Poem: चल नहीं पाता, पैरो में ज़ंजीर लेके, हुआ भी जन्म मेरा , कैसी तक़दीर लेके। Sad Poem in hindi on Life

पैरो में ज़ंजीर लेके: कविता के माध्यम से जीवन की व्याख्या करना सरल नही, लेकिन कूछ पहलुयों को समझना आसान है, बचपन मे फिर से जाना आसान नही, लेकिन बचपन के यादों को ताजा करना आसान है, आज इस लेख मे हम कुछ ऐसे ही कविता पढेंगे- जो सभी के जीवन मे व्यक्त होता है।

पैरो में ज़ंजीर लेके

Sad Poem in hindi on Life

पैरो में ज़ंजीर लेके कविता

चल नहीं पाता ,पैरो में ज़ंजीर लेके
हुआ भी जन्म मेरा , कैसी तक़दीर लेके
ख़्वाब, ख़्यालात और हालात, सब  एक दूसरे से परे है। 
सब सही दिशा में हों मेरें, आया नही किस्मत लेके।
दुख, दर्द, बेबसी, किसे दिखाउ जख्म दिल के
मैं कहाँ जाऊँ यें टूटा हुवा दिल लेके।
चल नहीं पाता ,पैरो में ज़ंजीर लेके
हुआ भी जन्म मेरा , कैसी तक़दीर लेके

टूट रहा हूँ बिखरा सा , तिनका तिनका दिन और रात,
तन्हा हूँ अकेला हूँ ,आया नहीं किस्मत  लेके।
दौलत से सब खरीद लूँ और चुप करा दूँ,
 पर दुनिया में नही आया, बडी जागीर लेके।
चल नहीं पाता ,पैरो में ज़ंजीर लेके
हुआ भी जन्म मेरा , कैसी तक़दीर लेके

साँसे थक सी गई है, अब जीना गुनाह है
तनहाई में मिट जाउंगा कभी, तब रोयेगा तस्वीर लेके।
चुभता बहुत ये दर्द तनहाई  का, आराम नहीं मिलता
कहाँ जाऊँ मैं अपन टूटा हूवा दिल लेके
चल नहीं पाता ,पैरो में ज़ंजीर लेके
हुआ भी जन्म मेरा , कैसी तक़दीर लेके

क्या क्या लिखूँ हक़ में अपने ,बेइंतहा बेहक़ हूँ मैं,
किस दर पे जाऊँ अपनी टूटी हुई तस्वीर लेके? 
बेरंग, बेस्वाद हो गई ज़िन्दगी, दूर है सब देख के
आता नहीं यहाँ कोई, मीठी प्रेम की खीर लेके।
चल नहीं पाता ,पैरो में ज़ंजी.. लेके
हुआ भी जन्म मेरा , कैसी तक़दीर लेके

मैं तो वहीँ रहा , प्रेम परिवार दुनिया संसार सब मे, 
टूटा हुवा दिल देख के, सब बदल गये।
रिस्ते नही निभते, मौसम सी नीयत लेके।
चल नहीं पाता ,पैरो में ज़ंजीर लेके
हुआ भी जन्म मेरा , कैसी तक़दीर लेके

इस जहाँ मे सभी मनुष्य का जन्म किसी न किसी कारण से हुआ है, कविता मे लिखी बातें वास्तविक जीवन से कम काल्पनिक जीवन से अधिक ताल्लुक रखती है।, अगर आप के पास भी कविता का संग्रह है, तो हमारे साथ जुडे, और अपनी कविता साझा करें।

New Sad Poem in Hindi on Life

एक रोज तु निखरेगा- कविता
सच्चा प्यार पर कविता
मेहनत का फल- कविता
बचपन की यादें
दुख भरी सायरी कविता
इश्क शायरी
Sad Poem

इस लेख मे हमने Sad Poem in Hindi on Life पर पढा, यह कविता आप के लिये किस प्रकार मददगार रहा, कमेंट मे सुझाव अवश्य दे- साथ ही हमारे साथ जुडे- और अपनी मन पसंद कविता पोस्ट करवाये- क्लिक

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *