रामधारी सिंह दिनकर की 3 प्रसिध्द कविताये | Ramdhari Singh Dinkar Best Poem in Hindi - अनंत जीवन.in

रामधारी सिंह दिनकर की 3 प्रसिध्द कविताये | Ramdhari Singh Dinkar Best Poem in Hindi

रामधारी दिनकर जी की प्रसिध्द कविता- Ramdhari Singh Dinkar Best Poem in Hindi

रामधारी सिंह दिनकर जी का जन्म 23 सितम्बर 1908 ई० मे बिहार के बेगुसराय जिले मे हुआ था, इन्होने हिंदी साहित्य के क्षेत्र मे अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया, और लेखक, कवि व निबंधकार के रुप मे अपना अस्तित्व बनाया, इस लेख मे हम रामधारी दिनकर जी की प्रसिध्द कविताओ को पढेंगे। आपको दिनकर जी की कविता कैसी लगती है, कमेंट मे अवश्य बताये।

Ramdhari Singh Dinkar Best Poem in Hindi

रामधारी दिनकर जी की प्रसिध्द कविता

वैसे तो रामधारी दिनकर जी की सभी कवितायें प्रसिध्द है, लेकिन “कृष्ण की चेतावनी” कविता फिल्म अभिनेता आशुतोष राणा जी द्वारा सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसे लाखों की संख्या मे लोगो द्वारा सुना गया है। जिसके कारण इस कविता की लोकप्रियता और अधिक हो गई है।

कृष्ण की चेतावनी: Ramdhari Singh Dinkar ki Kavita

वर्षों तक वन में घूम-घूम,
बाधा-विघ्नों को चूम-चूम,
सह धूप-घाम, पानी-पत्थर,
पांडव आये कुछ और निखर।
सौभाग्य न सब दिन सोता है,
देखें, आगे क्या होता है।

मैत्री की राह बताने को,
सबको सुमार्ग पर लाने को,
दुर्योधन को समझाने को,
भीषण विध्वंस बचाने को,
भगवान हस्तिनापुर आये,
पांडव का संदेशा लाये।

दो न्याय अगर तो आधा दो,
पर, इसमें भी यदि बाधा हो,
तो दे दो केवल पाँच ग्राम,
रक्खो अपनी धरती तमाम।
हम वहीं खुशी से खायेंगे,
परिजन पर असि न उठायेंगे!

दुर्योधन वह भी दे ना सका,
आशीष समाज की ले न सका,
उलटे, हरि को बाँधने चला,
जो था असाध्य, साधने चला।
जब नाश मनुज पर छाता है,
पहले विवेक मर जाता है।

हरि ने भीषण हुंकार किया,
अपना स्वरूप-विस्तार किया,
डगमग-डगमग दिग्गज डोले,
भगवान कुपित होकर बोले-
जंजीर बढ़ा कर साध मुझे,
हाँ, हाँ दुर्योधन! बाँध मुझे।

यह देख, गगन मुझमें लय है,
यह देख, पवन मुझमें लय है,
मुझमें विलीन झंकार सकल,
मुझमें लय है संसार सकल।
अमरत्व फूलता है मुझमें,
संहार झूलता है मुझमें।

उदयाचल मेरा दीप्त भाल,
भूमंडल वक्षस्थल विशाल,
भुज परिधि-बन्ध को घेरे हैं,
मैनाक-मेरु पग मेरे हैं।
छिपते जो ग्रह नक्षत्र निकर,
सब हैं मेरे मुख के अन्दर।

दृग हों तो दृश्य अकाण्ड देख,
मुझमें सारा ब्रह्माण्ड देख,
चर-अचर जीव, जग, क्षर-अक्षर,
नश्वर मनुष्य सुरजाति अमर।
शत कोटि सूर्य, शत कोटि चन्द्र,
शत कोटि सरित, सर, सिन्धु मन्द्र।

शत कोटि विष्णु, ब्रह्मा, महेश,
शत कोटि विष्णु, जलपति, धनेश,
शत कोटि रुद्र, शत कोटि काल,
शत कोटि दण्ड धर लोकपाल।
जंजीर बढ़ाकर साध इन्हें,
हाँ-हाँ दुर्योधन! बाँध इन्हें।

भूलोक, अतल, पाताल देख,
गत और अनागत काल देख,
यह देख जगत का आदि-सृजन,
यह देख, महाभारत का रण,
मृतकों से पटी हुई भू है,
पहचान, इसमें कहाँ तू है।

अम्बर में कुन्तल-जाल देख,
पद के नीचे पाताल देख,
मुट्ठी में तीनों काल देख,
मेरा स्वरूप विकराल देख।
सब जन्म मुझी से पाते हैं,
फिर लौट मुझी में आते हैं।

जिह्वा से कढ़ती ज्वाल सघन,
साँसों में पाता जन्म पवन,
पड़ जाती मेरी दृष्टि जिधर,
हँसने लगती है सृष्टि उधर!
मैं जभी मूँदता हूँ लोचन,
छा जाता चारों ओर मरण।

बाँधने मुझे तू आया है,
जंजीर बड़ी क्या लाया है?
यदि मुझे बाँधना चाहे मन,
पहले तो बाँध अनन्त गगन।
सूने को साध न सकता है,
वह मुझे बाँध कब सकता है?

हित-वचन नहीं तूने माना,
मैत्री का मूल्य न पहचाना,
तो ले, मैं भी अब जाता हूँ,
अन्तिम संकल्प सुनाता हूँ।
याचना नहीं, अब रण होगा,
जीवन-जय या कि मरण होगा।

टकरायेंगे नक्षत्र-निकर,
बरसेगी भू पर वह्नि प्रखर,
फन शेषनाग का डोलेगा,
विकराल काल मुंह खोलेगा।
दुर्योधन! रण ऐसा होगा।
फिर कभी नहीं जैसा होगा।

भाई पर भाई टूटेंगे,
विष-बाण बूँद-से छूटेंगे,
वायस-श्रृगाल सुख लूटेंगे,
सौभाग्य मनुज के फूटेंगे।
आखिर तू भूशायी होगा,
हिंसा का पर, दायी होगा।’

थी सभा सन्न, सब लोग डरे,
चुप थे या थे बेहोश पड़े।
केवल दो नर ना अघाते थे,
धृतराष्ट्र-विदुर सुख पाते थे।
कर जोड़ खड़े प्रमुदित,
निर्भय, दोनों पुकारते थे ‘जय-जय’!

कवि :- रामधारी सिंह दिनकर

इन्हे भी पढे-

(1) चल नही पाता, तकदीर लेकर कविता
(2) सच्चे प्यार पर कविता
(3) मां पर शायरी

Ramdhari Singh Dinkar Best Poem in Hindi: रामधारी सिंह दिनकर जी कि अधिकांश कविताये देश प्रेम, प्रकृति प्रेम व भारतीय समाज से ताल्लुक रखती है इनकी कविताओ मे देश प्रेम का अद्भुद वर्णन मिलता है आगे के लेख मे आप रामधारी सिंह दिनकर की वीर रस की कविताएं देख पायेंगे,

कलम, आज उनकी जय बोल: Dinkar ji ki kavita

जला अस्थियाँ बारी-बारी
चिटकाई जिनमें चिंगारी,
जो चढ़ गये पुण्यवेदी पर
लिए बिना गर्दन का मोल
कलम, आज उनकी जय बोल।

जो अगणित लघु दीप हमारे
तूफानों में एक किनारे,
जल-जलाकर बुझ गए किसी दिन
माँगा नहीं स्नेह मुँह खोल
कलम, आज उनकी जय बोल।

पीकर जिनकी लाल शिखाएँ
उगल रही सौ लपट दिशाएं,
जिनके सिंहनाद से सहमी
धरती रही अभी तक डोल
कलम, आज उनकी जय बोल।

रामधारी सिंह दिनकर की वीर रस की कविताएं

कृष्ण की चेतावनी चित्र: Ramdhari Singh Dinkar ki Kavita Img.

रामधारी सिंह दिनकर जी की यह कविता (Ramdhari Singh Dinkar Best Poem) सबसे लोकप्रिय कविताओ मे से एक है. चित्र पर क्लिक करके आप इस कविता को डाउनलोड कर सकते है।

रामधारी सिंह दिनकर की 3 प्रसिध्द कविताये | Ramdhari Singh Dinkar Best Poem in Hindi
Ramdhari Singh Dinkar Best Poem in Hindi

 विपत्ति जब आती है, कायर को ही दहलाती है: Ramdhari Singh Dinkar Poems Hindi

सच है, विपत्ति जब आती है, कायर को ही दहलाती है,
शूरमा नहीं विचलित होते, क्षण एक नहीं धीरज खोते,
विघ्नों को गले लगाते हैं, काँटों में राह बनाते हैं।
मुख से न कभी उफ कहते हैं, संकट का चरण न गहते हैं,
जो आ पड़ता सब सहते हैं, उद्योग-निरत नित रहते हैं,
शूलों का मूल नसाने को, बढ़ खुद विपत्ति पर छाने को।
है कौन विघ्न ऐसा जग में, टिक सके वीर नर के मग में ?
खम ठोंक ठेलता है जब नर, पर्वत के जाते पाँव उखड़।
मानव जब जोर लगाता है, पत्थर पानी बन जाता है।
गुण बड़े एक से एक प्रखर, हैं छिपे मानवों के भीतर,
मेंहदी में जैसे लाली हो, वर्तिका-बीच उजियाली हो।
बत्ती जो नहीं जलाता है, रोशनी नहीं वह पाता है।
पीसा जाता जब इक्षु-दण्ड, झरती रस की धारा अखण्ड,
मेंहदी जब सहती है प्रहार, बनती ललनाओं का सिंगार।
जब फूल पिरोये जाते हैं, हम उनको गले लगाते हैं।
वसुधा का नेता कौन हुआ? भूखण्ड-विजेता कौन हुआ ?
अतुलित यश क्रेता कौन हुआ? नव-धर्म प्रणेता कौन हुआ ?
जिसने न कभी आराम किया, विघ्नों में रहकर नाम किया।
जब विघ्न सामने आते हैं, सोते से हमें जगाते हैं,
मन को मरोड़ते हैं पल-पल, तन को झँझोरते हैं पल-पल।
सत्पथ की ओर लगाकर ही, जाते हैं हमें जगाकर ही।
वाटिका और वन एक नहीं, आराम और रण एक नहीं।
वर्षा, अंधड़, आतप अखंड, पौरुष के हैं साधन प्रचण्ड।
वन में प्रसून तो खिलते हैं, बागों में शाल न मिलते हैं।
कंकरियाँ जिनकी सेज सुघर, छाया देता केवल अम्बर,
विपदाएँ दूध पिलाती हैं, लोरी आँधियाँ सुनाती हैं।
जो लाक्षा-गृह में जलते हैं, वे ही शूरमा निकलते हैं।
बढ़कर विपत्तियों पर छा जा, मेरे किशोर! मेरे ताजा!
जीवन का रस छन जाने दे, तन को पत्थर बन जाने दे।
तू स्वयं तेज भयकारी है, क्या कर सकती चिनगारी है?

दिनकर जी का प्रमुख काव्य संग्रह – dinkar Ji ke Kavy

  • बारदोली-विजय संदेश (1928)
  • रेणुका (1935)
  • हुंकार (1938)
  • द्वंद्वगीत (1940)
  • कुरूक्षेत्र (1946)
  • धूप-छाँह (1947)
  • सामधेनी (1947)
  • रश्मिरथी (1952)
  • सूरज का ब्याह (1955)
  • नये सुभाषित (1957)
  • उर्वशी (1961)
  • आत्मा की आँखें (1964)
  • दिनकर के गीत (1973)
  • रश्मिलोक (1974)

इस लेख मे हमने रामधारी दिनकर जी की प्रसिध्द कवितायों (Ramdhari Singh Dinkar Best Poem in Hindi) को पढा, इनमे से आपका पसंदीदा कविता कौन सा है, अपने विचार अवश्य दे- join US

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *