Love sayari in hindi ❤️ सच्चा प्यार करने वालो के लिये कविता और सायरी , इस लेख मे हम प्रेमियो के लिये कुछ चुनिंदा सायरी लाये है, उम्मीद है आप को पसंद आयेगा 📍
बहुत कुछ पा लिया है, लेकिन अधूरापन नहीं भरता
किसी से उब जाते है, किसी से मन नहीं भरता |
वो मुझको हर जगह मिला,एक तकदीर के शिवा
love sayari
कुछ यू मिला नजर उनसे
love sayari
बाकी सब नजर अंदाज हो गया

छोडना चाहो तो कमियाँ बहुत है मुझमें
love sayari
निभाना चाहो तो कमियाँ भी कम नहीं
तलब ये की तुम मिल जाओ
love sayari
हसरत ये की उम्र भर के लिये
मिल ही जायेगी मंजिल भटकते – भटकते
love sayari
गुमराह तो वो है जो घर से निकले ही नहीं
हिंदुयों के लिये प्रसिध्द शायरी संग्रह – Instagram bio for kattar Hindu
फिर तेरे बाद मैंए कुछ खोया ही नहीं
love sayari
तू मेरी जिंदगी का आखिरी नुकसान था
सफर कल भी जारी था
love sayari
सफर आज भी जारी है
कुछ उम्मीदें टूट चूकी
कुछ अभी बाकी है

मुझसे मिलने मेरी औकात आई
love sayari
मकान कच्चा है और बरसात आई
घूमती हो दिन रात मेरे ख्यालो में
love sayari
क्या तुम्हारे पाव नहीं थकते
2023 नये साल की शुभकामनायें: आपका नया साल मंगलमय हो | Happy new year wishes Hindi
जल्द ही उमंगो व खुशियों से भरा एक नया साल आने वाला है। इसलिये आपको…
बहादुर शाह जफर की 50 प्रसिध्द शायरी – Bahadur Shah Zafar shayari
बहादुर शाह जफर का जन्म 24 अक्टूबर 1775 ने हुआ था। यह मुगल सम्राज्य के…
Pyar bhari sayari (प्यार की सायरी)
अगर आप के पास pyar ki sayari है तो हमे कमेंट मे जरुर बताये। अगर आप को प्यार किसे कहते है नही मालूम या सच्चा प्यार को कैसे पहचाने या प्यार या शिक्षा क्या चुने तो आप इस लेख को जरुर पढे- सच्चा प्यार क्या होता है
अगर आप के पास भी सायरी या कविता है जो आप इस लेख मे डलवाना चाहते है तो बेझिझक आप हमसे सम्पर्क कर सकते है, कृपया केवल मैसेज करे या कमेंट मे अपनी जानकारी दे , ।
मन में उतरना या मन से उतरना ये आपके स्वभाव पर निर्भर करता है
हम ठहरे गरीब आदमी, और प्यार तो महँगी चीज है
प्यार सायरी
अकेली रात बोलती बहुत है
प्यार सायरी
लेकिन सुन वही सकता है जो खुद अकेला हो
सौ ख्वाब है और एक जिंदगी
प्यार सायरी
कैसे कहे क्या चाहिये

उस बद्दुआ से डरो जो बोलकर नहीं दी जाती
प्यार सायरी
उसने पूछा सफर जरूरी है या मंजिल
प्यार सायरी
मैं कहाँ साथ
मुहब्बत मुहब्बत बड़ा जानते हो
प्यार सायरी
क्या तुम उसके घर का पता जानते हो
किसी को चाहो तो ऐसे चाहो
love sayari
किसी और को चाहने की चाहत ही ना हो
छोटी सी जिंदगी है खुल कर जियो क्योंकि
love sayari
लौट कर यादें आती है जिंदगी नहीं

अब मिलने के लिये मुझे वो तारीख देती है
love sayari
पता नहीं प्यार करती है या मुकदमा चलाती है
कुछ हँसकर बोल दो
ishk sayari
कुछ हँसकर टाल दो
परेशानियाँ तो बहुत है जीवन में
कुछ वक्त पर डाल दो
जिस शख्स की गलती-गलती ना लगे
ishk sayari
किताबें -ए- इश्क में उसे मुहब्बत कहते है
हमने तो एक ही शख्स पर चाहत खत्म कर दी
ishk sayari
मुहब्बत क्या होती है हमें नहीं मालूम
जिसे जहाँ नहीं होना चाहिये
ishk sayari
वह ठीक वही है

प्यार हो या परिंदा
प्यार
दोनो को खुला छोडना चाहिये
लौट कर आये तो आपका
नही आये तो कभी आप का था ही नही
प्यार का अर्थ एक दुसरे के सम्मान से होता है आत्मसमर्पण से होता है न की धन दौलत और चेहरे से
अगर आप लिखे गये सायरी पसंद आता है तो कमेंट मे अपनी राय जरुर बताये, अगर आप के पास भी ऐसी सायरी है तो कमेंट मे आप उसे पोस्ट कर सकते है, हम जल्द ही आप के लिये और अधिक विभिन्न प्रकार के सायरी का संग्रह बनाने की प्रयास करेंगे- धन्यवाद , फालो करे- Pinterest
Jindgi acchi to hai lekin itni bhi nhi ke jine ki tammana ho
Nice
Ek no