[निबंध] पिता का जीवन मे होना सौभाग्य है -Essay on My Father

पिता पर निबंध । Essay on My Father in Hindi

प्रस्तावना
Essay on Father: पिता का जीवन में होना सौभाग्य की बात है। पिता एक ऐसा शख्स जो आपके लिये पुरी दुनिया से लड सकता है। पिता का महत्व उनसे पुछिये जो पिता का प्यार नही पा सके है। पिता और माता का क्या मूल्य होता है
उस बच्चे से पुछिये जो अनाथ है, जिसका इस दुनिया में कोई नहीं, पिता का जीवन में होना किसी खजाने से कम नहीं,

Essay on my father in Hindi
पिता पर निबंध


pita par nibandh
मेरे पिता दुनिया के सबसे प्यारे पिता है उनक नाम ——- है मेरे पिता एक सफल व्यापारी है वो समय के बहुत पाबंद है, वो अपना काम समय पर करना पसंद करते है, जो की इनके सफलता का राज है। मेरे पिता अपना कोई भी कार्य पुरी ईमानदारी व धैर्य से करते है।

मेरे पिता बहुत विनम्र, हशमुख  और शांतिपूर्ण व्यक्ति जो की मेरे पिता को सबसे अलग बनाता है। मेरे पिता सामाजिक कार्य करना पसंद करना और जरूरतमंद लोगों की हमेशा सेवा करना चाहते है। जरूरतमंद लोगों की हर प्रकार से मदद करना मेरे पिता मुख्य गुण है। जिससे समाज का हर व्यक्ति मेरे पिता का बहुत आदर व सम्मान करता है

मेरे पिता मेरे हर जरूरत का ख्याल रखते है, जैसे- किताब लेना, खेल का सामान लेना या कोई नय काम , मेरे पिता अपने परिवार का पुरा ख्याल रखते है,

जब भी मैं दुखी होता हू, तो मेरे पिता मुझे बनाते मनाते है मेरे साथ खेलते है और मुझे समझाते है और मेरे हौसला बढाते है ताकि मैं अगली बार दुखी होने से पहले पिता जी द्वारा बताये गये विचारो को स्मरण कर सकूँ और जीवन में आगे बढ सकूँ

Essay on My Father pic
essay on father pic

लेकिन मेरे पिता अनुशासन व संस्कार और व्यवहार के लिये बहुत शख्स है गलतिया करने में डाट खानी पडती है और दुबारा गलती ना हो इसलिये उचित मार्गदर्शन भी देते है। मेरे पिता मेरे शिक्षा में भी मदद करते है स्कूल के द्वारा दिये गये कार्य मैं और मेरे पिता जी के मदद से पूरा कर पाता है ।

मेरे पिता हमेशा मुझे सच्चाई के मार्ग पर चलने के लिये प्रेरित करते है हमेशा सच बोलना, जरूरत मंद लोगों की मदद करना, मैंने अपने पिता से सीखा है वे हमेशा वक्त की कीमत समझाते है समय से बड़ा बलवान कोई नहीं होता अगर कोई अपना समय बर्बाद करता है तो समय उसको बर्बाद कर देगा।

इसलिये मैं मेरे पिता द्वारा बताये मार्ग पर हमेशा चलता रहा हू मुझे अपने पिता पर गर्व है अब मैं अपने पिता के बताये हु नक्शों कदम पर चलकर पिता जैसा बनना चाहूंगा ।

My Father Essay in Hindi


papa par nibandh
मेरे पिता का नाम………….उनकी उम्र……….जो की किसान है, मेरे पिता बचपन से हमें अच्छे व सच्चे राह पर चलना सीखा रहे है , मेरे पिता एक किसान है मेरे घर का खर्चा किसानी से चलता है, वो ज्यादा पढे लिखे तो नहीं है

लेकिन जीवन के हर परिस्थितियों से कैसे उबरना है उन्हें अच्छे से पता है, मेरे पिता बताते है की तुम कितना भी शिक्षा ग्रहण कर लो अगर तुम्हें समाज में कैसे रहना है , लोगों से व्यवहार कैसे करना है संकार नहीं है तो तुम्हारा जीवन व्यर्थ है जीवन जीने के लिये शिक्षा का महत्व के साथ- साथ संस्कार व व्यवहार का होना भी जरूरी है

पिता का जीवन में होना, भगवान का जीवन में होना है, क्योकी एक पिता अपने परिवार के लिये किसी भी हद तक जा सकता है ।

मां जीवन की पहली अध्यापिका हो सकती है लेकिन पिता भी गुरु समान होता है, पिता ही ऐसा शख्स है जो चाहता है की मेरा बेटा मुझसे आगे जाये, पिता बिन जीवन अधूरा है क्योंकि एक पिता ही बचपन से ही अपने बच्चों को संस्कार व व्यवहार सिखाता है, समाज में रहना सिखाता है, शिक्षा देता है, जीवन एक संघर्ष है इस बात से तो सब परिचित है, अगर ऐसे जीवन में पिता का भी साथ हो तो वो आप के सहर्ष को कई गुना कम कर सकते है।

My Dad Essay in Hindi



पिता का पद हमारे जीवन में भगवान से भी उंचा होता है क्योंकि उस दुनिया में कोई आप को खुद से ज्यादा सफल देखना चाहता है तो वह केवल पिता है हम यह कह सकते है कि पिता भगवान का रुप होता है और मां देवी रुप होती है। पिता के सहयोग मात्र से ही जीवन का आधा कार्य सम्भव हो जाता है,

एक पिता अपने बच्चे व परिवार को हमेशा खुश व स्वास्थ्य देखना चाहता इसके लिये वो कुछ भी कर सकते है, अगर आप को  कभी आप के पिता डाटते है तो कही न कही डाटने की वजह पिता का प्यार है, पिता का प्यार पाना किसी के लिये सपना हो सकता है, पिता खुशी जीवन के लिये बहुत जरूरी है

My Father Quotes in HIndi

जीवन में पिता का स्थान कोई नहीं ले सकता है जीवन में हर रिश्ते का कुछ न कुछ महत्व होता है अगर मा जन्म देती है तो पिता जीवन जीना सिखाते है।

मा की कमी एक अच्छा पिता पूरा कर सकता है लेकिन पिता की कमी कोई पुरा नहीं कर सकता, पिता एक कुम्हार की तरह होता है जो अपने परिवार के जीवन को चमकाता है   


निष्कर्ष – पिता पर लिखा गया निबंध में पिता के जीवन का वर्णन किया गया है, पिता का जीवन में होना सौभाग्य की बात है, अगर आप को जीवन में आगे बढना या सफलता प्राप्त करना है तो अपने पिता के द्वारा बताये गये मार्ग पर चलकर आप आसानी से लक्ष्य प्राप्त कर सकते है। हमें अपने पिता पर गर्व /नाज है,

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *