दीवाली पर निबंध 2021। Essay on Diwali in Hindi

दीपावली पर निबंध -Essay on Diwali in Hindi 2021

हमारे भारत देश में कई धर्म के लोग रहते हैं और सभी धर्मों के लोग अलग-अलग त्योहार मनाते है, जैसे- दिवाली, ईद, क्रिसमस, इत्यादि। आज इस लेख मे हम हिंदू धर्म के त्योहार जैसे- दीपावली, होली, रक्षाबंधन, नागपंचमी, इत्यादि। के बारे में जानेंगे और इस पर निबंध लिखना सीखेंगे हम जानेंगे कि दीपावली का त्यौहार कैसे मनाया जाता है|

Essay on Diwali in Hindi
Essay on Diwali in Hindi

कक्षा 1 से 8 तक के छात्र के लिये Essay on Diwali in Hindi 10 lines दीवाली की शुभकामना(Happy Diwali)

प्रस्तावना (Introduction)

दीपावली दीपों का त्योहार कहा जाता है, क्योंकि इस दिन सभी लोग अपने घरों को दीपकों से सजाते है यह त्यौहार हिंदूओं का सबसे लोकप्रिय त्यौहार है दीपावली भारत भर में ही नहीं अपितु पूरे विश्व में मनाया जाता है मान्यता है की इस दिन श्री राम भगवान के वनवास से अयोध्या वापस थे जिसके खुशी में अयोध्या वासी ने घी के दिये जलाये उत्सव मनाया, तभी से हर वर्ष कार्तिक मास के अमावस्या के दिन दीवाली मनाया जाता है | Maa Quotes in Hindi

इस लेख में हम दीवाली पर निबंध पढ़ेंगे युवा लोगों के अपेक्षा बच्चे इस त्यौहार को ज्यादा धूमधाम से मनाते हैं क्योंकि उन्हें इस दिन ढेरों सारे पटाखे रॉकेट चकरी इत्यादि खेलने का अवसर मिलता है इस बार दीपावली 4 नवंबर 2021 को है चलिए दीपावली पर हम सब निबंध पढ़ते हैं (Essay on Diwali in Hindi)

दीवाली का इतिहास (History of Diwali )

हिंदू धर्म के अनुसार कार्तिक मास के अमावस्या के दिन अयोध्या के राजा श्री राम भगवान पत्नी सीता और भाई लक्ष्मण के साथ 14 वर्ष जंगलों (वनवास) में रहने के बाद अयोध्या वापस आए थे जिसके खुशी के उपलक्ष में अयोध्या के लोगों ने अपने राजा के आने की खुशी में घी के दीपक चलाएं और उत्सव मनाया, जिससे पूरा अयोध्या नगरी जगमगा उठी। और तभी से हिंदू धर्म के लोग हर वर्ष बड़े खुशी और उल्लास से दीपावली का त्यौहार मनाते हैं

दीपावली कैसे बनाये (How to Celebrate Diwali)

दीवाली खुशियों का त्यौहार है दीवाली का उत्साह तो बच्चों मे 2 हफ्ते पहले ही दिखने लगता है दीपावली की शुरुआत तो बच्चों के पटाखों से ही हो जाती है । Golden Thoughts in hindi

दीवाली का शुभ आरम्भ गणेश और लक्ष्मी के पूजन से शुरु होता है, इस दिन सभी परिवार के सदस्य मिलकर गणेश जी और आरती जी की पूजा आरती करते है दीवाली के दिन सब के घरों में लड्डू, , मिठाई, पकवान विभिन्न प्रकार का भोजन बनता है भोजन से पहले गणेश जी और लक्ष्मी जी की भोग लगाया जाता है, और साथ ही घरों में रखे सभी वस्तु पर दीप रखकर दीपावली मनाते है।

Essay on Diwali in Hindi
Essay on Diwali in Hindi

दीपावली की तैयारी (Diwali Decoration)

दीपावली की तैयारी तो लोग 1 महीने पहले से ही करने लगते है, दीवाली आने के 2 दिन पहले धन तेरस का त्योहार होता है, इस दिन लोगों नये सामान खरीदते है जैसे- बर्तन, साईकल, कार, वाहन, इत्यादि |

धन तेरस के दिन घर साफ करने वाला झाडू लेना शुभ माना जाता है दीवाली आने से पहले ही लोग अपने घरों दुकानों की साफ-सफाई मरम्मत, और रंग पुताई इत्यादि करने लगते हैं और दीपावली के दिन अपने घरों को दीपों और झालर- मोतियों से सजा देते है। (Essay on Diwali in Hindi)

Happy Diwali Wish in Hindi

दीपो की रोशनी से अंधेरा दूर हों जाये
ईश्वर से जो आप मागो, मंजूर हो जाये ॥

हैप्पी दीवाली

बडो को नमस्ते, और छोटो को प्यार
मुबारक हो आपको, दीपो का त्योहार॥

Happy Diwali
Essay on Diwali in Hindi
Essay on Diwali in Hindi

निष्कर्ष-

आप सभी को दीवाली की शुभकामना, ईश्वर से यही प्रार्थना है की इस दीवाली सब की मनोकामना पूर्ण हो, सभी के घरो सुख समृध्दि आये, दिवाली की ढेरो बधाईया-

कृपया दीपावली के दिन छोटे बच्चो का ख्याल रखे , उन्हे पटाखो, आग जैसे अन्य विस्फोटक सामग्री से दूर रखे, और दीवाली को खूब धूम-धाम से मनाये- कमेंट करके दीवाली की बधाईया देना ना भूलेHappy Diwali

Wish You Happy Diwali 2021

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top