हजारी प्रसादी द्विवेदी की जीवनी । Acharya Hazari Prasad Dwivedi in Hindi

आचार्य हजारी प्रसाद का जीवन परिचय
acharya hazari prasad dwivedi in hindi

हमारे भारत जैसे महान देश मे कई ऐसे कवि और लेखक जन्म लिये, जिन्होने हिंदी साहित्य और भारत की संस्कृति को पुरी दुनिया से परिचित कराया और शिक्षा के क्षेत्र मे अपना अहम भूमिका निभाया । आज इस लेख मे निबंधकार , उपन्यासकार, और हिंदी , अग्रेजी, संस्कृति भाषा के विद्वान आचार्य हजारी प्रसाद द्विवेदी का जीवन परिचय (hazari prasad ka jivan parichay) पढेंगे-

Biography of Hazari Prasad Dwivedi in Hindi

जन्म

Acharya Hazari Prasad Dwivedi in Hindi

हजारी प्रसाद द्विवेदी का जन्म 19 अगस्त 1907 ई में उत्तर प्रदेश के बलिया जिले में हुआ था हजारी प्रसाद द्विवेदी जी को आधुनिक काल का कवि माना जाता है |

इन्होने हिंदी साहित्य में अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया  है इन्होने निबंध, उपन्यास, आलोचक जैसे कई साहित्यिक विषयो में अहम भूमिका निभाई है,

dr hazari prasad dwivedi jeevan parichay

जन्म / जन्म स्थान 19 अगस्त 1907
बलिया- उत्तर प्रदेश
माता का नामज्योतिष्मती
पिता का नाम अनमोल द्विवेदी
पत्नी का नाम भगवती देवी
पुरस्कार पद्मभूषण
व्यवसायकवि, लेखक
मृत्यु19 मई 1979
(दिल्ली)
Acharya Hazari Prasad Dwivedi in Hindi

परिवार

हजार प्रसाद द्विवेदी का जन्म एक ब्राम्हण परिवार मे हुआ था, इनके पिता का नाम अनमोल द्विवेदी था जो की संस्कृति के प्रकांड पंडित माने जाते थे और माता का नाम ज्योतिष्मती था हजारी प्रसाद जी का विवाह 20 वर्ष के उम्र में भगवती देवी से हुआ । कबीर दास का जीवन परिचय

शिक्षा

हजारी प्रशाद का बचपन गाव में ही गुजरा और इनके प्रारम्भिक शिक्षा की शुरुआत गाव के स्कूल से हुई, हजारी प्रसाद बचपन से ही शिक्षा के प्रति जागरुप थे उन्होने कई कक्षाये प्रथम श्रेणी में पास की, द्विवेदी जी की मुख्य भाषा खडी बोली थी

हजारी प्रसाद ने दसवीं और बारहवीं कक्षा काशी विश्वविद्यालय (बनारस) से किया, ये उपन्यासकार, आलोचक और निबंधकार थे इनका  मुख्य निबंध संग्रह जैसे- अशोक के फूल, कुटज, विचार प्रवाह, कल्पलता इत्यादि है इनको हिंदी, अग्रेजी, और संस्कृति भाषा में महारथ हाशिल थी हजारी प्रसाद जी को भक्तिकालीन साहित्य का भी ज्ञान था

व्यवसाय

हजारी प्रसाद द्विवेदी जी ने करियर की शुरुआत 18 नम्वबर 1930 में शान्ती निकेतन में हिन्दी प्रधानाध्यापक से किया। फिर इन्होने 1950 में शान्ति निकेतन में इस्तीफा देकर, बनारस विश्वविद्यालय में हिन्दी विषय के अध्यापक का कार्य ग्रहण किया, इन्होंने 1960 में पंजाब विश्वविद्यालय में हिंदी विभाग में प्रोफेसर के रुप में भी अपनी भूमिका निभाई ,

आचार्य हजारी प्रसाद द्विवेदी जी ने 1955 में भारत सरकार द्वारा गठित राजभाषा आयोग के सदस्य के रुप में भी अपने कार्यभार को सम्हाला। सुमित्रानंदन पंत का जीवन परिचय

रचनाएँ

आचार्य हजारी प्रसाद जी को निबंध,आलोचक और उपन्यास लेखन मे महारथ हाशिल था, उन्होने अपने सम्पूर्ण जीवन मे कई लेखन किये, उन्होने अपना ज्यादातर लेखन हिंदी साहित्य पर किया, उनके दवारा लिखे गये, उपन्यासो और निबंधो मे हिंदी साहित्य ज्यादा जोर दिया गया है- जो की निम्नलिखित है -Acharya Hazari Prasad Dwivedi in Hindi

निबंध उपन्यासआलोचनात्मक
1. अशोक के फूल1. बाणभट्ट की आत्मकथा 1. साहित्य सहचर
2. विचार और वितर्क2. अनामदास का पोथा 2. सूर साहित्य
3. कल्पतरु3. पुनर्नवा3. कबीर
3. मेरी जन्मभूमिइत्यादि4. साहित्य का मर्म
5. मध्यकालीन धर्मसाधना 5. लालित्व तत्व
6. आलोक पर्व 6. सहज साधना
इत्यादिइत्यादि
रचनाएँ

मीरा बाई का जीवन परिचय

लोगो ने पूछा

प्रश्न- हजारी प्रसाद का जन्म कब हुआ था?
उत्तर- 19 अगस्त 1907 मे

प्रश्न- हजारी प्रसाद द्विवेदी के माता-पिता का क्या नाम था?
उत्तर- पिता- अनमोल द्विवेदी, माता- ज्योतिष्मती

प्रश्न- हजारी प्रसाद के पत्नी का क्या नाम था?
उत्तर- भगवती देवी

प्रश्न- आचार्य हजारी प्रसाद की मृत्यु कब हुई?
उत्तर- 19 मई 1979

प्रश्न – आचार्य हजारी प्रसाद जी को पद्मभूषण सम्मान कब मिला?
उत्तर- भारत सरकार द्वारा- 1957 ई० मे

प्रश्न- हजारी प्रसाद को साहित्य अकादमी पुरस्कार कब मिला?
उत्तर- 1973 ई० मे

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top