जीवन बदलने वालें सुविचार (नैतिक वचन) life motivational quotes in Hindi

life motivational quotes in Hindi: हर व्यक्ति अपने जीवन में आगे बढ़ना और सफलता पाना चाहता है, जिसे पाने के लिए साकारात्मक विचारों के साथ लगातार मेहनत करते रहना अनिवार्य है।

क्योकी जीवन में कुछ ऐसे पल भी आंतें है| जब हम नकारात्मक सोच से ग्रसित हो जातें हैं, या हम सोचते हुए उदास हो जातें हैं ,और हमें लगता है कि हम अपने लक्ष्य को प्राप्त नहीं कर सकते। ऐसे में हमें जरूरत होती है कुछ साकारात्मक विचारों की जो हमारे अंदर फिर से उत्साह जगा सके।।

life motivational quotes in Hindi
life motivational quotes in Hindi

इस पोस्ट के माध्यम से हम आपकी जिंदगी बदलने वाले कुछ सुविचार लेकर आएं हैं हमें उम्मीद है आपको जरूर पसंद आयेगा।।

जीवन में सकारात्मक सोच वालीं शायरी – life motivational quotes in Hindi

ज़मीन पर बैठा क्यों आसमान देखता है अपने पंखों को खोल
ये जमाना सिर्फ और सिर्फ उड़ान देखता है|

रख हौसला ओ मंजर भी आयेगा।
प्यासे के पास चलकर समंदर भी आयेगा,
थककर मत बैठ मंजिल के मुसाफिर,
मंजिल भी मिलेंगी और मिलने का मजा भी आयेगा

life motivational quotes in Hindi

खुश नसीब वे नहीं जिन्हें सब कुछ अच्छा मिले।
खुशनसीब ओ है जो हर चीज को अच्छा बना लें

life-motivational-quotes-Hindi

ना थके अभी पैर।ना अभी हिम्मत हारी है।
हौसला है ज़िन्दगी में, कुछ कर दिखाने का।
इसलिए अभी भी सफर जारी है।

इन्हे भी पढे >>>>>>

motivational status in Hindi 2 line

इन्सान के विचारों में हर समय बदलाव होता रहता। कभी सकारात्मक सोचते हैं तो कभी नकारात्मक।इसका मुख्य कारण यह है कि हम किस प्रकार का काम करते हैं या किस तरह की क़िताबें पढ़ते हैं। डूबता है तो पानी को दोष देता है। गिरता है तो पत्थर को दोष देता है। इन्सान भी बड़ा अजीब है, कुछ कर नहीं पाता तो, किस्मत को दोष देता है।

सिर्फ आसमान छू लेना ही, कामयाबी नहीं है,
असली कामयाबी तो वो है कि, आसमान भी छू लो, और पांव भी जमीन पर हो।

तू और भी इम्तिहान ले ज़िन्दगी,,,
हमारे हौसले की स्याही अब भी बाकी है।

life motivational quotes in Hindi

दो पल की जिंदगी है, इसे जीने के सिर्फ दो वसूल बना लो।
रहो तो फूल की तरह,बिखरो तो खुशबू की तरह।

life-motivational-quotes-in-Hindi
life motivational quotes in Hindi

प्रयत्न करने से कभी ना चुके
हिम्मत नहीं तो, प्रतिष्ठा नहीं।
विरोधी नहीं तो प्रगति नहीं

जो पानी में भिगेग,ओ सिर्फ लिबास बदल सकता है,
लेकिन जो पसीने में भीगता है,वो इतिहास बदल देता है।

life motivational quotes in Hindi

उम्मीदों का दामन थाम रहें हों तो,, हौसला क़ायम रखना
क्योंकि जब नाकामियां चरम पर हो तो कामयाबी बेहद करीब होती है।

जीवन एक अपार संभावनाओं की बहती नदी के समान है।
यह आप पर निर्भर करता है कि आप बाल्टी लेकर खड़े हो यां चम्मच

two line status in hindi on life

अपनी जिंदगी के किसी भी दिन को मत कोसना
क्योंकि अच्छा दिन खुशियां लाता है ” और बुरा दिन अनुभव
एक सफल ज़िन्दगी के लिए दोनों जरूरी है।।

life-motivational-quotes-in-Hindi
life motivational quotes in Hindi

कोशिश आखिरी सांस तक करनी चाहिए
मंजिल मिले या तजुर्बा। दोनों ही नायाब है।।

मन को इतना मजबूत बनाइए कि, किसी के भी व्यवहार से,मन की शान्ति भंग न हो।

life motivational quotes in Hindi

ज़िन्दगी आसान नहीं होती जितना हम सोचते हैं। ज़िन्दगी को आसान बनाना पड़ता है। यहां हर एक इंसान को अपनी जिंदगी में कोई न कोई समस्या ज़रूर होती है। और ऐसी कोई समस्या नहीं जिसका कोई हल नहीं है। हमें उस समस्या या मुश्किल को अपने तरीके से सुलझाना पड़ता है,

ज़िन्दगी सबको एक मौक़ा ज़रूर देती है अपने आपको बदलने के लिए। आज हम अनन्त जीवन के माध्यम से जीवन बदलने का सुविचार लेकर आएं हैं,आशा करते हैं आपको अच्छा लगेगा।

सुविचार सकारात्मक सोच- two line quotes in hindi

जिन्हें सिर्फ छत तक जाना है, सीढियां उन्हें मुबारक हो।
मेरी मंजिल तो आसमान है, रास्ता मुझे खुद बनाना है ।

ज़िन्दगी से शिकवा सभी को है जनाब, पर जो मौज से जिना चाहते हैं, वे शिकायत नहीं करते ।

कांच के खिलौने को उछाला, नहीं जाता।
दुनिया का हर शौक पाला,नहीं जाता।
मेहनत करने से, हर मुश्किल हो जाती है आसान।
क्योंकि हर काम तकदीर पर टाला नहीं जाता।

जिसने संसार बदलने की, कोशिश की वो हार गया।
जिसने खुद को बदल लिया,वे जीत गया

मै क्यों डरूं कि जिन्दगी में क्या होगा
मैं क्यों सोचूं कि अच्छा या बुरा होगा,
आगे बढ़ते रहेंगे अपनी मंजिल की ओर
मिल गईं तो ठीक है, वरना तजुर्बा तो मिलेगा

life-motivational-quotes
life motivational quotes in Hindi

जो अपनी शर्तो पर जीते है।
वे कुछ कर सकते हैं।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top