sad love quotes: प्रेम जीवन का आभूषण होता है. परंतु कल्पना कीजिये की अगर यह आभूषण आपसे छीन लिया जाय तो, आपका जीवन कैसा होगा। जाहिर सी बात है आपका जीवन दुखद एवं तनावपूर्ण होगा। जिसके कारण आप वास्तविक जीवन से कोशो दूर हो जायेंगे।
जीवन की यात्रा में, प्यार एक रंगीन और आनंददायक अनुभव होता है। लेकिन कभी-कभी, यह प्यार दुःख और विरह का भी मुख्य कारण बन जाता है। आज हम इस ब्लॉग में आपके साथ दुःखीभरे प्यार पर शायरी (sad love quotes in Hindi) का संग्रह लाये है। जो आपके दिल के तारों को छूने का प्रयास करेगी।
सैड प्रेम कोट्स हिंदी मे – sad love quotes in Hindi
सजा तो मुझे मिलनी ही थी मोहब्बत में,
मैंने भी तो कई दिल तोड़े थे तुझे पाने के लिए
चले जाएंगे तुझे तेरे हाल पर छोड़कर,
कदर क्या होती है ये तुझे वक्त सिखा देगा
उसने यह सोचकर अलविदा कह दिया,
sad love quotes
गरीब लोग हैं, मुहब्बत के सिवा क्या देँगे
कोशिश बहुत की, राज़-ए-मुहब्बत बयाँ न हो,
मुमकिन कहाँ था, आग लगे और धुआँ न हो
आराम से कट रही थी तो अच्छी थी,
जिंदगी तू कहाँ इन आँखों की, बातों में आ गयी
तु हजार बार भी रूठे तो मना लुगाँ तुझे,
मगर देख, मुहब्बत में शामिल कोई दुसरा न हो
अगर है दम तो चल डुबा दे मुझको,
sad love quotes
समंदर नाकाम रहा, अब तेरी आँखो की बारी
गुलजार साहब की दिल छू जाने वाली शायरी – Gulzar Sayari Hindi
प्रेम पर सैड शायरी – love sad shayari
एक ही बात इन लकीरों में अच्छी हैं,
धोखा देती हैं, मगर रहती हाथ में ही हैं
ये इश्क भी क्या चीज़ है ग़ालिब,
एक वो है जो धोखा दिए जाते हैं,
और एक हम है, जो मौका दिए जाते हैं
वो मेरी होंगी तो, लोट आएँगी एक दिन मेरे पास,
हम जिसे प्यार करते है, उसे कैद नहीं करते!
अपनाना भी सीखो.. ठुकराना भी सीखो.. और
sad love quotes
जहां पर इज्जत नहीं वहां से उठ कर जाना भी सीखों..
अब किस उम्मीद पे, तुम दर से लगे बैठे हो
चलो उठो, अब इस शहर से वो शख़्स गुज़रता भी नही
हज़ार चाहने वालों में से,
एक समझने वाला बेहतर है
जिंदगी उस दौर से गुज़र रही है
दिल दुखता है लेकिन चेहरा हँसता है
बंधी थी दिल में कुछ उम्मीद सी खैर तुमने जो किया अच्छा किया
sad love quotes hindi
प्यार पर दुखभरा शायरी हिंदी मे – love sad shayari in Hindi
तेरे शिवा किसी को प्यार से देखा नही हमने
हमे इश्क का शौक है आवारगी का नही
अब जिया जाता नहीं आख़िर करूँ क्या
माँगने से मौत मिलती है कभी क्या
- चाहत के आगे हार गए हम, दुखी प्यार का अहसास याद रह गया।
- रिश्ते में दर्द और अलविदाओं की आहट है और हम तब भी अकेले है।
- आँखों में आँसू और दिल में दर्द छा गया, दिल हमारा भी टूट गया।
- तेरी यादों का साया, मेरे दिल को दुखाता है। टूटे दिल का अहसास, अब तक सताता है।
- ज़िंदगी के रास्ते अजनबी बन गए, तेरे प्यार की कहानी अधूरे रह गये।
- उम्मीदों के टुकड़े और ख्वाबों के बगीचे, तेरी यादे इन्हे झकझोर लेते हैं।
- जब दिल टूटता है, तो दर्द के रास्ते नये मिलते हैं। लेकिन तेरे दर्द से हम बिखर जाते हैं।
- ख्वाबों की दुनिया में हम अकेले हैं, तेरे प्यार की कहानी में हम बसेरे हैं।
- वक्त के साथ अजनबी हो गए हम, क्योकि दूर जाने का फैसला था तुम्हारा
- रिश्ते की राहों में चुनौतियों का सामना किया, आखिर आगे बढ़ने का फैसला किया।
- दिल में बहुत अलगाव था, फिर भी तेरे दर्द को सहा था।
- प्यार का रिश्ता था ज़रूरी, पर तुमने नही की पूरी॥
- हर रिश्ते का सफर होता है अनोखा, पर आपका फैसला था आगे बढ़ना।
अपने प्रेमी या प्रेमिका को खोना कठिन और दुःखद हो सकता है, लेकिन यह जीवन या खुशियो का अंत नही है। स्वयं को इस परिस्थिति को स्वीकार करने का समय दें। और धीरे-धीरे आप यह देखेंगे कि आपका जीवन आगे बढ़ता जाता है और आप स्वतंत्र हो जाते हैं। इस स्थित मे आपको अपने दोस्तों और परिवार के साथ अपने मन की बातें सांझा करनी चाहिये और साथ ही आप अपने शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य का ध्यान रखें। और अपने रुचियों को खोजें और अपने लक्ष्य पर काम करें।