बेटियों पर दिल छु जाने वाली कविताएं | Heart Touching Poem on Daughter in Hindi

इस पोस्ट में मैंने बेटियों पर “दिल छू जाने वाली कविता (Heart Touching Poem on Daughter)” का संग्रह किया हैं। ये कविताएं, हिंदी साहित्य के लोकप्रिय कवियों द्वारा लिखी गई हैं। वर्त्तमान में भी हमारे समाज में, परिवार के किसी सदस्य के घर लड़की के जन्म होने पर, लोग उसे बोझ समझने लगते हैं लेकिन वो ये भूल जाते है कि उसका भी जन्म किसी स्त्री से ही हुआ हैं।

Heart Touching Poem on Daughter
Heart Touching Poem on Daughter in Hindi

कहते हैं कि स्त्रीयां लक्ष्मी की रूप होती है फिर भी इस समाज में अनेकों बेटियों को जन्म लेने से पहले ही मां के कोख में ही मार दिया जाता है। यदि देखा जाए तो पुरूषों की तुलना में औरतों की संख्या दिन-प्रतिदिन कम होती चली जा रही है। यदि ऐसा ही चलता रहा तो हमारे समाज में एक दिन लड़कियों की संख्या कम हो जायेगी। इन्ही विचारों के संकेद्रण मे हमने बेटियों पर दिल छू जाने वाली कविताओं (beti par kavita) का संग्रह किया है. उम्मिद है आपको पसंद आयेगी।

दिल छू जाने वाली बेटी पर कविता (Heart Touching Poem on Daughter in Hindi)

आंचल में हर ग़म को छुपाती है बेटियां।
कुदरत के निमतो में बहुत खास है बेटियां
होती है हर एक पर्व का उल्लास बेटियां
बेटी की परिवरिस इबादत की तरह हो,
बेटी किसी परिवार की हिम्मत की तरह है
कान्हो पर सारा बोझ उठातीं हैं बेटियां 2
संसार को संसार बनाती है बेटियां।।

कोमल कली है फिर भी ज़माने को खली है
चूल्हे में लकड़ियों की तरह रोज़ जली है
ढलती गई जो जख्म की सांचे में बेटिय
रहमत के तमन्ना के तमाचे में इसे 2
आंचल में हर ग़म को छुपाती है बेटियां
संसार को संसार बनाती है बेटियां ।।

लक्ष्मी बनी धन धान्य के भंडार के लिए
मां शारदा है ज्ञान के विस्तार के लिए
सब राधे राधे बोलते हैं प्यार के लिए
दुर्गा बनी है पाप के संहार के लिए
हर कामना को पूर्ण कराती है बेटियां
संसार को संसार बनाती है बेटियां 2 ।।

(beti par kavita)

स्त्रीयों के प्रति सरकार के विचार: सरकार ने स्त्रीयों के लिए अनेकों योजनाएं चला रखी हैं। जिससे समाज जागरूक हों सकें। आज के समय में बेटियां बेटों से कम नहीं है वह हर क्षेत्र में बेटों से कन्धे से कन्धा मिलाकर आगे बढ़ रही है। आज के समय में अनेकों बेटिया उच्च पद पर बैठकर वह अपनी जिम्मेदारी अच्छे से निभा रही हैं। हमे अपने बेटीयों पर गर्व होना चाहिए।

बेटीयों पर कविता – poem on daughter in Hindi

घर की जान होती हैं बेटियां
पिता का गुमान होती हैं बेटिया
ईश्वर का आशीर्वाद होती हैं बेटिया
यूँ समझ लो कि बेमिसाल होती हैं बेटिया
बेटो से ज्यादा वफादार होती हैं बेटिया
मा के कामों में मददगार होती हैं बेटिया
मा-बाप के दुःखको समझे, इतनी समझदार होती हैं बेटिया
असीम प्यार पाने की हकदार होती हैं बेटिया
बेटियों की आँखे कभी नम ना होने देना
जिन्दगी में उनकी खुशिया कम ना होने देना
बेटियों को हमेशा हौसला देना, गम ना होने देना
बेटा-बेटी में फर्क होता हैं, ख़ुद को ये भ्रम ना होने देना

Poem on Daughter

कविता बेटी के नाम – beti par kavita Hindi Mein

बेटी पर कविता हिंदी में – Poem on Daughter

कलियों को खिल जाने दो,
मीठी ख़ुशबू फ़ैलाने दो
बंद करो उनकी हत्या,
अब जीवन ज्योत जलाने दो!!

कलियाँ जो तोड़ी तुमने,
तो फूल कहाँ से लाओगे ?
बेटी की हत्या करके तुम,
बहु कहाँ से लाओगे ?

माँ धरती पर आने दो,
उनको भी लहलाने दो
बंद करो उनकी हत्या,
अब जीवन ज्योत जलाने दो!!

माँ दुर्गा की पूजा करके,
भक्त बड़े कहलाते हो
कहाँ गयी वह भक्ति,
जो बेटी को मार गिराते हो.

लक्ष्मी को जीवन पाने दो,
घर आँगन दमकाने दो
बंद करो उनकी हत्या
अब जीवन ज्योत जलाने दो

Poem on Daughter

सरकार द्वारा स्त्रियों को मिलने वाली मदद

भारत सरकार ने स्त्रियों को बढावा देने के लिये हर वर्ष कई योजनायें चालू करती है ताकि हमारी बेटिया एक शिक्षित परिवार व समाज की स्थापना कर सके। भारत सरकार ने विगत वर्षों मे कई योजनायों का क्रियांवयन किया है जो नारी सशाक्तिकरण मे अहम भूमिका निभाती है सरकार कि कुछ योजनाये निम्नलिखित है।

  • बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ
  • सुकन्या समृद्धि योजना
  • लाडली लक्ष्मी योजना
  • बालिका समृद्धि योजना
  • भाग्यश्री योजना
  • कन्याश्री प्रकल्प योजना
  • धनलक्ष्मी योजना

निष्कर्ष– इस लेख मे हमने नारी सशक्तिकरण को बढ़ावा देने हेतु “बेटी पर कविता (Poem on Daughter)” पढ़ा, आप नारी शिक्षा या समाज में नारी की भूमिका पर क्या विचार रखते है. कमेन्ट में हमें जरुर बताये, साथ ही यहाँ संग्रहित की गई कविताओ को अपने दोस्तों व् परिवार जनों के साथ शेयर करना ना भूले|

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top