Skip to content

सतत् विकास क्या है? क्यों है जरुरी। Sustainable Development in Hindi

  • by

सतत् विकास की सम्पूर्ण जानकारी (Sustainable Development in Hindi)

sustainable development meaning in hindi: को हिंदी मे ‘सतत् विकास, संधारणीय विकास या टिकाऊ विकास’ कहते हैं, जिसका अर्थ प्रकृति से प्राप्त वस्तुयों को कुछ इस प्रकार इस्तेमाल मे लाना है|

जिससे आने वाली पीढी को समझौता ना करना पडे। इसके लिये हमें प्राकृतिक संसाधनो को जरुरत अनुसार उपयोग मे लाना होगा, उनकी रक्षा करनी होगी, इत्यादि।

Sustainable Development in Hindi
sustainable development Image

इस लेख मे हम संधारणीय विकास (Sustainable Development in Hindi) के बारे मे जानेंगे तथा ससटेनबल डेवलपमेंट को कैसें बचाया जा सकता हैं पर विस्तार से चर्चा करेंगे।

सतत् विकास की परिभाषा – Definition of Sustainable Development in Hindi

परिभाषा – आने वाली पीढी के आवश्यकताओं से समझौता किये बिना, वर्तमान पीढी के आवश्यकताओंं को पूरा करने हेतु विकास ही संधारणीय विकास, टिकाऊ विकास या ‘सतत् विकास है।

सतत् विकास क्या हैं ? विस्तार से समझे – sustainable development meaning in Hindi

Sustainable Development एक ऐसा Development हैं जिसमे हम प्रकृति मे मौजूद संसाधनो को अपने जरुरत के अनुसार कुछ इस प्रकार इस्तेमाल करते है, ताकि जो संसाधन हम अभी इस्तेमाल कर रहें हैं वो संसाधन आने वालें पीढी को इस्तेमाल करने के लिये बचा रहेंं।

हमें अपने जरुरत के हिसाब से संसाधनो को उपयोग मे लाना चाहिये। किसी महान व्यक्ति ने कहाँ हैं की इस पृथ्वी पर सभी के आवश्यकता पूर्ती के लिये सब कुछ पर्याप्त मात्रा मे हैं लेकिन लालच के लिये किसी के लिये कुछ नही। इसका अर्थ है की हमें अपनी आवश्यक्ताओंं की आपूर्ती करनी चाहिये, लालच नही। संसाधनो को पर्याप्त मात्रा मे उपयोग करना, तथा आने वाली पीढी के लिये बचत करना ही सतत्त विकास है।

इन्हे भी पढे-
(1) चिपको आंदोलन क्या है?
(2) जलियांवाला बाग हत्याकांड
(3) राष्ट्रिय मानवाधिकार आयोग

संसाधनो का सही उपयोग सतत् विकास के अंतरगर्त आता हैं। बढती आबादी को ध्यान में रखते हुयें संसाधनो को कुछ इस प्रकार प्रयोग मे लाया जाय की, वो वर्तमान व आने वाली पीढी दोनों के आवश्यक्ताओं को पूर्ण कर सके। और आने वाली पीढी भी प्राकृतिक संसाधन जैसे- जल, कोयला, गैस, इत्यादि वस्तुयों का लाभ ले सके।

सतत विकास का महत्व – Importance of Sustainable Development in Hindi

सतत विकास पूरे मानव जाति के लिये महत्व हैं क्योकि प्राकृतिक संसाधन सिर्फ हमारा ही नही, परंतु आने वाले पीढीयोंं का भी है, इसलिये हमारा दायित्व बनता हैं की हम प्राकृतिक संसाधनो को संजोये रखें, ताकि आने वाली पीढी भी अपनी आवश्यकतओं को पूरा कर सकें और सम्पूर्ण जीवन का आनंद ले सके।

सतत्त विकास का उद्देश्य विश्व के प्राकृतिक संसाधनो की रक्षा करना हैं क्योकि बढती जनसंख्या व मानवों के अशिक्षा के कारण संसाधनो का अधिक उपयोग के साथ-साथ दुरपयोग भी किया जा रहा। जिसके परिणाम स्वरुप भविष्य मे उपयोग के लिये संसाधन खत्म हो जायेंगे, और आने वाली पीढी को गंभीर समस्याओं को झेलना पड सकता है।

सतत विकास का लक्ष्य – Sustainable Development Goals in Hindi

सतत् विकास क्या है? क्यों है जरुरी। Sustainable Development in Hindi
Sustainable Development in Hindi

सतत विकास का एकमात्र लक्ष्य ये हैं की वर्तमान और आने वाली पीढी लिये प्राकृतिक संसाधनो को सुरक्षिति रखना ।

  • स्वाच्छ जल व पर्यावरण
  • प्रदूषण मुक्त
  • अच्छा स्वास्थ्य
  • सांफ वायु
  • तेल
  • कोयला
  • अन्य प्रकृति से प्राप्त वस्तुयें

सतत विकास अर्थ – sustainable development meaning in Hindi

सतत् विकास का अर्थ एक ऐसे विकास से है जो आने वाले पिढियों को मद्दे नजर रख कर किया जाता है। आसान भाषा मे समझे तो, प्रकृति से प्राप्त वस्तुयों को कुछ इस प्रकार उपयोग किया जाये की, आने वाली पीढी भी उनका उपयोग कर सके, जिनमे से जल रक्षा, पर्यावरण रक्षा, मृदा रक्षा, आदि मुख्य है।

आधुनिकता ने प्राकृतिक संसाधनो को बुरी तरह घायल किया है, जिसके परिणाम वर्तमान व आने वाली पीढीयों को झेलना पड सकता है, इसलिये सरकारे भी अब सतत् विकास को अधिक महत्व दे रही, ताकी आने वाली पीढी भी प्राकृतिक संसाधनो से सुखद जीवन व्यापन कर सके।

सतत विकास की विशेषताओं – Importance of Sustainable Development

सतत विकास एक ऐसी प्रक्रिया है, जिसमें सामाजिक, आर्थिक व मुख्यरुप से पर्यावरणीय संसाधनों के उपयोग को इस तरह से प्रयोग करने पर जोर दिया जाता है जिससे वो पूर्ण रूप से नष्ट न हो। ताकी भविष्य के लोगो के लिये संसाधन पुन: उपयोग किया जा सके।

  1. मानव विकास
  2. पर्यावरण सुरक्षा
  3. प्राकृतिक संसाधनो की सुरक्षा
  4. गुणात्मक सुधार (आदि)

^ विज्ञान के चमत्कार
^ विज्ञान के रोचक तथ्य

सतत विकास का आधार क्या है

सतत विकास के मुख्य व जरुरी विकास को ही सतत विकास का आधार कहाँ जा सकता है। इस विकास मे सामाजिक, आर्थिक, पर्यावरणीय विकास मुख्य है।

  • पर्यावरणीय दृष्टिकोण
  • सामाजिक दृष्टिकोण
  • आर्थिक दृष्टिकोण

इस लेख मे हमने सतत विकास (Sustainable Development ) के विषय मे जाना, जल्द ही हम इससे जुडे अन्य अन्य जानकारी साझा करेंगे।(Sustainable Development in Hindi) हमसें जुडे और हर लेख की जानकारी पहले पाये- Join Us |