1000+ बच्चों के नाम की लिस्ट 2023 | Baby Boy Names in Hindi, - अनंत जीवन.in

1000+ बच्चों के नाम की लिस्ट 2023 | Baby Boy Names in Hindi,

हमारे देश मे बच्चो को भगवान का रुप माना जाता है, बच्चे के जन्म लेते ही परिवार मे खुशियो का बहार आ जाता है।

नये दम्पत्ति के लिये यह दिन सबसे महत्वपूर्ण होता है। क्योकी उनके जीवन मे एक नई खुशिया छा जाती है।

हिंदू धर्म मे बच्चे के जन्म के बाद कई प्रकार के कार्यक्रम किये जाते है- जैसे- बच्चे का नामकरण, कथा, कीर्तन, बधाव इत्यादि।

Bacchon ke Naam, लड़कों के नाम ,Chhote Bacchon ke Naam

बच्चों के नाम की लिस्ट
बच्चों के नाम की लिस्ट

इस लेख मे हम हिंदू धर्म के बच्चो के लिये अनेको नामो का संग्रह किये है, जिसे आप अपने प्यारे से बच्चे का नाम (bacchon ke naam ) रख सकते है। अगर आप के पास भी कोई अद्भुद नाम है तो, कमेंट मे अपना सुझाव अवश्य दे।

सबसे अच्छा नाम लड़का का – New Boy Name in Hindi 2023

श्रेयांसअमितअमन
आनंदनिरालाअभय
आकाशअभयअनुरुध्द
राघवआरुशहिमांशु
मंजेशसौरभशिवा
प्रियांसुराजसंदीप
कुशलशिवासत्यम
महेशमानसविश्वास
राजसुभमसुभाष
दीपअम्बरविनय
विजयसमीरविनम्र
विनयरुद्रदेव
विकाशसत्यमशनी
बच्चों के नाम की लिस्ट

बच्चों के नाम की लिस्ट 2023 – Boy Name List in Hindi

अगर अपने बच्चे के लिये अद्भुद नाम की खोज मे है तो ये लेख आप के लिये है। बच्चे का नामकरण करना हर माता-पिता का सपना होता है, लेकिन इस आधुनिक दुनिया मे तो बच्चे के जन्म के पश्चात ही माता-पिता बच्चे का नामकरण कर लेते है।

हिंदू बच्चों के नाम – आर्या, वेद, आदित्य, अमित, अनिया, अर्जुन, अश्विनी, ओम, कृष्णा. गौरी, गणेश, गिरिराज, चंद्रा, जय, तनया, ध्रुव, नीला, प्रवीण, मोहित, रूपेश, विशाल, वृषभ, सचिन, हर्ष, संजय, सौरभ, आदि, पंकज, सूरज, कुशल, विजय, महेश, आकाश, अभय, संतोष, निराला, किशन, कमल, पवन, अतुल, मंजेश, आदि

अ से लड़कों के नाम

अम्बुजAmbuj
अनिलAnil
अमनAman
कपिलKapil
शुशांतSushant
स्वराजSwaraj
स्वर्णSwarn
नीरजNiraj
पंकजPankaj
पवनPavan
प्रदीपPradeep
प्रयत्नPrayatn
रत्नाकरRatnakar
राहूलRahul
रंजीतRanjit
रामRam
रौनकRaunak
रिषीRikshi
अमरamar
अनरुध्दAnurudh
अनुपमAnupam
अनुमलिकAnumalik
अर्सArs
रिषभRikshabh
शुभSubh
बच्चों के नाम की लिस्ट

अगर आप ने अभी तक अपने बच्चे या बच्ची का नामकरण नही किया है तो, नीचे दिये गये तालिका मे से चुनाव कर सकते है। लेकिन ध्यान रहे यहाँ सिर्फ बच्चो के नाम दिये गये है। बच्ची (लडकीयो) के नये नाम की लिस्ट देखे क्लिक करे

2022 के बच्चों के नाम लिस्ट – बच्चों के नये नाम की लिस्ट

1000+ बच्चों के नाम की लिस्ट 2023 | Baby Boy Names in Hindi,
बच्चों के नये नाम की लिस्ट
आश्रितप्रेम
अभयगणनायक
अर्पणविमल
अम्बरअनुराग
अतुलपवन
अनंतप्रबल
अनमोलअंश
सचिनआशिष
अमनअनुपम
अनुरागअम्बर
बच्चों के नाम की लिस्ट

अन्य लेख अवश्य पढे।

जलियाँवाला बाग हत्याकांड
हकुना मटाटा का अर्थ क्या है ?
मौत शायरी

बॉय नाम लिस्ट इन हिंदी 2022

अंशचंदन
अनंतप्रेम
अनमोलपवन
प्यूषरंजीत
आयुषअतुल
पियुषनिर्मल
हिमांशुगगन
राघवेंद्र राघव
श्रेयांशशैलेश
हरिश अम्बर
बॉय नाम लिस्ट इन हिंदी 2022

बच्चों के प्यार के नाम – chhote bacchon ka naam

बच्चो के नामकरण के बाद भी लोग उसे कई अन्य प्रकार के नाम से बुलाने लगते है जैसे- कालू, मोटू, छोटू, इत्यादि, आप के बेटे का नाम लोग ना बिगाडे इसलिये मुख्य नाम के अलावा छोटे नाम का चुनाव अवश्य करे- जैसे- लाडला, बाबू, निंजा इत्यादि।

कप्पूमिठ्ठू
लाडलानिंजा
बाबूचिंटू
डुग्गूकिट्टू
चप्पूबाबा
छोटूमंटू
भोलूबूबू
बाबूशुभ
गोलूकूकू
बेबीबंटू
स्वीटूनाटी
chhote bacchon ka naam

लड़को के नाम – ladkon ke naam

लड़को का नाम – लडका या लडकी के नामकरण के समय माता-पिता व परिवार बहुत खुश रहते है, और खुशी-खुशी अपने बच्चे का नामकरण करते है।

1000+ बच्चों के नाम की लिस्ट 2023 | Baby Boy Names in Hindi,
लड़को के नाम

पंडित जी के द्वारा नामकरण- राशि का नाम

हिंदू धर्म के अनुशार बच्चो का नामकरण पंडित द्वारा किया जाता है। अर्थात- पंडित जी बच्चे का जन्म समय, जन्म दिन, माता-पिता के नाम की सहायता से बच्चे की कुंडली बनाते है, और उस कुंडली के अनुसार बच्चे को एक नाम दिया जाता है जिसे राशि का नाम भी कहते है।

राशि के नाम के पहले अक्षर से ही बच्चे का नामकरण किया जाता है, जैसे किसी बच्चे के राशि का नाम बालकृष्ण है तो पहला अक्षर ब से शुरु होने वाले नाम से अपने बच्चे या बच्ची का नाम रख सकता है- जैसे- बिपिन, बिनय, बिहारी इत्यादि

बालकृष्णआकाश
पंकजबिरेंद्र
बिपिनअरमान
शेखरविवेक
राजीवसंतोष
अनीशआनंद
विनायकचंदन

सबसे बेस्ट नाम – लड़कों के नाम 2022

इस तालिका मे हम सबसे अच्छा व सुंदर नामो का संग्रह देखेंग ये सभी नाम अद्भुत है।

  • शेखर
  • चंदन
  • समीर
  • अमन
  • गगन
  • आकाश
  • नमन
  • पवन
  • अतुल
  • निर्भय
  • देव
  • रवि
  • भाष्कर
  • हरीश
  • महेश
  • कमल
  • निराला
  • जयधर
  • आदि

हिन्दू नाम लिस्ट – हिंदू लडको के नाम

भारत जैसे आध्यात्मिक देश मे लोग कई वर्ष पहले से ही अपने बच्चो का नाम देवी -देवता के नाम से रखते आये है- जैसे, महेश अर्थात- भगवान शिव, भाष्कर, अर्थात सूर्य भगवान, इस श्रेणी मे हमने हिंदू धर्म से जुडे नामो का संग्रह किया है, अगर आप को पसंद आता है तो, अपने बच्चो का नाम जरुर रखे।

नाम अर्थ
महेश भगवान शिव का नाम
रविसूर्य भगवान का नाम
भाष्करसूर्य भगवान का नाम
कमल कमल का फूल
पंकज फूल का नाम
गगन आसमान का नाम
अम्बरआसमान का नाम
मारुतीप्रभु बजरंग बली का नाम
अदित्याभगवान कृष्ण का नाम
माधवभगवान विष्णु का नाम
केशवविष्णु जी का नाम
उपेंद्रविष्णु जी का नाम
राघवप्रभु श्री राम जी का नाम
राजीवप्रभु श्री राम का नाम

छोटे बच्चो का नाम 2022- Chhote bacchon ke gane

छोटे बच्चो का नाम रखना बहुत आसान होता है क्योकि ये नाम उनके स्थायी नाम होते है, अर्थात समय-समय पर परिवर्तन होते रहते है, जैसे लडका मोटा है तो, सब उसे मोटू बोलेंगे, पतला है तो पतलू, काला है तो कालू, तो हम ऐसे ही नामो की श्रेणी लाये है जिंसे आप अपने प्यार बच्चे को बुला सकते है।

boy nicknames in hindi

  • अनुभव
  • ऋषी
  • अनुपम
  • चंदन
  • आश्रित
  • अनुकल्प
  • हेमंत
  • चंदू
  • बाबू
  • बेबी
  • निंजा
  • डुग्गू
  • पिद्दी
  • छोटू
  • रिंकू
  • दीप
  • कद्दू
  • मिठ्ठू
  • लड्डू
  • कूकू

बच्चो के यूनिक नाम – boys Unique Name in Hindi

अपने बच्चो के लिये सबसे भिन्न नाम खोजना हर माता-पिता का सपना होता है, नीचे दिये गये सारणी मे हम बच्चो के लिये सबसे भिन्न व अद्भुद (यूनिक नाम) का संग्रह किये है।

श्रेयांशराघव
आश्रितअनंत
अवतारराजीव
अनमोलरिषी
बच्चो के यूनिक नाम – boys Unique Name in Hindi

इस लेख मे हमने बच्चों के नाम (bacchon ke naam) । लडको के नाम (ladkon ke naam) । छोटे बच्चो के नाम (chhote bacchon ke) । बच्चों के नये नाम की लिस्ट 2020 को देखा। यह लेख आप को कैसा लगा, कमेंट मे सुझाव अवश्य दे- हमारे साथ जुडे – Join Now

28 thoughts on “1000+ बच्चों के नाम की लिस्ट 2023 | Baby Boy Names in Hindi,”

    1. आपके लिये कुछ अदभुद नाम, जो म (M)से शुरु होते है।
      (म से बच्चों के नाम निम्न है)
      1. मृदुल
      2. मयंक
      3. मंजय
      4. मारतण्ड
      5. महेश
      6. मनप्रीत
      7. मंजेश
      8. मोहन
      9. मनु
      10. मनदीप

      1. Vinod +Pooja dono k name milakr nam btaye beti or bete ka vipul,purvi k alava

        1. आपको मंगलमय जीवन की ढेरो शुभकाममाये 😉
          मेरे द्वारा सुझाये गये नाम निम्न है। – पियुष, पृथ्वी, प्रयत्न, पार्थ, प्रवीण, प्रज्ञा, प्रिया, प्रतिक्षा, विष्णुराज, विशेष, विनायक, विकास, विद्या, विनीत, विमल, विवेक, विश्वास, इसके अलावा भी अगर आपको नाम की आवश्यता है तो, पुन: कमेंट करे।

    1. उम्मिद है यह नाम आपको जरुर पसंद आयेगा
      1. समृध्द
      2. केशव
      3. श्लोक
      4. प्रवीण
      5.समीर

  1. Great job on your blog post! The content was well-structured, and I found the headings and subheadings to be helpful in navigating the information. I appreciated the clarity of your explanations and the relevant examples you shared.

  2. vorbelutrioperbir

    Some really nice and useful info on this web site, besides I believe the style has good features.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *