शिक्षक दिवस पर सरल भाषण 2022 | Teacher Day Speech Hindi

2022 Teacher Day Speech: शिक्षक दिवस विद्यार्थियों के द्वारा अपने आध्यापको के प्रति श्रध्दा व सच्चे निष्ठा को व्यक्त करने का दिन है। यह दिवस भारत के पूर्व राष्ट्रपति डॉ राधाकृष्णन जी के जन्मदिन के दिन मनाया जाता है इसी दिन यानी की 5 सितम्बर 1888 को डा राधाकृष्णन जी का जन्म हुआ था। शिक्षक दिवस मनाने का मुख्य उद्देश्य अपने अध्यापक, गुरु, आचार्यन एव शिक्षा देने वालो के प्रति स्नेह प्रकट करना है ।

आप सभी को शिक्षक दिवस की हार्दिक शुभकामनाये, हम इस लेख मे शिक्षक दिवस पर भाषण ( Teacher Day Speech Hindi) पढेंगे, साथ ही शिक्षक दिवस की मुख्य विशेषतायों को भी जानेंगे ।

Teacher Day Speech

शिक्षक दिवस पर भाषण 2022 – Teacher Day Speech Hindi 2022

भाषण की शुरुआत विद्यालय के लिये – माननीय प्रबन्धक महोदय प्रिंसपल महोदय एव बैठे हुए सभी अध्यापक गण व प्रिय बच्चों आज हम यहाँ शिक्षक दिवस (Teacher Day) मनाने के लिए उपस्थित हुए हैं। सर्वप्रथम आपको शिक्षक दिवस की हार्दिक शुभकामनाये। आज के इस महान अवसर पर सर ने मुझे दो शब्द बोलने का मौका दिया, इसके लिए मैं आभार व्यक्त करतीं हूं।

जैसा कि हम सभी जानते हैं कि शिक्षक ही वह व्यक्ति हैं जो विद्यार्थी को भविष्य में सफलता प्राप्त करने में सहायक होता है। उन्हें एक सफल इंसान बनाता है। इस लिए उनका सम्मान बहुत ही आवश्यक है। हमारी भारतीय संस्कृति मे प्राचीन काल से शिक्षको को भगवान के रुप मे देखा जा रहा है। कबीर दास जी ने अपने एक दोहा मे भगवान व गुरु की किस प्रकार की तुलना की है । सुनिये !

गुरु गोविन्द दोऊ खड़े,काके लागूं पाय।
बलिहारी गुरु आपने, गोविंद दियो बताए।

शिक्षक दिवस कोट्स

इस प्रचलित दोहे में कबीर दास जी कहते हैं कि जब आपके सामने गुरु और भगवान दोनो खड़े हो तो सर्वप्रथम किसको प्रणाम करना चाहिये। कबीर दास जी कहते दुसरे पक्ति मे कहते है की गुरु ही आपको भगवान तक पहुंचने का मार्ग बताता है अर्थात गुरु को पहले प्रणाम करना चाहिए। और वही सर्वश्रेष्ठ भी है।

गुरु को ईश्वर से भी ऊपर का दर्जा दिया गया है। इसलिये हमारे वेदो-पुराणो मे गुरु ब्रह्मा गुरु विष्णु। गुरु देवो महेश्वर। गुरु साक्षात् परमब्रह्म। तस्मै श्री गुरुवे नमः। का मंत्र अंकित है।

इन्ही शब्दो के साथ ,मै अपनी वाणी को विराम देता हू और अंत मे आपसे कहना चाहता हू की जिससे आप शिक्षा प्राप्त करते है उनकी कभी भी अवहेलना ना करे, सदा उनके आज्ञा का पालन करे । आप सभी को शिक्षक दिवस की पुन: ढेरो बधाइया।

Teacher Day Articles for You

  1. गुरु पर निबंध
  2. शिक्षक पर 10 वाक्य
  3. शिक्षक दिवस क्यू मनाया जाता है ?

शिक्षक दिवस का छोटा भाषण – Short Speech on Teacher Day in Hindi

happy teachers day speech: हम हर वर्ष पांच सितंबर को शिक्षक दिवस के रुप मे मनाते है इस दिन डा सर्वपल्ली राधाकृष्णन का जन्म हुआ था। डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन का शिक्षा के प्रति विशेष लगाव था। उनका कहना था कि बिना शिक्षा के व्यक्ति अपने मंजिल तक नहीं पहुंच सकता, और ना ही वह कुछ कर ही सकता है। अर्थात शिक्षा प्राप्त करना ही जीवन का मूल कर्तव्य होना चाहिये ।

डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन का जन्म 5 सितंबर 1888ई मे चेन्नई मे हुआ। इन्होने सर्व शिक्षा अभियान सब पढ़ें सब बढ़े की शुरुआत की थी। डॉ साहब ने अपने जीवन के महत्वपूर्ण समयो मे सबसे अधिक शिक्षा के क्षेत्र में योगदान दिया। जिसका योगदान हम जीवन भर नही भूल सकते ।

डा सर्वपल्ली राधाकृष्ण के अनुसार एक अच्छा शिक्षक अपने विद्यार्थी के दिमाग में सवालों को ठुसता नहीं है। बल्कि भविष्य के चुनौतियों के लिए तैयार करता है। और वह अपने शिक्षा के माध्यम से विद्यार्थी को उच्च जीवन जीना सीखाता है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top