नारा लिखने का तरीका सीखे – Slogan Writing in Hindi

नारा का अर्थ है, बडे शब्दों को छोटे व गाकर कहना। अर्थात नारे की सहायता से हम बडी से बडी बात को छोटे शब्दों में कह पाते है, जैसे हमें समाज को स्त्री के शिक्षा के प्रति जाग रुप करना है तो, हमारा नारा कुछ इस प्रकार होगा “बेटी पढाओ, बेटी बचाओ,” इत्यादि – Slogan Writing Tips in HIndi

Slogan Writing in Hindi
Slogan Writing in Hindi

इसी प्रकार अगर जल की रक्षा करना है, या लोग पानी को बेवजह बहाते रहते है, उसकी कीमत नहीं समझते, तब हमारा नारा कुछ इस प्रकार होगा- “जल है तो कल है” इत्यादि

नारा का परिभाषाNara lekhan in hindi

जिन पक्तियो द्वारा, लोगो को प्रेरणा या सीख मिल सके उसे नारा कहते है। एक शक्तिशाली नारे के सही उपयोग से किसी भी कार्य को जल्दी व आसानी से किया जा सकता है।

कई नारे की मदद् से ही बडे से बडे कार्य को सम्पूर्ण किया गया है। जैसे- समाज मे नारी शिक्षा को बढावा देना, जल की बचत करना, पर्यावरण की रक्षा करना, या फिर किसी विशेष राजनेता को चुनने हेतु इत्यादि

नारी सशक्तिकरण पर निबंध Slogan Writing in Hindi

नारे के फायदेBenefits of Slogan in Hindi

  1. नारे में प्रयोग किये गये शब्दों के भाव को लोग जल्दी समझते है।
  2. नारों के माध्यम से हम अपनी बात लोगों तक आसानी से पहुँचा पाते है।
  3. नारे से लोग जल्दी बात को समझते है, अर्थात नारे के माध्यम से लोगों को जल्दी जाग रुप किया जा सकता है।
  4. नारे के माध्यम से लोगों के दिलो को जल्दी परिवर्तित किया जा सकता है।
  5. नारे के माध्यम से हम बडे शब्दों को छोटे शब्दों में कहते है।
  6. नारा 2 से 4 लाइनों की होती है, इसलिये लोग जल्दी, सुनते व समझते है।
  7. नारा आप के भाषण को सुंदर व लोगों को आकर्षित करता है।
Slogan Writing in Hindi
Slogan Writing in Hindi

नारा कैसे लिखे – How to Write Slogan in Hindi

  1. नारा लिखते वक्त सरल शब्दों का प्रयोग करें, ताकि लोग समझ सके।
  2. नारा ज्यादा बड़ा ना लिखे – Slogan Writing in Hindi
  3. नारा में उन शब्दों का प्रयोग करें, जिन्हें लोग रोजमर्रा जीवन में प्रयोग करते हो।
  4. नारा लिखते वक्त ध्यान दे की, नारे के भाव के साथ-साथ लोग अच्छे से पढ भी सके।
  5. नारे में शब्दों की तालमेल ठीक रखना जरूरी है ताकि लोग गाकर पढ सके ।
  6. नारा लिखते वक्त पर्यायवाची शब्दों का ज्ञान होना जरूरी है, ताकि शब्दों की तालमेल बन सके।
  7. नारे को बेवजह लम्बा न बनाये। शब्दों का सही इस्तेमाल करें।

500 से अधिक लोगो ने पढा।

अनुशासन का महत्व निबंध
विज्ञान के चमत्कार 
भारतीय किसान पर निबंध
निबंध कैसे लिखे, (संधि विच्छेद
कोरोना वायरस पे निबंध हिंदी मे 
लोगो ने पढा

नारे का उपयोगUse of Slogan in Hindi

नारे का सही उपयोग एक अद्भुद बदलाव ला सकता है, अगर हम किसी महान योध्दा पर बने फिल्म को देखते है तो पाते है की, राजा अपने सैनिको को किसी राजा से लडने से पूर्व प्रेरित करने योग्य भाषण व नारे का उपयोग करते है। जिसके कारण वो युध्द को अंतिम चरण लडते रहे।

नारे का सही उपयोग, लोगो को जापरुप व जिम्मेदार बनाता है।

भाषण कैसे दे : कैसे लिखे : शुरुआत कैसे करे: |bhashan kaise de
प्रकृति पर निबंध । essay on Nature in Hindi

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top