Kalki Dham: राम मंदिर के बाद, अब बनेगा कल्कि धाम मंदिर, पीएम मोदी ने किया शिलान्यास, जाने कहाँ है? कल्कि धाम

Kalki Dham Mandir: 22 जनवरी 2024 को राम लल्ला के प्राण प्रतिष्ठा के बाद, भारत के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने 9 फरवरी 2024 को कल्कि धाम मंदिर का शिलान्यास किया, जो उत्तर प्रदेश के संभल में स्थित है.

Kalki Dham Mandir
Kalki Dham Mandir sambhal UP

कल्कि धाम मंदिर कहाँ है? (Kalki Dham Mandir Kaha Hai)

कल्कि धाम मंदिर (Kalki Dham Mandir) उत्तर प्रदेश के संभल जिले मे है जिसका शिलान्यास 19 फरवरी 2024 को पीएम मोदी द्वारा किया गया, यह कल्कि धाम मंदिर भगवान विष्णु के कल्कि अवतार (Kalki avatar) को समर्पित है.

भगवान विष्णु के 10 अवतार के नाम निम्न है – मत्स्य, कूर्म, वराह, नरसिंह, वामन, परशुराम, राम, कृष्ण, बुद्ध और कल्कि अवतार

कल्कि धाम मे किसका मंदिर है

कल्कि धाम मंदिर मे भगवान विष्णु के 10वेंं अवतार ‘कल्कि अवतार’ का मंदिर बनने जा रहा है जिसका शिलान्यास 19 फरवरी 2024 को प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा किया किया गया है.

हिंदू धार्मिक ग्रंथों मे भगवान विष्णु के “दशावतार” (दस अवतार) बताये गये है जिनमे से 10वां अवतार भगवान कल्कि का अवतार है हालाकि अभी यह अवतार हुआ नही है. हिंदू धर्म के प्रमुख धर्म ग्रंथ गरुड़ पुराण में भगवान विष्णु के दशावतार का वर्णन है. जिनमे से कल्कि अवतार सबसे अंतिम अवतार है जिसका मंदिर अर्थात कल्कि धाम, उत्तर प्रदेश के संभल जिले मे बनने जा रहा है।

कल्कि धाम मंदिर की जानकारी संक्षेप मे

मंदिरकल्कि धाम मंदिर
देव/भगवानकल्कि भगवान
(भगवान विष्णु के 10वें अवतार)
स्थानसंभल, उत्तर प्रदेश
शिलान्यास19 फरवरी 2024
10 अवतारमत्स्य, कूर्म, वराह, नरसिंह, वामन,
परशुराम, राम, कृष्ण, बुद्ध और कल्कि अवतार
अंतिम अवतारकल्कि अवतार
कल्कि धाम (Kalki Dham) मंदिर की जानकारी संक्षेप मे

भारत मे होती है इन 5 वृक्षों की पूजा- नाम जाने

कल्कि धाम मंदिर (Kalki Dham Mandir)

जैसा कि हमे मालूम है कि कल्कि धाम मंदिर भगवान विष्णु को समर्पित है अत: इस मंदिर मे भगावान विष्णु के दशावतारो की प्रतिमा होगी अर्थात इस मंदिर मे 10 गर्भगृह होंगे।

इस मंदिर का निर्माण 5 एकड़ में होगा, जिसे बनने मे 5 वर्ष तक का समय लग सकता है इस मंदिर मे गुलाबी पत्थरों का इस्तेमाल किया जायेगा, तथा मंदिर के चबूतरे की उचाई 11 फीट एवं शिखर की ऊंचाई 108 फीट होगी.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top