Swachh Pledge: हर भारतीय को लेनी चाहिये स्वच्छता अभियान की प्रतिज्ञा तभी होगा देश स्वच्छ

Swachh Pledge: भारत के वर्तमान प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने 2 अक्टूबर 2014 को महात्मा गांधी जयंती के दिन स्वच्छ भारत अभियान की शुरुआत की थी। जिसका मुख्य उद्देश्य गांव, कस्बों व शहर को स्वच्छ बनाना है। इस अभियान के अंतरगर्त जुड कर लाखो लोगो ने स्वच्छ भारत अभियान को अपनाया और अपने गांव, स्कूल, शहर, कालेज आदि को साफ रखा व लोगो को प्रेरणा दी।

इस स्वच्छ प्रतिज्ञा (Swachh Pledge) मे हम संकल्प लेते है की हम अपने गांव, शहर, कस्बे को साफ – सुथरा रखेंगे और दुसरो को साफ रखने की प्रेरणा देंगे। हम यह भी प्रतिज्ञा लेते है की स्वच्छा से प्रति सप्ताह 2 घण्टे स्वच्छता अभियान (Swachhata Abhiyan) मे भाग लेंगे।

सभी भारतवासियों को अनंत जीवन टीम की तरफ से अनुरोध है की स्वच्छ प्रतिज्ञा (Swachh Pledge) संकल्प ले। और अन्य लोगो को भी इसकी प्रतिज्ञा दिलाये। ताकी हमारा देश स्वच्छ व सुंदर बन सके। आइये हम सब मिलकर स्वच्छ्ता अभियान की प्रतिज्ञा ले, और दृढ संकल्प करे देश को स्वच्छ बनाने मे।

स्वच्छ प्रतिज्ञा – Swachh Pledge

महात्मा गांधी जी ने एक ऐसे भारतवर्ष का सपना देखा था जो न केवल स्वतंत्र हो बल्कि स्वच्छ और विकसित भी हो। महात्मा गांधी ने भारत माता को स्वतंत्रता दिलाई। अब हमारा कर्तव्य है कि देश को साफ-सुथरा रखकर भारत माता की सेवा करें।

मैं यह प्रतिज्ञा लेता हूं कि मैं स्वच्छता के प्रति प्रतिबद्ध रहूंगा और इसके लिए समय दूंगा। मैं हर वर्ष 100 घंटे, यानी की हर सप्ताह दो घंटे, स्वेच्छा से स्वच्छता के लिए काम करने के लिए समर्पित रहुंगा। मैं न कूड़ा करूंगा और न दूसरों को कूड़ा दूंगा।

मैं स्वयं से, परिवार से, मोहल्ले से, अपने गांव से और अपने कार्यस्थल से स्वच्छ रखुंगा। मेरा मानना ​​है कि दुनिया के जो देश साफ-सुथरे दिखते हैं, वे इसलिए हैं क्योंकि उनके नागरिक न तो कूड़ा-कचरा करते हैं और न ही होने देते हैं।

इस दृढ़ संकल्प के साथ मैं स्वच्छ भारत मिशन के संदेश को गांवों और कस्बों में प्रचारित करूंगा। मैं आज जो शपथ ले रहा हूं, उसे लेने के लिए मैं 100 अन्य लोगों को प्रोत्साहित करूंगा। मैं उन्हें स्वच्छता के लिए अपने हर सप्ताह के 2 घंटे समर्पित करने का प्रयास करूंगा।

मुझे विश्वास है कि स्वच्छता की दिशा में मैं जो भी कदम उठाऊंगा वह मेरे देश को स्वच्छ बनाने में मदद करेगा।

Swachh Pledge
संदर्भ – swachhbharat.mygov.in

इन्हे भी पढे-

2 thoughts on “Swachh Pledge: हर भारतीय को लेनी चाहिये स्वच्छता अभियान की प्रतिज्ञा तभी होगा देश स्वच्छ”

    1. धन्यवाद 🙂 हमे ऐसे ही भारतीयो की तलास है।, आप का तहे दिल से शुक्रिया 🙂 🙂

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top