Om Namah Shivay: मंत्र जप एक ऐसा उपाय है जिससे सारी समस्याये दूर की जा सकती है, हिंदू धर्म के ग्रंथों में मंत्रों को चमत्कारी व लाभकारी बताया गया है आज इस लेख में हम ओम नम शिवाय मंत्र के विषय में जानेंगे, जो भगवान शिव का मंत्र है
ओम नम: शिवाय (om namah shivay in hindi)
ॐ नम: शिवाय मंत्र हिंदू धर्म का सबसे शक्तिशाली मंत्र है इसे भगवान शिव का मंत्र कहा जाता है इस मंत्र का शाब्दिक अर्थ शिव जी को प्रणाम करना है। इस मंत्र का जाप रुद्राक्ष माला के साथ किया जाता है, ॐ नम: शिवायमंत्र का जाप कम से कम 108 बार प्रतिदिन करना चाहिये। ये मंत्र हिन्दू धर्म का सबसे शक्तिशाली मंत्र माना जाता है ॐ नम: शिवाय एक मंत्र ही नहीं बल्की एक महामंत्र है, जो भगवान शिव के प्रमुख मंत्रो में से एक है.
ॐ नम: शिवाय (Om Namah Shivay)” वह महामंत्र है जो मनुष्य को शुध्द व पवित्र करता है और साथ ही आत्मा को परमात्मा से मेल कराने मे व जानने मे मदद करता है।
ॐ नम: शिवाय का अर्थ (Om Namah Shivay mantra ka arth)
ॐ नम: शिवाय का अर्थ है, आत्मा, घृणा, लोभ, तृष्णा, स्वार्थ, ईष्या , काम, क्रोध, मोह, माया, मद से रहित होकर प्रेम और आनंद से परमात्मा को जाने, अर्थात आत्मा का परमात्मा से मिलन हो। ॐ नम: शिवाय मंत्र का जाप करने वाले मनुष्य की सारी मनोकामनाए पूर्ण होती है. ॐ नम: शिवाय मंत्र के अधिक जानकारी के लिये – क्लिक करे
“ॐ नम: शिवाय” वह मंत्र है, जिसे करने से जीवन की समस्याए मिट जाती है, अंधकार भरा जीवन प्रकाशमय हो जाता है ॐ नम: शिवाय मंत्र को ,पंचाक्षर मंत्र भी कहा गया है, क्योकि इसमे पांच शब्द हैं। ॐ नम: शिवाय प्रकृति में मौजूद पांच तत्वों और शरीर के पांच मुख्य केंद्रों के प्रतीक हैं.
Read- महामृत्युंजय मंत्र
ॐ नमः शिवाय के फायदे (Om Namah Shivay mantra ke Fayade)
हिन्दू धर्म ग्रन्थ के अनुसार ‘ॐ नमः शिवाय’ एक महामंत्र है, जो भी व्यक्ति प्रतिदिन इस मंत्र का जाप करता है उसकी सारी मनोकामनाए जरुर पूर्ण होती है इस मंत्र के जाप करने से भगवान शिव जल्दी प्रशन्न होते है ॐ नमः शिवाय के फायदेनिम्नलिखित है.
- इस मंत्र का जाप करने से सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है
- ॐ नमः शिवाय मंत्र का जाप करने से मानसिक शांती मिलाती है
- यह मंत्र व्यक्ति को मृत्यु के भय से जीतने में मदद करता है.
- इस मंत्र का जाप करने से नकारात्मक ऊर्जा दूर हो जाती है.
- ॐ नमः शिवाय मंत्र का जाप मोक्ष प्राप्ति के लिए भी किया जाता है.
- प्रतिदिन इस मंत्र का जाप करने से पापों से मुक्ति मिलाती है.
- ॐ नमः शिवाय मंत्र का जाप साधक को लौकिक और परलौकिक सुख देता है.
- यह दिमाग को संतुलित करता है, और बौधिक विकास में मदद करता है.
भगवान शिव के अन्य नाम
भगवान शिव के अन्य नाम जैसे- महादेव, शिवसम्भू, आदियोगी, महेश, रुद्र, महाकाल, शिव, नीलकंठ, विषधर, गंगाधर, भोलेनाथ, इत्यादि
भगवान शिव को देवो के देव महादेव भी कहा जाता है ये त्रिदेवो (ब्रम्हा, विष्णु और महेश) में से एक है, मान्यता है की भगवान शिव ने ही सम्पूर्ण पृथ्वी की संरचना की है साथ ही योग, ध्यान जैसी अन्य मुद्राए भी भगवान शिव द्वारा दी गई है, भगवान शिव को नीलकंठ भी कहा जाता है,
अगर आप भगवान शिव के नामो को ध्यान से देंखे तो, प्रभू के सभी नाम किसी न किसी प्रमुख उद्देश्य से निर्मित है जैसे नीला कंठ (गला) होने के कारण नीलकंठ, देवो के देव होने के कारण महादेव, गले में विष धारण करने के कारण विषधर आदि नाम प्रचलित है.