Raksha Bandhan Gift: राखी पर दे बहन को, ये 7 खास गिफ्ट - अनंत जीवन.in

Raksha Bandhan Gift: राखी पर दे बहन को, ये 7 खास गिफ्ट

Raksha Bandhan Gift for Sister: रक्षाबंधन का त्योहार आने वाला है ऐसे मे हर भाई का फर्ज बनता है कि वो अपने प्यारी बहन को कोई खास तोहफा दे, हालाकि यह बात भी सच है कि लडके यानी भाई गिफ्ट देने मे कंजूसी तो करते ही है साथ ही उनको यह भी मालूम नही रहता की क्या गिफ्ट देना चाहिए। इसलिये वो एक आसान प्रक्रिया अपनाते है और वो है पैसे दे देना।

Raksha Bandhan Gift image

आज हम इस लेख मे रक्षाबंधन मे बहन को क्या गिफ्ट दे (best Raksha Bandhan gift for sister) देखेंगे, मै चाहूंगा कि आप अपनी बहन को कोई ऐसा गिफ्ट दे, जो उसके लिये उपयोगी हो।

रक्षाबंधन गिफ्ट आइडिया – Rakshabandhan gift for sister ideas

Rakshabandhan gift for sister ideas: घड़ी, कपड़े, जूते, चप्पल, डायरी, पेन, चाकलेट, ब्रेसलेट, सैंडल, स्कूल बैग, फैशन बैग, साइकिल, मोबाइल, स्कूटी, हेडफोन, स्मार्ट वांच, लैपटोप, पर्श, आदि नीचे कुछ कैटेग्रियो के नाम दिये गये है आप अपने व बहन के सुविधानुसार इनका चुनाव कर सकते है।

रक्षाबंधन गिफ्ट आइडियालिंक
स्मार्ट घडी Click Here
ब्रेसलेटClick Here
डायरीClick Here
ड्रेस Click Here
Rakshabandhan gift for sister ideas

बहन के लिये बेस्ट रक्षाबंधन गिफ्ट – Best Raksha Bandhan gift for sister

Raksha Bandhan Gift 1: भगवान कृष्ण की मूर्ती, रक्षाबंधन एवं कार्ड बहन के लिये एक उपयोगी गिफ्ट हो सकता है. चुकि सभी बहने भगवान कृष्ण को अधिक प्रेम करती है इसलिये उन्हे यह तोहफा बेहद पसंद आयेगा। इस दोहफे को प्राप्त करने के लिये आप चित्र पर क्लिक करके इसे खरीद सकते है।

Raksha Bandhan Gift 2: पीलो/तकिया और कप बहन के लिये एक उपयोगी गिफ्ट हो सकता है. अधिकतर लड़कियों को चाय पीना व तकिया या टेडी बीयर के साथ खेलना अधिक पसंद होता है ऐसे मे अगर आप अपनी बहन को ये गिफ्ट देते है तो उसे जरुर पसंद आयेगा। आपको बता दू की इस कप और तकिये को आप अपने मनपसंद रंग अनुसार खरीद सकते है। अधिक जानकारी के लिये आप चित्र पर क्लिक कर सकते है।

Raksha Bandhan Gift 3: यह प्रोडक्ट तो आपके बहन के लिये सबसे उपयोगी होगा। क्युकि इसमे आपको एक टेडी बीयर, कप के साथ-साथ कई अन्य वस्तुये भी मिल रही है। आप चाहे तो अपने मनपसंद अनुसार प्रोडक्ट का कलर बदल सकते है। अगर आप इसे खरीदना चाहते है तो मेरा सुझाव है कि इसे रक्षाबंधन से कुछ दिन पहले ही मंगा ले, ताकि आप अपने बहन को सरप्राइज दे सके।

आने वाले त्योहारो से सम्बंधित लेख

Raksha Bandhan gift for sister under 500

Raksha Bandhan Gift 4: बहनो का सबसे पसंदीदा वस्तु उनके सजने-सवरने का समान होता है जिनमे घड़ी, कपड़े, जूते, चप्पल, हेयर बैंड आदि शामिल है। अगर आप अपने बहन को सौंदर्य प्रसाधन से जुड़े समान गिफ्ट करना चाहते है तो बेझिझक करें, क्योकि अन्य वस्तुयो के अलावा उन्हे ये वस्तुये अधिक पसंद आती है। ध्यान रहे अगर आपको अपने बहन का पसंदीदा रंग मालूम है तो आप उस वस्तु को उसी रंग मे मगाये, लेकिन अगर आप संसय मे है कि कौन सा रंग अच्छा होगा तो आप बिना सोचे पिंक कलर की वांच मगा ले, ये आपकी बहन को जरुर पसंद आयेगी।

Raksha Bandhan Gift 5: अगर आपकी बहन आपकी मित्र है तो ये गिफ्ट बेहद खास होने वाला है क्युकि इस कप मे लिखे शब्द भाई-बहन के प्यार व नोक-झोक को दिखाता है. लेकिन आपकी बहन अगर छोटी है या आपसे अधिक बड़ी है तो यह विकल्प उनके लिये नही है उनके लिये आप उपर दिये गये सामग्री को मंगा सकते है।

Raksha Bandhan Gift 6: क्या आपको मालूम है जब रक्षाबंधन का समय चला जता है और बहने अपने सहेलियो से मिलती है तो पहली बात यही होती है कि तुम्हारे भाई ने क्या दिया, ऐसे मे आपका फर्ज बनता है कि आप अपने बहन को कुछ ऐसा गिफ्ट दे, जो बहन को पसंद आये, आजकल तो स्मार्ट वांच, ब्रेसलेट, जैसे अन्य पहनने की वस्तुयो का अधिक प्रचलन है अत: आप अपनी बहन को ये घड़ी गिफ्ट कर सकते है। चित्र पर क्लिक करके आप इसे खरीद सकते है|

Raksha Bandhan Gift 7: यह घड़ी व ब्रेसलेट की तरह दिखने वाला गिफ्ट बहनो को जरुर पसंद आयेगा, क्युकि यह देखने मे जितना आकर्षित है उतना उपयोगी भी है. अगर आपकी बहन ब्रेसलेट व घड़ी दोनो चाहती है तो इसे आप मंगा सकते है।

कही आप तो ऐसा नही करते है कि किसी समारोह, जन्मदिन, दिवाली या रक्षाबंधन आदि जैसे त्योहारो पर पैसे से काम चला रहे हो, आपको जानना चाहिये कि गिफ्ट देने का अर्थ है कि उनके साथ जुडना या उनके यादो मे रहना या यू कहे कि जब आप किसी को कोई उपयोगी गिफ्ट देते है तो वो ना चाहते हुये भी आपको याद कर लेता है ऐसे मे आपके रिश्ते और अधिक मजबूत होते है लेकिन जब आप किसी को पैसे गिफ्ट देते है तो वह कुछ क्षण की यादो के समान ओझल हो जाता है।


डिस्क्लैमर- यहाँ बताये गये सभी प्रोडक्ट आपको Amazon साइट या ऐप पर मिल जायेंगा, यहाँ यह बताना जरुरी है कि जब आप चित्र या लिंक पर क्लिक करेंगे तो वह आपको बहरी सोर्स जो की Amazon शोपिंग ऐप है पर भेज दिया जायेगा -आपको जानना चाहिये कि anantjivan.in participates in Amazon Associate Program, when you buy through our links we may earn an affiliate commission.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *