उसका बड़ा नाम है 2।
चुपरी तुम बनवा लो,हरवा का क्या काम है।
मेरे अंगने में तुम्हारा क्या काम है।
जिसकी ननदी अच्छी उसका बड़ा नाम है 2।
कजला को लगवा लो, कंगना का क्या काम है
मेरे अंगने में तुम्हारा क्या काम है 2।

इन्हे भी पढे-

सोहर 3: मत रो लाल हजारी

मत रो लाल हजारी, तुझे गोदी कौन ले2।
दादा तुम्हारे गये है 2।
दादी है नखडे वाली तुझे गोदी कौन ले,
मत रो लाल हजारी तुझे गोदी कौन ले।
चाचा तुम्हारे स्कूल गए हैं।
चाची है नखडे वाली तुझे गोदी कौन ले 2।
मत रो लाल हजारी तुझे गोदी कौन ले 2।
पापा तुम्हारे आफिस गये हैं ।
मम्मी है दरदो की मारी, तुझे गोदी कौन ले।
मत रो लाल हजारी तुझे गोदी कौन ले 2।

Video Credit: “Tarang Music” YouTube Channel