शादी के सालगिरह पर 50 नयी शायरिया | Anniversary shayari in Hindi

Anniversary shayari: शादी किसी भी व्यक्ति के जीवन का एक महत्वपूर्ण दिन होता है। शादी की सालगिरह खुशी और जश्न मनाने का अवसर लाता है। विवाह के बाद सालगिरह का दिन दंपत्ति को एक बार फिर से, उस खूबसूरत पल की याद दिला देता है जब उन्होंने एक दूसरे को जीवनसाथी के रूप में स्वीकार किया।

Anniversary shayari in Hindi
Anniversary Shayari image

पति-पत्नी ही नहीं बल्कि परिवार के सदस्यों और दोस्तों के लिए भी ये मिलने-जुलने का मौका होता है। आप चाहें तो इन खूबसूरत और शानदार मैसेज के जरिए आप अपनें प्रियजनों को उनकी शादी की सालगिरह पर बंधाई (Anniversary shayari / greeting) दे सकते हैं।

शादी के सालगिरह पर प्रसिद्ध शायरी – Famous Happy anniversary Shayari in Hindi

शादी की वर्षगांठ पर
दुआ है यह हमारी।
हो रंगीन जीवन का प्रतिपल
जिंदगी हो जन्नत से प्यारी।।

सालगिरह की शुभकामनाएं
Anniversary shayari

प्रेम परिणय का यह बंधन
फले फूले और अपार।
शादी की हर सालगिरह के साथ
गहराता जाए आपका प्यार ||

विवाह का यह बन्धन पावन
बनाये हर लम्हा मन भावन।
देते सालगिरह पर शुभकामना
हो रातें बसंती दिन हो सावन।।

धन की देवी लक्ष्मी हो
या संकट मोचन हनुमान
करे आपकी समस्या हल
हर ऐश्वर्य करे प्रदान

married anniversary shayari

ईश्वर करे ऐसे ही आती रहे आपकी वर्ष गांठ,
आपका रिश्ता प्यार का छुए नया आकाश,
आगामी जीवन भी रहे सुखमय,
घर में हो खुशियों का सदा वास,
महके जीवन का हर पल, जैसे हर दिन हो त्योहार।

सालगिरह की शुभकामनाएं।।

शादी के सालगिरह पर शायरी – Marriage Anniversary Shayari

Anniversary shayari in Hindi new
Happy Anniversary shayari in Hindi

शादी की साल गिरह की शायरी के साथ विश करने से हमारे परिजनों के साथ हमारे रिश्ते और भी मजबूत और गहरे होते है। आज हम आपके शादी के सालगिरह की 50+ प्रसिद्ध शायरी लेकर आए हैं।

हो हर दुआ कबूल आपकी
यह की है मैंने गुजारिश
हर वक्त करे रब आप पर
खुशियों की बारिश

फलक से फूल गिरे बनकर खुशियाँ
रंगीन हसीन हो तुम्हारी दुनिया
छाए हर पल मौज बहार
बनी रहे दोनों के बीच प्रीत अपार

“शादी की सालगिरह की शुभकामनाएं”

आज के इस शुभ दिन पर
आपके वैवाहिक जीवन की यात्रा
आपसी प्यार समर्पण और सुन्दर तालमेल से
आपके जीवन की बगिया , खुशियों से महक उठे
प्रभु, राधा कृष्ण की तरह हमेशा आपकी
जोड़ी बनाएं रखें ।

आपकों विवाह वर्षगांठ की हार्दिक बधाई

सात जनम का साथ
सात फेरों का प्यार।
बनके सात रंग की खुशियाँ
मुबारक तुम्हे फिर से यार।।

शादी की सालगिरह की शुभकामनाएं

दिल में फूटे ऐसा प्यार
कि जीवन बने प्रेम रसधार।
शादी का यह जन्मदिवस
करे खुशियों की बौछार।।
“Anniversary shayari”

नजर का टीका लगाना
बड़ा जरूरी है आज
ली सदियों के प्रेम प्यार ने
फिर से नई परवाज

शादी कार्ड पर लिखे ये 10 नई शायरी

शादी के सालगिरह की विश शायरी- anniversary wishes shayari

शादी जीवन का बड़ा ही ख़ूबसूरत तोहफा होती है। लोग ढेर सारा पैसा खर्च कर के शादी भी करते हैं। किन्तु फिर भी वैवाहिक रिश्ते में पैसे का कोई मूल्य नहीं होता है। बल्कि मूल्य जो होता है वह होता है प्रेम । यदि दोनों के बीच प्रेम अच्छा है। तो उनका रिश्ता उतना ही मज़बूत और गहरा होता है।आईए शादी के साल गिरह पर बेहतरीन शायरी से शुभकामनाएं भेजें – Anniversary greeting Sayari in Hindi

Happy marriage Anniversary shayari in Hindi

हर पल खुशियों का
जनम लेगा आपके जीवन में।
बहुत बहुत मुबारक आज का दिन
जब बंधे तुम शादी बंधन में।।

शादी की सालगिरह की शुभकामनाएं

फलक से उतरे चाँद
दे जाए आपको चमक
धरती के सारे फूल
दे जाए अपनी महक

चाँद तारे करे खुदा से सिफारिश
तुम्हारा प्यार चमके वैसा।
फूल वादियां करे रब से करे गुजारिश
तुम्हारा जीवन महके ऐसा।
हो जीवन और आपका घर
जैसा होता जन्नत जैसा।।

जैसे संध्या करे श्रृंगार
सूरज का पाने प्यार।
वैसा ही खूबूसरत बने
आपका घर संसार।।

शादी की वर्षगांठ पर
दुआ है यह हमारी।
हो रंगीन जीवन का प्रतिपल
जिंदगी हो जन्नत से प्यारी।।

सभी विवाहित महिलाओ को जरुर सुननी चाहिये ये कथा- पति-व्रता नारी सावित्री कथा

happy anniversary shayari for husband in hindi

विवाह जीवन का अनूठा बंधन है। जो प्रेम और विश्वास से जुड़ा होता है। एक स्त्री और पुरुष का यह पावन बंधन जीवन का सुखद अहसास दिलाता है। शादी की सालगिरह की शुभकामनाएं (Happy Anniversary shayari Hindi)

प्रेम परिणय का यह बंधन
फले फूले और अपार।
शादी की हर सालगिरह के साथ
गहराता जाए आपका प्यार।।

दो दिलों का प्यार
फिर चढ़े नई परवान
जब भी हो बेस्ट कपल की बात
तुम दोनों का आये नाम
‘ शादी की सालगिरह की बधाई ‘

जीवन में बरसे उल्लास
बढ़ता जाए एक दूजे पे विश्वास।
प्रेम चढ़े ऐसा परवान
कि हर पल बने प्रेम रास।।

संध्या उतारे जैसे आरती
सूरज को बनाकर पिया
राम से पति की उतारेगी
नजर आज उसकी सिया

होगी फिर से शाम सुहानी
मासूमियत लेगी अंगड़ाई
नई रुत में नव मिलन की
बहुत बहुत हो बधाई

Anniversary shayari

दुआ हमारी रब से
आपकी आशाएं हो पूरी
जीवन में कुछ भी देने को
ईश्वर ना करे देरी

आखिर क्यो मनाया जाता है? करवा चौथ जाने- करवा चौथ व्रत कथा

wedding anniversary shayari

शादी की सालगिरह की शुभकामनाएं – शादी की सालगिरह पर जीवन में एक बार फिर प्रेम व आनंद भर देती है। सालों पहले के विवाह की यादें ताजा हो जाती है। जिंदगी के सामने वही सुहाने दृश्य फिर से विचरण करने लगते है और अपने जीवन साथी की प्रति फिर से प्यार जाग उठता है।

सजाये जो सपने आपने
मिले उनको मंजिल
जीवन में राह पर आगे
ना आये कोई मुश्किल

दिल वाली दुल्हनिया आज
फिर से लुटाये दूल्हे पे प्यार
खिल उठे रोम रोम में
उस वक्त हंसी बहार

देखो लौट आया है
रात वह जब हुआ मिलन
एक नए जनम के साथ
मिला था आपको सनम

जीवन की ये खुशियां तब और भी दुगनी हो जाती है। जब जीवनसाथी उम्मीदों के अनुरूप हो। भरपूर प्यार दे। क्योंकि यह रिश्ता तो जुड़ा ही प्रेम से है शादी की सालगिरह की शुभकामनाएं ( Shadi ki Salgirah ki Shubhakamnaye) |

प्रेम जीवन के सुखों की परिभाषा लिखता है। और उस परिभाषा से बंधा है जीवन और उसकी खुशियां। प्रेम ही है जो हर रिश्ते के ताने बाने को बड़ी ही ख़ूबसूरत से पिरोया जाता है। इसलिए प्रेम का यह धागा कभी छिटकना नहीं चाहिए। शादी की सालगिरह की शुभकामनाएं |

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *