दीपावली की ढेरो सारी बधाई -Happy Diwali wish
आप सभी को दीपावली की शुभकामनाये – Wish You Happy Diwali, ईश्वर से प्रर्थना है की इस दिवाली आप सभी के जीवन मे खुशियो की बहार आये, आपका और आप के परिवार की सारी मनोकामना पूर्ण हो, इस लेख मे हम Diwali wish in hindi 2022 और happy Diwali quotes in hindi 2022 को पढेंगे- हैप्पी दीवाली
मुसकुराते हुये दीप जलाना
Happy Diwali 2022
जीवन में खुशियों को लाना
दुख दर्द सब भूल के
प्यार से सबको गले लगाना
बडो को नमस्ते- छोटे को प्यार
Happy Diwali 2022
मुबारक हो आप को दीवाली का त्योहार
दीवाली की रात आई है
Diwali msg
जैसे सितारों की बारात आई है
देखो सबके चेहरों पर
खुशियों की सौगात आई है
दीप से दीप जले तो हो दीवाली
Happy Diwali 2022
घर आँगन सजे तो हो दीवाली
बाहर की सफाही हो गई बहुत
दिल से दिल मिले तो हो दीवाली
simple Diwali Rangoli Design 2022
सभी घरो में दीप जलाओ
Diwali msg
टूटे रिश्ते को मनाओ
इस दीवाली कुछ नया मनाओ
दिल में खुशियो का दीपक जलाओ
Deepawali wishes in hindi 2022
दीपावली दीपो का त्योहार है, इस दीवाली गणेश जी और माता लक्ष्मी जी अनुकम्पा सब पर बनी रहे, सुख समृध्दि आये, और सभी के जीवन को खुशियो से भर दे । diwali ki shubhkamnaye- दिवाली की ढेरो शुभकामना- इस दीवाली सब की मनोकामना पूर्ण हो, shubh diwali in hindi
आपके दुख-दर्द दूर हो जाए,
Diwali SMS
दीपो की रोशनी से खुशियां आए,
दुआ है मिले आप को सब कुछ
रिश्तो की दिवाली से झोली भर जाए
जिंदगी के हर पल अपनो का प्यार हो
Happy Diwali 2022
खुशियो से भरा जग संसार हो
हर दिवाली अपनों के साथ हो,
आप के पूरे परिवार को दीवाली मुबारक हो।
दिवाली का त्यौहार आया
हैप्पी दिवाली
खुशियो की बौछार लाया
लक्ष्मी जी विराजे घर द्वार आपके,
शुभकामनाएं हमारी करें स्वीकार।
हैप्पी दीपावली !!
दीपों की रोशनी में, हर घर रोशन होगा,
इस दीवाली सब का मंगल होगा,
अपनों का साथ और प्यार होगा,
ऐसा दीवाली का त्योहार होगा।
Happy Diwali 2022 in hindi
माता लक्ष्मी इस दीपावली सब के घरो को खुशियो से भर दे, सब को स्वास्थ्य रखे, shubh diwali in hindi text -आप को और आप के परिवार को इस दिवाली ढेरो सारी खुशिया मिले-diwali message in hindi
दीपो मे हैं रोशनी रहे जब तक,
Diwali message
खुशियां रहे आपके घर तब तक,
अगले दिवाली फिर मिलेंगे
चेहरे पर मुस्कान रहे तब तक
हर पल चेहरे पर मुस्कान हो,
Diwali message
मां लक्ष्मी का घर में वास हो,
खुशियों का संसार हो।
ऐसी दिवाली आपकी हो
इन्हे भी पढे-
मुस्कुराते हुये दीप जलाना,
Happy Diwali 2021
रंगोली से घर को सजाना
अपनो के जीवन में खुशियां लाना,
गम भूल कर सबको गले लगाना।
happy diwali wishes in hindi 2020
यही दुआ हैं भगवान से,
diwali greetings
सबको खुशी मिले आप से,
सब इच्छाये पूरी हो आपकी,
आप मुस्कुराए पूरे दिल-ओ-जान से।
दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं !!
दिवाली है दीपो का त्योहार,
Happy Diwali 2022
हर चेहरे पर खुशियां हजार,
हो सुख समृद्धि की बहार,
अपनो का मिलता रहे प्यार।
हैप्पी दीपावली
खुशियो का नाम दीपावली है
रोशनी का नाम दीपावली है
दिल से दिल मिले तब दीपावली है
अपनो के प्यार से दीपावली है
दीपों की थाली सजाओ,
Diwali message
घरो मे रोशनी फैलाओ,
सारे गमो को भूल कर
मिल-जूल कर दिवाली मनाओ
Diwali wishes in hindi for WhatsApp 2022
दिवाली हर रोज हो
Happy Diwali 2022
चेहरो पर मुस्कान हो,
दिलो में सबके प्यार हो,
पूरे आप के अर्मान हो
हैप्पी दीपावली !!
देखो देखो खुशियो की बारात चली,
दीपो की दुल्हन भी साथ चली
घर-घर में दिवाली की बात चली,
खुशियो के दीप तुम हो,
प्यार की रोशनी तुम हो,
उजाले का प्रतीक है तुम हो,
ये शुभ दिवाली तुम हो।
हैप्पी दीपावली
प्यार बांटो, खुशियां मनाओ,
दीप जलाओ, रोशनी फैलाओ,
दु:ख के अंधकार को दूर भगाओ,
ऐसे तुम दीपावली मनाओ।
हैप्पी दिवाली
Diwali thought in hindi 2022
खुशियों से भरा संसार हो
Happy Diwali 2021
दीवाली का त्यौहार हो
आपको हमारी तरफ से,
दीपावली मुबारक का पैगाम है।
पूराने रिश्तो को दिल से मिलाना
Diwali shubhkamnaye
इस दीवाली ढेरो दीप जलाना,
अपनो के दु:खों को दूर भगाना,
सुख समृध्दि को घर में लाना,
इस तरह तुम दीपावली मनाना।
रोशनी से अंधेरा दूर हो
happy diwali friends
जो दुआ करे वो मंजूर हो
ये दिवाली है खुशियो की
आपकी सारी मनोकामना पूर्ण हो
घर में गणेश और लक्ष्मी जी का वास हो,
Happy Diwali
सुख शांति और खुशियों की बहार हो,
सुख समृद्धि का भंडार हो, और खुशियों की बहार हो,
बड़ों का आशीर्वाद और अपनों का प्यार हो।
एसी दिवाली की त्योहार हो
खुशियो की दीप जले,
Diwali SMS
रोशन हो घर संसार,
पूरा हो आपके हर अरमान,
ऐसी हो दिवाली का त्योहार
निर्देष
आप सभी को दीपावली की ढेरो सारी शुभकामनाये- कृपया दिवाली के दिन छोटे-छोटे पटाखे बजाने की कोशिश करे- जिससे हमारा और हमारे वातावरण दोनो की सुरक्षा हो सके, छोटे बच्चो से पटाखे ना बजवाये, और उनको आग से दूर रखे, दीवाली त्योहार है इसे झगडो मे या गलत तरीको से ना मनाये, किसी के उपर पटाखा ना फेके, Read – Nature Quotes in Hindi
ईश्वर से यही प्रार्थना है सभी लोग दीपावली को खुशी – खुशी मनाये- Happy Diwali in Advance – diwali ki shubhkamnaye