10+Tips यूट्यूब व ब्लोग से पैसा कैसे कमाये । Online Paisa kaise kamaye - अनंत जीवन.in

यूट्यूब व ब्लोग से पैसा कैसे कमाये । Online Paisa kaise kamaye

घर बैठे पैसे कमाये- Ghar baithe Online Paisa kaise kamaye

पैसा कमाना सब का अधिकार है लेकिन पैसे कैसे कमाये जाये इसे बेहद कम ही लोग जानते है, ज्यादा मेहनत से पैसे नहीं कमाया जा सकता है, मेहनत के साथ – साथ आप को स्मार्ट मेहनत करना होगा,

आप अपने आसपास के के लोगों को जरूर देखा होगा कुछ लोग कम उम्र में ही लखपति बन जाते है और कुछ लोग दिन भर कडी मेहनत करने के वावजुद भी मुश्किल से खाने भर का इंतजाम कर पाते है

कभी आप ने सोचा ऐसा क्यू होता है, इसका सीधा सा अर्थ है ज्यादा मेहनत मतलब ज्यादा पैसा नहीं होता, सच्ची व अच्छी दिशा में मेहनत करने से ये सम्भव है, अगर आप को अमीर बनना है तो पहले आप अपने अंदर के गुण को पहचाने की आप कर क्या सकते है, अगर आप लोगों को सुनकर आप ने ये निर्णय लिया है की ऑनलाइन पैसा कमाना आसान है और आप इस विचार से ऑनलाइन पैसे कमाने की खोज में निकल गये है तो आप गलत है पहले आप को अपने अंदर की स्कील पहचाननी होगी,

Online Paisa kaise kamaye
ghar baithe paise kaise kamaye

आज हम इस लेख मे ghar baithe paise kaise kamaye और mobile se paise kaise kamaye जैसे विषय को देखेंगे-

आप किस फिल्ड में माहिर है उसे जानना होगा, वैसे भी ऑनलाइन पैसा कमाने का सीधा सा अर्थ है आप को अंग्रेजी की थोडी बहुत ज्ञान होना चाहिये साथ ही साथ आप को अंड्रोआइअड मोबाइल और कम्पयूटर जैसे उपकरण होना भी अनिवार्य हैअगर आप इन विषयों में परिपूर्ण है तो ये लेख आप के लिये है यहाँ पे मैं आप को Paise कमाने का कुछ उपाय बताया है जिससे आप Paise आसानी से कमा सकते है लेकिन पैसे कमाने से पूर्व अपने स्कील पर जरूर ध्यान दे ।

Youtube से (ghar baithe paise kaise kamaye)

how to earn money online in hindi
आप ने बहुत सारे विडीयो देखा होगा जहाँ पे यूट्यूब (Youtube) के माध्यम से पैसा कैसे कमाते है जानकारी दी गई, आप को जानकर खुशी होगी की य के माध्यम से पैसा कमाया जा सकता है, लेकिन इसके लिये आप को चैनल बनाना होगा और विडीयो डालने होंगे इसे आप कुछ स्टेप्स में सीख सकते है जो की निम्न है ।

Step 1) चैनल बनाये

वही चैनल का नाम रखे जिससे लोग आप के चैनल को आसानी से याद रख सके और चैनल पर डाले गये कंटेंट चैनल के नाम से मिलता जुलता हो,

Step 2) किसी एक विषय को चुने

अच्छा होगा आप वही विषय चुने जिसमें आप माहिर हो, अगर आप टेक्नोलॉजी जानते है या कोई अन्य विषय जानते है तो उसी प्रकार का विषय चुने ताकि भविष्य में आपके चैनल की ग्रोथ हो सके। अगर आप इस प्रश्न को आप यूट्यूब (Youtube) पर सर्च करेंगे तो आप को बहुत सारे विडियो मिल जायेंगे। आप को पैसो के पीचे नहीं भागना बस आप सही दिशा में मेहनत कीजिये सफलता आप की कदम चुमेगी।

Step 3)  रेगुलर विडियो डाले

अगर आप उपर बताये गये दो स्टेप्स को फालो कर रहे है तो आप सही दिशा में जा रहे अब आप को रेगुलर विडीयो डालने की आवश्यकता है ताकि लोग आप जुडे रहे

Step 4) सस्क्राइब बढाये

तीनो स्टेप्स फालो करने के बाद आप को अपने चैनल पर सस्क्राइब बढाने की आवश्यकता है, ध्यान दे पहले आप सस्क्राइब के पीछे ना भागे , पहले आप को अपने चैनल पर काम करना होगा आप जितना अच्छा विडीयो बना सकते है बनाये, जब आप को लगे की मेरे विडीयो से किसी की मदद हो सकती है तब आप सस्क्राइब पे जोर दीजिये, सस्क्राइब बढाने के लिये आप सोशल मीडिया का प्रयोग कर सकते है जैसे- फेसबूक, टेलीग्राम, इत्यादि

Step 5) विडीयो देखने वाले की संख्या बढाये

अगर आप चार स्टेप्स को पूर्णतया फालो कर रहे है तो अब आप को विडीयो देखने वाले की संख्या पे जोर देना होगा, लेकिन विडीयो देखने वाले की संख्या तभी बढ सकती है जब आप उपर के 4 स्टेप्स को पूर्णतया फालो किये होंगे।

Step 5) चैनल पर ऐड चलाये/मोनिटाईज करे

जब आप 1000 सस्क्राइबर और 4000 घंटा वाच टाइम हो जाये तब आप अपने चैनल पर ऐड चलाने के लिये इलीजीबल हो जायेंगे- जिससे आप आसानी से पैसा कमाने लगेंगे-

नोट- अगर आप अपने विडियो के क्वालटी पर ध्यान दे तो आप की ग्रोथ जल्दी सम्भव है- धर बैठे पैसे कमाने के 5 आइडिया जाने

ब्लोग से पैसे कैसे कमाये- Blogging se paise kaise kamaye

Bloging से भी पैसा कमाया जा सकता है। Bloging यूट्यूब (Youtube) के जैसा ही है बस दोनो में फर्क ये है की यूट्यूब पर आप वीडीयो बनाते है और ब्लोग (Blog) पर आप लिखते है।

यूट्यूब की तरह ब्लोग पर भी आप को आकर्षक नाम रखना होगा, ब्लोग का नाम आप अपने विषय के अनुसार रख सकते है, लेकिन विषय के नाम पर होने से लोग आप के कंटेट तक आसानी से पहुच जायेंगे।

Also Read: Digital Marketing institute

Step 1) ब्लोग बनाये

गूगल पर जाकर ब्लोगस्पोट सर्च करे click kare https://www.blogger.com/, और न्यू अकाउंट बनाये ब्लोग (Blog) को अपने स्कील ले अनुसार ब्लोग का नाम दे, जिसमे आप का स्कील हो वही विषय चुने, आप अपने मन पसंद का विषय चुंन सकते है, आप कई विषय पर भी लिख सकते है।

Step 2) रेगुलर आर्टिकल लिखे

अपने ब्लोग को पोपुलर बनाने के लिये ज्यादा से ज्यादा व रोजाना आर्टिकल लिखे ऐर अपने दोस्तो के साथ शेयर करे,

नोट- ये कोई आसान काम नहीं की ऐसा नही की आप कुछ दिनो में पैसे कमाने लगे ये फिल्ड बहुत बडी है इसमे जाने से पहले खुद से एक बार जरुर पुछ ले क्या मैं कर पाऊंगा, क्योंकि सारे कामों के जैसा ब्लोग पे काम करना भी उतना आसान नहीं जितना आप सोचते है\ अगर आप का मन ब्लोग स्टार्ट करने के लिये कह रहा तभी स्टार्ट करे, क्योंकि बिना मेहनत के सफलता प्राप्त नहीं किया जा सकता

निर्देश –
ये लेख उनके लिये है जो ये जानना चाहते है की क्या ब्लोग से सच मे Paise कमाये जा सकते है जिसका उत्तर है हाँ [लेकिन आसान नही] ब्लोग के बारे मे अधिक जानकारी के लिये आप यूट्यूब (Youtube) पर जाकर जानकारी प्राप्त कर सकते है लेकिन जरा बच कर यूट्यूब पर कई ऐसे विडीयो है जो आप को ब्लोग सीखाने के लिये मोटी रकम भी माग सकते है, फ्रोड से बचे

कंटेंट लिखकर

अगर आप को ब्लोग (Blog) बनाने नही आता या फिर ब्लोग (Blog) जैसे- झमेलो मे नही फसना है लेकिन आप को लिखना आता है आप बचपन से ही लिखने मे रुचि रखते है तो आप लिखने का कार्य दुसरो के लिये करके आसानी से पैसा कमा सकते है। इसी को कंटेंट राइटर कहते है।

अब आप के पास ये समस्या है की किसके लिये लिखे, किसके लिये लिखना इसे आप कई ऐप के माध्यम से कर सकते जैस- आप OLX पर जाकर सर्च करे Content Writer तो आप को कई जानकारी मिल जायेगी और पैसे कमाना आप का अधिकार है

Photo sell

जी हाँ आप इंटरनेट पर फोटो सेल करके भी पैसे कमा सकते है, फोटो सेल करके पैसे कैसे कमाये इसपर यूट्यूब (Youtube) पर काफि विडीयो है आप वहाँ से फोटो सेल करना सीख सकते है और Paise कमा सकते है, लेकिन आप को सतर्क रहना होगा आप को कई ऐसे साइट और App मिल जायेंगे जो फ्रोड हो सकते है। इनसे बचे और Paise कमाने की इच्छा को जगाये रखे।

अगर आप को फोटो सेल करने वाले ऐप्प और साइट की जानकारी चाहिये तो आप कमेन्ट में जरूर बताये

Online Teaching

अगर आप को पढाने का शौक है या आप अभी एक विद्यार्थी है तो ऑनलाइन बच्चो को पढा कर अच्छी रकम पा सकते है बस आप को आनलाइन पढाने वाले प्लेटफार्म को जानने की जरुरत है, आप ऐप और साइट दोनो के माध्यम से बच्चों को शिक्षा दे सकते है बच्चो को पढाने वाला App या साइट आप गूगल पर सर्च कर सकते है मैं किसी को स्पोन्सर नही कर रहा।

इसलिये किसी भी प्लेटफार्म का नाम नही दे सका, लेकिन यूट्यूब (Youtube) पे चैनल बना कर बच्चो को शिक्षा देना सभी प्लेटफार्म से अच्छा है, आप इसके जरिये शुरुआत कर स्कते है।

Offline Teaching

अगर आप को टेक्नोलोजी की जानकारी नहीं है तो भी आप बच्चो को आफलाइन तरीके से भी पढा सकते है, अगर आप गाव में है तो आसानी से बच्चे मिल जायेंगे लेकिन शहर में रहने वाले बच्चों को पढाने के लिये ढुढना थोडा मुश्किल होता है ऐसे में आप OLX के जैसा कई ऐप और साइट का सहारा ले सकते है इस ऐप के माध्यम से आप बच्चों को आसानी से ढुढ पायेंगे और उन्हें कोचिंग पढा पायेंगे

जानिये- Blogging से पैसे कैसे कमाये

Mobile app

मार्केट में कई ऐसे App है जो आप से कुछ काम करवा कर आप को Paise देती है, लेकिन ज्यदातर ऐप फ्रोड होते है, पहले आप जाँच पडताल करके फिर आप ऐप में काम करे,

निर्देश्-
किसी भी App को अपनी पर्सनल जानकारी ना दे जैसे- आधारकार्ड नम्बर, पैन नम्बर, कार्ड नम्बर, या पासबूक इत्यादि, ऐसा करने से बचे।

Affiliate Market

अफ्लियेट मार्केट के माध्यम से आप Paise कमा सकते है Affiliate Market का अर्थ सामान बेचने से है, इस समय इंटरनेट पर कई साइट ऐसी है जो आप को अपना Affiliate पार्टनर बना कर आप से समान बेचवाती है और उसके लिये सामान बेच कर आप एक अच्छी रकम कमा सकते है , मुझे सबसे अच्छा Affiliate साइट ऐमाजोन लगी, जहाँ आप जुड कर आसानी से पैसे कमा सकते है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *