माता लक्ष्मी हिंदूयों की प्रमुख देवी है। इन्हे धन, भाग्य और सौंदर्य की देवी माना जाता हैं। मान्यता है की जो भी माता लक्ष्मी की सच्चे श्रध्दाभाव से पूजा-पाठ करता है। उसकी सारी मनोकामनाये पूर्ण होती है। उसके जीवन मे धन-दौलत, सौंदर्य आदि की कमी नही होती।
माता लक्ष्मी का प्रमुख दिन शुक्रवार माना जाता है। इस दिन प्रात: काल उठकर माता लक्ष्मी की पूजा जरुर करनी चाहिये।
माता लक्ष्मी जी की आरती – Mata Lakshmi Ki Arti
ॐ जय लक्ष्मी माता, मैया जय लक्ष्मी माता,
तुमको निस दिन सेवत, हर विष्णु विधाता।
ॐ जय लक्ष्मी माता॥
उमा रमा ब्रह्माणी, तुम ही जग माता,
सूर्य चन्द्रमां ध्यावत,नारद ऋषि गाता।
ॐ जय लक्ष्मी माता॥
दुर्गा रूप निरंजनी, सुख सम्पत्ति दाता।
जो कोई तुमको ध्यावत, ऋद्धि सिद्धि धन पाता।
ॐ जय लक्ष्मी माता॥
तुम पाताल निवासिनी, तुम ही शुभ दाता।
कर्म प्रभाव प्रकाशिनि,भवनिधि की त्राता।
ॐ जय लक्ष्मी माता॥
जिस घर में तुम रहती, सब सदगुण आता।
सब सम्भव हो जाता,मन नहीं घबराता।
ॐ जय लक्ष्मी माता॥
तुम विन यज्ञ न होवै, वस्त्र न कोई पाता,।
खाना पान का वैभव, सब तुमसे आता।
ॐ जय लक्ष्मी माता॥
शुभ गुण मंदिर सुंदर, क्षीरोदधि जाता,।
रत्न चतुर्दश तुम विन, कोई नहीं पाता।
ॐ जय लक्ष्मी माता॥
महालक्ष्मी जी की आरती, जो कोई नर गावे, हो मईया प्रेम सहित गावे ।
उर आनंद समाता, पाप उतर जाता।
ॐ जय लक्ष्मी माता, मईया जय लक्ष्मी माता।
प्रेम से बोलो लक्ष्मी माता की जय।।
आस्था से जुडे लेख (दिवाली के दिन जरुर पढे)