आतंकवाद पर निबंध (कारण व समाधान) | Essay on Terrorism in Hindi

आतंकवाद पर निबंध – Essay on Terrorism in Hindi 500 words

आतंकवाद सिर्फ राष्ट्रिय ही नही बल्की एक अंर्तराष्ट्रिय मुद्दा हैं। जो की विकसित देश जैसे- भारत, अमेरिका, फ्रांस, जापान जैसें बडे देशों के लिये बडी समस्या बनती जा रही हैं इनके द्वारा किया गया कार्य समाज व देश को अधिक प्रभावित करता हैं। हालाकिं आतंकवाद को रोकने के लिये सरकार ने कई संगठनो की स्थापना की हैं जिनका मुख्य कार्य सामाजिक व राष्ट्रिय स्तर के आतंकवाद को रोकना हैं।

इस लेख मे हम आतंकवाद पर निबंध (Essay on Terrorism in Hindi) पढेंगे। साथ ही आतंकवाद को खत्म करने के लिये, मुख्य सुझावों पर चर्चा करेंगे।

Essay on Terrorism in Hindi

आतंकवाद पर निबंध – Aatankwad Par Nibandh

Essay on Terrorism in Hindi
आतंकवाद क्या हैं: आज आतंकवाद बडे देशो के लिये एक आम समस्या बन चुकी हैं जिनका मुख्य कार्य निर्दोस लोगो की हिंसा करना हैं, ज्यादातर आतंकवाद लोकतांत्रिक देशों मे अधिक देखने को मिलता हैं। जैसे- भारत, अमेरिका इत्यादि। इसका मुख्य कारण जो भी हो, लेकिन निअपराध, निर्दोश, असहाय लोगो का हिंसा करके उनकी हत्या करना, आतंकवाद को बढावा देना हैं।

आतंकवाद का कारण: वैसे तो आतंकवाद को किसी एक कारण विशेष को नही माना जा सकता हैं लेकिन निम्न आतंकवाद के मुख्य कारण हो सकते हैं जैसे- बदला लेना, अधिक विकसित होने के कारण, अन्य देशोंं को अपनी ताकत दिखाना या उन्हें डराने हेतु, देश को विकसित होने से रोकने के लिये, इत्यादि।

आतंकवाद कैसे रोके: आतंकवाद को रोकने हेतु सरकार ने कई संस्थानो का संगठन किया है, जिनका मुख्य कार्य सामाजिक, राजनैतिक और राष्ट्रिय आतंकवाद को रोकना हैं। राष्ट्रिय आतंकवाद को रोकने हेतु देश की वायु सेना, जल सेना व थल सेना 24×7 घण्टे सतर्क रहती है। इनका मुख्य कार्य देश मे हो रहे घुसपैठ को रोकना है।

सामजिक आतंकवाद को रोकने मे पुलिस कर्मी अहम भूमिका निभाते हैंं इनका मुख्य कार्य सामाजिक स्तर पर होने वाले दंगो को रोकना हैं, वैसे तो सामान्य मनुष्य किसी भी आतंकवाद को नही रोक सकता, लेकिन सरकारी कर्मचारियोंं की मदद से रोका जा सकता है। बस आपको किसी दंगे, लडाई-झगडे, या कोई अमानवीय क्रियाकलाप को अपने नजदिकी पुलिस चौकी को बता कर दंगे रोकने मे सहायता कर सकते हैं जिसकी सहायता से दंगा होने से पूर्व ही रोका जा सके।

Essay on Terrorism in Hindi PDF- आतंकवाद पर निबंध pdf Download

भारत मे आतंकवाद पर निबंध – Terrorism in Indian Essay in Hindi

आतंकवाद पर निबंध (कारण व समाधान) | Essay on Terrorism in Hindi

Essay on Terrorism in Hindi
भारत जैसे बडे लोकतांत्रिक देश मे आतंकवाद एक बडी समस्या हैं, इसके कारण कई निर्दोश लोग अपनी जान गवा देते है। किसी विशेष को इसका मुख्य कारण तो नही कहांं जा सकता लेकिन, जाति, धर्म, समूदाय भी आतंकवाद में अहम भूमिका निभाते हैं, भारत मे सामाजिक तौर पर होने वाले हिंसे अधिकतर किसी विशेष धर्म या सामुदाय से होतें है।

भारत मे आतंकवाद का कारण: हम यहाँ सामाजिक आतंकवाद की चर्चा कर रहें, जो किसी अन्य देश से न होकर भारत के ही लोगो द्वारा की गई एक बडी हिंसा होती हैं इन दंगो को अंजाम देने का कई कारण होता हैं जैसे- सरकार से अपने पक्ष की बात रखने के लिये, किसी विशेष सामूदाय के लिये, किसी राजनिनैतिक कारण हेतु, इत्यादि।

भारत के सामजिक आतंकवाद मे राजनैतिक दलो का भरपूर्ण योगदान होता हैं चाहे उनकी सरकार हो या ना हो, लेकिन आतंकवाद मे ये अहम भूमिका निभाते हैं, भारत मे अधिकतर सामाजिक हिंसा लोगो के आक्रोस के कारण किया गया कार्य होता हैं। जब राजनैतिक दल किसी विशेष धर्म, जाति, सामूदाय को अधिक महत्व देनें लगती हैं तब ऐसी हिंसायों का उत्पत्ती होता हैं लोग अपने धर्म, जाति, सामूदाय को बचाने के लिये, किसी भी हद तक जा सकते है, और यही अधिकता धीरे-धीरे दंगो का निर्माण करती है।

भारत मे आतंकवाद को बढावा देने वाले कारक: भारत मे आतंकवाद को बढावा देने वालें कारको मे सर्वप्रथम विरोधी आते हैं चाहे वो राजनैतिक विरोध हो या सामाजिक विरोध, अधिकतर लोगो के द्वारा किया गया उच्च स्तर का विरोध,दंगो का निर्माण कराता है। हालाकिं भारत जैसे बडे लोकतांत्रिक देश मे सब को अपनी बात रखने का अधिकार होता हैं शायद इसी वजह से लोग इसका गलत इस्तेमाल करते हैं।

इन्हे भी पढें
नारी सशक्तिकरण पर निबंध
दहेज प्रथा पर निबंध
चिपको आंदोलन क्या है?

भारत मे आये दिन बैंक कर्मचारियों, शिक्षकों, अन्य के द्वारा धरनाप्रदर्शन किया जाता हैं, लेकिन आप ने ध्यान दिया होगा, ऐसे स्थिति मे दंगा जैसे कार्य सम्भव नही होतें। अधिकतर दंगो मे युवा लोगों का हाथ होता हैं, जो की आतंकवाद को बढावा देने के लियें, किसी से प्रेरित होकर ऐसे कार्य करते है।

आतंकवाद कैसे खत्म करें: आतंकवाद को सम्पूर्ण रुप से खत्म नही किया जा सकता, लेकिन इसपर लगाम लगाई जा सकती हैं, जैसे- राजनैतिक पार्टिया सभी को एक समान दर्जा दे, किसी भी जाति-धर्म से भेद-भाव की भावना ना रखें, किसी एक विशेष जाति-धर्म को अधिक महत्व ना दें, भ्रष्टाचार जैसे अन्य गैर सामाजिक कार्य ना करें, इत्यादि

आतंकवाद के कारण और निवारण पर निबंध

भारत मे आतंकवाद के कई कारण है। उनमे से किसी धर्म जाति को अन्य धर्म जाति के प्रति गलत धारणा उत्पन्न करना, इसमे से एक हैं। भारत जैसे लोकतांत्रिक देश मे आतंकवाद कई प्रकार के किये जाते हैं जैसे धार्मिक काराण, राजनैतिक कारण इत्यादि

आतंकवाद के प्रकार- Types of Terrorism

  • धार्मिक आतंकवाद
  • मानवजातीय-राष्ट्रवादी आतंकवाद
  • विचार धारोन्मुख आतंकवाद
  • दक्षिणपंथी आतंकवाद
  • वामंपथी आतंकवाद
  • राज्य-प्रायोजित आतंकवाद
  • स्वापक-आतंकवाद

इन मुख्य उद्देश्य को अजेंडा बनाकर अधिकतर आतंकवाद किये जाते है, जिससे सिर्फ आम आदमी को अधिक नुकसान झेलना पडता है।

आतंकवाद के साधन: आतंकवाद के द्वारा किया गया हर कार्य समाज को अधिक प्रभावित करता है, इनके कुछ मुख्य साधन है जैसे- सामाजिक स्थान पर बम ब्लास्ट कर देना, लोगो को बंधक बनाना, भवनो ज्यादातर सरकारी भवनो मे दंगे करना, आत्मघाती हमला या अपहरण करना, इत्यादि

भारत पर आतंकवादी हमले – Terrorism Attacks on India list

वैसे तो भारत पर आये दिन छोटे अतंकवादी हमले होते रहते हैं लेकिन कुछ ऐसे बडे हमले हुये, जिससे पुरे भारत को भारी नुकसान झेलना पडा, नीचे तालिका मे कुछ मुख्य हमलो की सूची दी गई हैं।

2001संसद भवन पर हमला
2006मुम्बई के लोकल ट्रेन मे हमला
2007हैदराबाद के मक्का मस्जिद मे
2007अजमेर शरीफ दरगाह मे बम ब्लास्ट
2008जयपुर मे बम ब्लास्ट
2008मुम्बई के ताज होटल मे
2008रायपुर मे CRPF पर आतंकी हमला
2008IM अहमदाबाद मे हमला
2011मुम्बई के ओपेरा हाउस, झावेरी बाजार,
दादर वेस्ट मे बम ब्लास्ट
2013हैदराबाद मे आतंकियो ने मचाई तबाही
2016उरी हमला
2019मे पुलवाम हमला
भारत मे आतंकी हमले

नोट- इस लेख मे हमने किसी विशेष जाति या धर्म को आतंकवादी का दर्जा नही दिया हैं, फिर भी आप को लगे की किसी विशेष सामूदाय को, इस लेख के माध्यम से उत्तेजित किया गया हैं तो माफ करें यह लेख आतंकवाद को समझने के लिये, तथा आतंकवाद को रोकने के लिये लिखा गया है, न की आतंकवाद जो बढावा देने के लिये, लेख मे किसी प्रकार की त्रुटि के लिये हम क्षमा प्रार्थी हैं कमेंट करके हमारा सहयोग करें और लोगो तक सही जानकरी पहुचाने मे हमारी मदद करे।

इस लेख मे हमने आतंकवाद पर निबंध (Essay on Terrorism in Hindi) पढा, यह लेख आप के लिये कितना शिक्षाप्रद रहा, कमेंट मे अपना सुझाव अवश्य दें- ऐसी ही और महत्कपूर्ण जानकारी जानने के लिये हमारे साथ जूडे- क्लिक करें

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top