अयोध्या: घर बैठे प्राप्त करें श्रीराम मंदिर का प्रसाद, बिल्कुल फ्री | Ram Mandir Prasad Order kaise kare

Ram Mandir Prasad: अयोध्या मे बन रहे प्रभू श्रीराम का मंदिर विश्व के सबसे भव्य मंदिरों मे से एक है, इस मंदिर का शिलान्यास 5 अगस्त 2020 को रखा गया था, जो जल्द ही बनके तैयार होने वाला है। अयोध्या मे बन रहे श्रीराम लला के मंदिर का 22 जनवरी 2024 को प्राण प्रतिष्ठा है, ऐसे मे देश-विदेश के महान शंकराचार्यों, गुरुओ व नेताओ व अभिनेताओ को बुलाया गया है। अगर आप प्रभू श्रीराम का प्रसाद, घर पर प्राप्त करना चाहते है तो इस लेख को पूरा देंखे।

Ram Mandir Prasad order kaise kare
Ram Mandir Prasad order free

देशवाशियो से अनुरोध किया गया है कि वो 22 जनवरी के पश्चात ही अयोध्या आये, यह निर्णय भारत सरकार द्वारा लिया गया है ताकि अधिक जनसंख्या के कारण अन्य गतिरोध ना उत्पन्न हो जाये, अत: उचित होगा कि आप 22 जनवरी को घर पर ही उत्सव मनाये, और प्रसाद को Online Order कर ले।

राम लला के मंदिर का प्रसाद (Ram Mandir Prasad)

Ram Mandir Prasad Order: अगर आप प्रभू श्रीराम का प्रसाद प्राप्त करना चाहते है तो सबसे पहले आपको https://khadiorganic.com/ इस साइट पर जाना होगा, और नि:शुल्क प्रसाद प्राप्त करें, विकल्प पर क्लिक करे, तथा अपना नाम, पता, मोबाईल नम्बर व अन्य जरुरी जानकारियों को भरें

मंदिरप्रभू श्रीराम लल्ला, अयोध्या
प्रसाद वितरण साइटkhadiorganic.com
शुल्कनि:शुल्क
डिलवरी चार्ज51 (भारत)
डिलवरी चार्ज11$ (विदेश)
मेलcustomerhelpkhadiorganic@gmail.com
नम्बर0120 445 7415
राम लला के मंदिर का प्रसाद (Ram Mandir Prasad) कैसे प्राप्त करें

नोट – प्रिय राम भक्त जनों, अधिक मांग के कारण khadiorganic.com द्वारा, प्रसाद वितरण की प्रक्रिया को अस्थायी रुप से रोका गया है, आपसे अनुरोध है कि समय-समय पर साइट की जांच कर, अपने प्रसाद को आर्डर करें

प्रसाद के रुप मे अन्य सामग्री

प्रसाद की अधिक मांग के कारण, प्रसाद वितरण प्रणाली को स्थ्यायी रुप से रोका जा चुका है, लेकिन आप चाहे तो प्रसाद के रुप मे अन्य वस्तुये जैसे – गंगाजल, श्रीराम नाम चित्रित पोशाक, श्रीराम मंदिर का क्वाइन, श्रीराम मंदिर अयोध्या की तस्वीर इत्यादि,

सामग्रीशुल्क
प्रसादनि:शुल्क
Handcrafted Wooden Temple699‍
Shri Ram Flag 60 Inch249
Ram Mandir Printed T-Shirt399
Shri Ram Janmabhoomi Wooden Temple499
Ram Mandir Prasad order

राम मंदिर से सम्बंधित अन्य महत्वपूर्ण जानकारी

  • प्रभू श्रीराम हिंदू धर्म के प्रमुख देवता है।
  • प्रभू श्रीराम की जीवन गाथा रामायण लिखी गई है, जो हिंदू धर्म का प्रमुख धार्मिक ग्रंथ भी है इसके रचयिता महर्षि बाल्मिकी जी है।
  • अयोध्या मंदिर का शिलान्यास 5 अगस्त 2020 को रखा गया था।
  • अयोध्या मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा 22 जनवरी 2024 को होने वाली है।
  • इस मंदिर का निर्माण नागर शैली मे किया जा रहा है।
  • अयोध्या मे प्रभू श्रीराम का 1 केंद्रिय मंदिर अर्थात मुख्य मंदिर तथा 6 अन्य मंदिर परिसर मे शामिल है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top