शुभ विवाह: शादी कार्ड शायरी | Shadi Card Shayari in Hindi

Shadi Card Shayari: शादियों का सीजन आ गया है। अब कुछ के घर शादिया होंगी तो कुछ के घर शादी के कार्ड आयेंगे। दिलचस्प बात यह है की अधिकतर लोग शादी का दिनांक देखने से पहले कार्ड मे लिखे शायरी को देखते है।

अगर आप के घर भी बुआ, चाचा, दीदी, आदि की शादी है तो, आप भी यहाँ से शायरी लेकर कार्ड पर लिखवा सकते है।

Shadi Card Shayari

आजकल सभी शादियों के कार्ड मे शायरी लिखे होते है। जो की बहुत ही सुंदर व आकर्षक होते है। हम भी इस लेख मे शादी के कार्ड पर लिखे जाने वाले शायरी (Shadi Card Shayari) को पढेंगे। अगर आप के पास भी शादी के कार्ड मे लिखे जाने वाले शायरीयो का संग्रह है तो, हमारे साथ जरुर सांझा करे।

शादी के कार्ड की शायरी – Shadi ke Card ki Shayari in Hindi

चुटकी भर सिंदूर नही, जन्मो-जन्मो का नाता है।
फैसला हुआ आसमान से, साक्षी जिसका विधाता है॥

शादी कार्ड शायरी

नन्हे- नन्हे पाव हमारे, कैसे आउ बुलाने को
मेरे (चाचा, मौसी, बुआ) की शादी मे, भूल न जाना आने को

Shadi Card Shayari
Shadi Card Shayari

हल्दी है चंदन है, रिश्तो का बंधन है।
मेरे (चाचा, बुआ, दीदी) की शादी मे आप का अभिनंदन है।

शादी कार्ड शायरी

सजा रहे यह प्रेम बगीचा (दुल्हे का नाम) जैसे माली से
सजी रहो तुम (दुल्हन का नाम) अमर सुहाग के लाली से॥

शादी कार्ड शायरी

शुभ विवाह शायरी – Wedding Card Shayari in Hindi

शुभ विवाह: शादी कार्ड शायरी | Shadi Card Shayari in Hindi

खेलत गौरी गोद मे, देत शम्भू को मोद
सो गणेश मंगल करे, चहु दिशि होई विनोद

शुभ विवाह शायरी

आते है जिस भाव से भक्तो के घर भगवान
उसी भाव से दर्शन दे हमे श्रीमान

शुभ विवाह शायरी

इन्हे भी पढे-

पानी तो पानी है, गंगाजल कुछ और है।
अतिथि तो बहुत आयेंगे, आपका आना कुछ और है।

Wedding Card Shayari
Shadi Card Shayari
Shadi Card Shayari

तारो की कतार है फुलो की बहार है।
मेरे चाचा की शादी मे, आपका इंतजार है।

Wedding Card Shayari

ढोल ताशे हुए पुराने अब डीजे का ज़माना है
मेरे चाचू की शादी में जलूल जलूल से आना है..!!

विवाह शायरी
शुभ विवाह: शादी कार्ड शायरी | Shadi Card Shayari in Hindi

कोमल मन है, रिश्तों का धन है, थोड़े है नादान,
मंगलमय हो बच्चों का जीवन, आकर दे वरदान..

शादी कार्ड शायरी

शादी निमंत्रण शायरी – Wedding Invitation Shayari in Hindi

भेज रहे है स्नेह निमत्रण मान्यवर आपको बुलाने को
हे मानस के राज हंस आप भूल न जाने आने को

Invitation Shayari
शुभ विवाह: शादी कार्ड शायरी | Shadi Card Shayari in Hindi

फलक से चांद उतरेगा और तारे मुस्कुराएंगे.
हमें खुशी तब होगी जब आप आएंगे

शादी निमंत्रण

Also Read

प्यार में बंध रहे है, दो प्यारे के बंधन
पूरे परिवार सहित आपका अभिनन्दन

विवाह शायरी
Wedding Invitation Shayari in Hindi

शादी कार्ड नई शायरी 2023 – Marriage Card Shayari in Hindi

अर्पित है अति प्रेम सहित श्रीमान निमन्त्रण स्वीकारे
आनन्द भरे शुभ अवसर पर, परिवार सहित पधारे।

shadi card shayari

प्रभु की कृपा है संयोग स्वयं जुड़ गया है,
अपनों के स्वागत के लिए अवसर मिल गया है।

गंगा की आंचल मे सुर-सरिता की धार रहे,
सफल रहे यह जोड़ी जब तक यह संसार रहे.

shadi card shayari in hindi

शादी में लिखे जाने वाले शायरी- shadi card shayari in hindi

शादी में लिखे जाने वाले शायरी
शादी में लिखे जाने वाले शायरी

शादी के शुभ अवसर पर अपनों का साथ होता है,
आशीर्वाद देने के लिए बड़े बुजुर्गों का हाथ होता है.

शादी में लिखे जाने वाले शायरी

आते हैं जिस भाव से मिलने भक्तों को भगवान,
उसी भाव से शादी में आप भी दर्शन दे श्रीमान.

शादी में लिखे जाने वाले शायरी

गंगा की आंचल से सुर-सरिता की धार रहे,
सफल रहे यह जोड़ी जब तक यह संसार रहे.

प्यार में बंध रहे है, एक प्यारे रिश्ते का बंधन है,
पूरे परिवार सहित आपका हार्दिक अभिनन्दन है.

शादी में लिखे जाने वाले शायरी

मिलन है दो दिलों का, रस्म है ख़ुशी मनाने का,
हम सबको इन्तजार है बस आपके आने का.

शादी में लिखे जाने वाले शायरी Hindu
शादी में लिखे जाने वाले शायरी

शादी हमारे जीवन में खुशियों का पैगाम लाया है,
आप दिल के करीब है इसलिए आपको बुलाया है.।

शादी के कार्ड पर लिखने वाली शायरी hindu

शादी से पहले शादी का कार्ड बांटने का काम सबसे ज़रूरी होता है जिसके लिए उसके ऊपर शादी कार्ड पर शुभ सन्देश या आकर्षक शायरी, गाना, दोहा आदि लिख कर निमंत्रण को विशिष्ट बनाना बहुत ज़रूरी होता है। इसलिए हमारी कोशिश है कि हम आप सब तक शादी के कार्ड पर लिखने वाली शायरी संग्रह पहुचाये |

विघ्न हरण मंगल करण ,गौरी पुत्र गणेश !
प्रथम निमंत्रण आपको, ब्रह्मा विष्णु महेश

शादी के कार्ड पर लिखने वाली शायरी hindu

मंगलम भगवान विष्णु मंगलम गरुड़ध्वज !
मंगलम पुंडरीकाक्षाय मंगलाय तनो हरि !!

सर्व मंगल मांगल्ए शिवे सर्वार्थ साधिके !
शरन्ए त्रयंबिके गौरी नारायणी नमोस्तुते !!

मिलन है दो परिवारों का रस्म है खुशी मनाने !
हम सबको इंतजार है बस आपके आने का !!

शादी के कार्ड पर लिखने वाली शायरी hindu
शुभ विवाह: शादी कार्ड शायरी | Shadi Card Shayari in Hindi
शादी के कार्ड पर लिखने वाली शायरी hindu

सोलह सावन बीत गया बाबुल की अंगनाई में !
बाबुल का घर छूट गया एक दिन शहनाई में !

हल्दी है चंदन है रिश्तों काअटूट बंधन है ।
हमारे परिवार में आपका हार्दिक अभिनंदन है ।

शादी में हमारी खुशियों में चार चाँद लग जायेंगे
हमें बड़ी ख़ुशी होगी अगर आप शादी मेंआयेंगे.

कार्ड में छपने वाली शायरी

कार्ड में छपने वाली शायरी – Card par Chhapane vali sayari

मित्रों आप भी शादी के कार्ड के लिए बालमनोहर शायरी ढूंढ रहे है तो ,दोस्तों आप बिलकुल सही जगह आये है। अपने भी देखा होगा शादी के कार्ड पर शायरी लिखी, तो आज हम आपके लिए 50 शुभ विवाह शादी कार्ड शायरी लेकर आये है और यह शायरी आप अपने शादी कार्ड पर लिखवा सकते हैं। (कार्ड में छपने वाली शायरी – Card par Chhapane vali sayari )

दो दिल मिलेंगे, ख़ुशी मनाने का रश्म है,
आपका हमें इन्तजार रहेगा, शादी का जश्न है.

कार्ड में छपने वाली शायरी
कार्ड में छपने वाली शायरी

कोमल मन है, रिश्तों का धन है, थोड़े है नादान,
मंगलमय बच्चों का जीवन हो आकर दे वरदान.

तारों की महफ़िल होगी,
खुशियों का तराना होगा
हमारी शादी में आपको जरूर आना होगा।

कार्ड में छपने वाली शायरी

बारिश तो आती है,
सावन का आना कुछ और बात है
मेहमान तो बहुत आते हैं
आपका आना कुछ और बात है।

करिश्मा है उपरवाले का कि ये रिश्ता करीब होता है ।
शादी उसी से होती है जो जिसका नसीब होता है ।।

आज कल शादी के अवसर पर न्यू डिजाइन का, सबसे अलग, खूब सुन्दर कार्ड सभी छपवाना चाहते हैं । और उसमें बाल मनोहर शायरी लिखवा कर चार चांद लगा देते हैं। आज हमने इस लेख मे शादी के कार्ड पर लिखवाये जाने वाले शायरी पढे, यह लेख आपके लिये कितना उपयोगी रहा, कमेंट मे हमे जरुर बताये।

हमसे जुडे

4 thoughts on “शुभ विवाह: शादी कार्ड शायरी | Shadi Card Shayari in Hindi”

  1. हल्दी है चंदन है, रिश्तो का बंधन है।
    मेरे (चाचा, बुआ, दीदी) की शादी मे आप का अभिनंदन है।

    शादी कार्ड शायरी

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top