बच्चो के शब्द | Hindi Words for Kids - अनंत जीवन.in

बच्चो के शब्द | Hindi Words for Kids

Words for Kids: छोटे बच्चो को बचपन से ही खडी भाषा का अभ्यास कराना जरुरी होता है, ताकी बडे होने पर सही व शुध्द भाषा का प्रयोग कर सके। इस लेख मे हम छोटे बच्चो के लिये जरुरी शब्द (Hindi Words for Kids) के संग्रह लाये है। शुरुआती दौर मे बच्चो को माता-पिता व गाव का नाम याद करवाना जरुरी होता है।

Hindi Words for Kids
Hindi Words for Kids

Basic Hindi Words for Kids

शुरुआत मे ही बच्चो को “क से ज्ञ तक” और “अ से अ: तक” वर्णमाला सीखाना जरुरी होता है, ताकी आपका बच्चा खुद से सही शब्दो का निर्माण कर सके। Read वर्णमाला सीखे

अ से अ: तक: अ आ इ ई उ ऊ ऋ ए ऐ ओ औ अं अः

बच्चो के शब्द | Hindi Words for Kids
अ से अ: तक

क से ज्ञ तक : क ख ग घ ङ च छ ज झ ञ ट ठ ड ढ ण त थ द ध न प फ ब भ म य र ल व श ष स ह ज्ञ क्ष त्र ज्ञ एवं श्र

बच्चो के शब्द | Hindi Words for Kids
क से ज्ञ तक

अगर आप का बच्चा क,ख, ग, घ पूरा सीख गया है तो, उसे बिना मांत्रा वाले शब्द बोले- जैसे

दो वर्णो से बने शब्द – Two letter Words for kids in Hindi

हमसबजबवहकलजलहलपल
बलनलरखकमदममनतनधन
वनगनसरमरपरकरहरवर
जनरनसजबजभजमतसतलत
कमवटरथगणरचसचसनहट
two letter words for kids in hindi

तीन वर्णो से बने शब्द – Three letter Words for kids in Hindi

देखे – कक्षा 1 होमवर्क

अमनपवनगगनचमनशरदभरमअक्षर
सहनकरनपतनजतनवहमशरणरमन
पनतरहनचरमहरणकलससरसगरम
कनकवतनगमनचलतचरणकहतसरम
पतननरमपरतजतननमनहरतसरम
Three letter Words in Hindi
Basic Hindi Words for Kids
Basic Hindi Words for Kids

how to teach kids hindi

बच्चो को हिंदी सीखाने के लिये सबसे पहले उन्हे, हिंदी वर्णमाला (अ, आ, इ, ई………….। क, ख, ग, घ………) सीखाये, उसके बाद बच्चे को दो अक्षर के छोटे-छोटे शब्द सीखाये, धीरे धीरे तीन अक्षर वाले शब्द, और फिर मांत्रा वाले शब्द सिखाये, उपर सारणी मे आपको 2 व 3 अक्षर वाले शब्द मिल जायेंगे। Read- बारह खडी सीखे

small words for kids – 2 व 3 अक्षर वाले शब्द

हमकलजलगगनचहलपहलसरल
पवनहलबल शरदमनधनवन
वटरथनमनतनशरणअक्षरसरस
small words for kids

rhyming words in hindi for kids

  • हलचल
  • शलजम
  • मलमल
  • अचरज
  • हरदम
  • हमदम
  • अनबन
  • सनसन

पढे- बच्चो का नाम देखे 2022

विद्यालय पर निबंध

hindi opposite words list for kids

यहवह
आजकल
सरलकठिन
यहाँवहाँ
हमतुम
गरमठण्डा
शर्दीगर्मी
आसमानजमीन
राजारानी
अच्छाबुरा
hindi opposite words list for kids

English to hindi words for kids

बचपन मे ही बच्चो को अच्छी शिक्षा देना आवश्यक है ताकी बच्चे थोडे बडे होने पर सही राह पर चल सके, इसके लिये आप बच्चे छोटी-छोटी बाते समझाना शुरु कर दे, मकर संक्राति का त्योहार क्यो मनाया जाता है।

बच्चो के लिये रोजाना उपयोग मे आने वाले शब्द -English & Hindi Words for Kids

Mother (MOM)मां
Father (DAD)पिता
Sisterबहन
Brother भाई
Grand fatherदादा
Schoolविद्यालय
Bookकिताब
Penकलम
Waterजल
Yesहाँ
Noनही
Pleaseकृपया
Treeपेड
Birdचिडिया
Cowगाय
Teaचाय
Boy लडका
Thanks धन्यवाद

बच्चो के लिये कविता – Kids poem in Hindi

  1. मछली जल की रानी है कविता

मछली जल की रानी है।
जीवन उसका पानी है॥
हाथ लगाओ डर जायेगी।
बाहर निकालो मर जायेगी

मछली जल की रानी है कविता

2. हाथी राजा बहुत बडे कविता

हाथी राजा बहुत बडे।
सूढ उठा कर कहाँ चले।।
मेरे घर भी आओ ना।
हलवा पूडी खाओ ना।।
आओ बैठो कुर्सी पर।
कुर्सी बोले चर-चर-चर्॥

हाथी राजा बहुत बडे कविता

बच्चो की पढाई: ज्यादातर माता-पिता अपने बच्चो को पढाई को लेकर ज्यादा चिंतित होते है, हालाकि ये चिंता व्यर्थ है, क्योकि जिस उम्र मे उन्हे सही से भोजन, खेल कूद, खुल कर हसना, इत्यादि जरुरी होता है, ऐसे मे उन्हे शिक्षा पर दबाव दिया जाता है, हमे खुद समझना होगा की शिक्षा से ज्यादा मानसिक व शारीरिक स्वास्थ्य जरुर है, ऐसे मे मेरा सुझाव है की बच्चो को शिक्षा के प्रति दबाव नही, जागरुक करे,। प्रकृति पर निबंध

अर्थात- बच्चो को पढने के लिये कुछ ऐसा कार्य करे की उन्हे बोझ भी ना हो और वो पढ भी सके। जैसे- बच्चो को कुछ इस प्रकार से बेहतरीन शिक्षा दी जा सकती है। Hindi Words for Kids

बच्चो को शिक्षा कैसे दे

  • बच्चो को डाटे नही, उन्हे प्यार से पढाये, हो सके तो रोजाना 1 घण्टा समय जरुर दे।
  • पढाई पर दबाव देने से अच्छा, उन्हे कुछ उपहार दे और फिर पढाई कराये।
  • बचपन से ही उनपर कुछ बनने का दबाव ना डाले।
  • हप्ते मे एक दिन बच्चो के साथ जरुर खेले।
  • अगर आप का बच्चा अधिक पढाई करता है तो, उसे रोके और थोडा खेल-कूद करने को कहे।
  • शिक्षा से अधिक स्वास्थ्य आवश्यक होता है, इसलिये स्वस्थ्य का विशेष ख्याल रखे।
  • शिक्षा के अलावा, संस्कार व व्योहार पर भी विशेष ध्यान रखे।

इस लेख मे हमने बच्चो को शिक्षा कैसे दे, उन्हे हिंदी कैसे सीखाये, और अन्य विषयो पर विस्तार से चर्चा किया है, उम्मिद है यह लेख आप के बच्चे के सुखद जीवन मे साथ निभाये। लेख आप को कैसा लगा, कमेंट मे सुझाव देना ना भूले साथ ही हमारे साथ जुडने के लिये क्लिक करे Hindi Words for Kids

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *