ॐ नम: शिवाय मंत्र व भावार्थ | Om Namah Shivay

मंत्र जप एक ऐसा उपाय है जिससे सारी समस्या ये दूर की जा सकती है, हिंदू धर्म के ग्रंथों में मंत्रों को चमत्कारी व लाभकारी बताया गया है आज इस लेख में हम ओम नम शिवाय मंत्र के विषय में जानेंगे, जो भगवान शिव का मंत्र माना जाता है चलिये शुरु करते है, भोले नाथ का नाम लेकर जय महाकाल -Om Namah Shivay

Om Namah Shivay
महादेव की प्रतिमा

ओम नम: शिवाय
om namah shivay in hindi

ॐ नम: शिवाय मंत्र हिंदू धर्म का सबसे शक्तिशाली मंत्र है इसे भगवान शिव का मंत्र कहा जाता है इस मंत्र का शाब्दिक अर्थ शिव जी को प्रणाम करना है। इस मंत्र का जाप रुद्राक्ष माला के साथ किया जाता है, ॐ नम: शिवायमंत्र का जाप कम से कम 108 बार प्रतिदिन करना चाहिये। ये मंत्र धर्म का सबसे शक्तिशाली मंत्र माना जाता है ॐ नम: शिवायएक मंत्र ही नहीं बल्की एक महामंत्र है   

गायत्री मंत्र । Gayatri Mantra in Hindi देखे

Om Namah Shivay
ॐ नम: शिवाय

ॐ नम: शिवाय का अर्थ है, आत्मा, घृणा, लोभ, तृष्णा, स्वार्थ, ईष्या , काम, क्रोध, मोह, माया,मद से रहित होकर प्रेम और आनंद से परमात्मा को जाने, अर्थात आत्मा का परमात्मा से मिलन हो। ॐ नम: शिवाय मंत्र का जाप करने वाले मनुष्य सारी मनोकामना पूर्ण होती है और ओ आध्यात्मिक क्षेत्र का विकाश होता है

ॐ नम: शिवाय मंत्र के अधिक जानकारी के लिये – क्लिक करे

ॐ नम: शिवाय” वह महामंत्र है जो मनुष्य को शुध्द व पवित्र करता है और साथ ही आत्मा को परमात्मा से मेल कराने मे व जानने मे मदद करता है।


“ॐ नम: शिवाय” वह मंत्र है, जिसे करने से जीवन की समस्यो मिट जाती है, अंधकार भरा जीवन प्रकाशमय होता है ॐ नम: शिवाय मंत्र को ,पंचाक्षर मंत्र भी कहा गया है, क्योकि इसमे पांच शब्द हैं। नम: शिवाय प्रकृति में मौजूद पांच तत्वों और शरीर के पांच मुख्य केंद्रों के प्रतीक हैं ।

भगवान शिव के अन्य नाम जैसे- महादेव, शिवसम्भू, आदियोगी, महेश, रुद्र, महाकाल, शिव, नीलकंठ, विषधर, गंगाधर, भोलेनाथ, इत्यादि

Read- महामृत्युंजय मंत्र

Om Namah Shivay
भगवान शिव के अन्य नाम

16 सोमवार व्रत कथा

प्रभु श्रीराम जी की आरती सुनने व गाने वाला मनुष्य सभी प्रकार के सुखो की प्राप्ति करता है, अगर आप श्री राम भगवान जी के आरती को नही पढा तो, अभी पढे- श्री राम जी की आरती

 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top