Shadi Card Shayari: शादियों का सीजन आ गया है। अब कुछ के घर शादिया होंगी तो कुछ के घर शादी के कार्ड आयेंगे। दिलचस्प बात यह है की अधिकतर लोग शादी का दिनांक देखने से पहले कार्ड मे लिखे शायरी को देखते है। अगर आप के घर भी बुआ, चाचा, दीदी, आदि की शादी है तो, आप भी यहाँ से शायरी लेकर कार्ड पर लिखवा सकते है।
आजकल सभी शादियों के कार्ड मे शायरी लिखे होते है। जो की बहुत ही सुंदर व आकर्षक होते है। हम भी इस लेख मे शादी के कार्ड पर लिखे जाने वाले शायरी (Shadi Card Shayari) को पढेंगे। अगर आप के पास भी शादी के कार्ड मे लिखे जाने वाले शायरीयो का संग्रह है तो, हमारे साथ जरुर सांझा करे।

शादी के कार्ड की शायरी – Shadi ke Card ki Shayari in Hindi
चुटकी भर सिंदूर नही, जन्मो-जन्मो का नाता है।
शादी कार्ड शायरी
फैसला हुआ आसमान से, साक्षी जिसका विधाता है॥
नन्हे- नन्हे पाव हमारे, कैसे आउ बुलाने को
Shadi Card Shayari
मेरे (चाचा, मौसी, बुआ) की शादी मे, भूल न जाना आने को

हल्दी है चंदन है, रिश्तो का बंधन है।
शादी कार्ड शायरी
मेरे (चाचा, बुआ, दीदी) की शादी मे आप का अभिनंदन है।
सजा रहे यह प्रेम बगीचा (दुल्हे का नाम) जैसे माली से
शादी कार्ड शायरी
सजी रहो तुम (दुल्हन का नाम) अमर सुहाग के लाली से॥
शुभ विवाह शायरी – Wedding Card Shayari in Hindi

खेलत गौरी गोद मे, देत शम्भू को मोद
शुभ विवाह शायरी
सो गणेश मंगल करे, चहु दिशि होई विनोद
आते है जिस भाव से भक्तो के घर भगवान
शुभ विवाह शायरी
उसी भाव से दर्शन दे हमे श्रीमान
इन्हे भी पढे-
पानी तो पानी है, गंगाजल कुछ और है।
Wedding Card Shayari
अतिथि तो बहुत आयेंगे, आपका आना कुछ और है।

तारो की कतार है फुलो की बहार है।
Wedding Card Shayari
मेरे चाचा की शादी मे, आपका इंतजार है।
ढोल ताशे हुए पुराने अब डीजे का ज़माना है
विवाह शायरी
मेरे चाचू की शादी में जलूल जलूल से आना है..!!
कोमल मन है, रिश्तों का धन है, थोड़े है नादान,
शादी कार्ड शायरी
मंगलमय हो बच्चों का जीवन, आकर दे वरदान..

शादी निमंत्रण शायरी – Wedding Invitation Shayari in Hindi
भेज रहे है स्नेह निमत्रण मान्यवर आपको बुलाने को
Invitation Shayari
हे मानस के राज हंस आप भूल न जाने आने को
फलक से चांद उतरेगा और तारे मुस्कुराएंगे.
शादी निमंत्रण
हमें खुशी तब होगी जब आप आएंगे
Also Read
प्यार में बंध रहे है, दो प्यारे के बंधन
विवाह शायरी
पूरे परिवार सहित आपका अभिनन्दन

शादी कार्ड नई शायरी 2022 – Marriage Card Shayari in Hindi
अर्पित है अति प्रेम सहित श्रीमान निमन्त्रण स्वीकारे
shadi card shayari
आनन्द भरे शुभ अवसर पर, परिवार सहित पधारे।
गंगा की आंचल मे सुर-सरिता की धार रहे,
shadi card shayari in hindi
सफल रहे यह जोड़ी जब तक यह संसार रहे.
हल्दी है चंदन है, रिश्तो का बंधन है।
मेरे (चाचा, बुआ, दीदी) की शादी मे आप का अभिनंदन है।
शादी कार्ड शायरी
Wow
Ye old ho gya h
जी, हम जल्द ही, नई शायरी अपडेट करेंगे, 🙂