अम्बे तू है जगदम्बे काली (माँ दुर्गा आरती) Ambe Tu Hai Jagdambe Kali Lyrics Hindi

अम्बे तू है जगदम्बे काली आरती / Ambe Tu Hai Jagdambe Kali

माँ दुर्गा हिंदू धर्म की प्रमुख देवी है। हिंदू धर्म मे इनकी 9 रुपों मे पूजा की जाती है। जो क्रमश: 1. शैलपुत्री, 2. ब्रह्मचारिणी 3. चन्द्रघण्टा 4. कूष्माण्डा 5. स्कंदमाता 6. कात्यायनी 7. कालरात्रि 8. महागौरी 9. सिध्दिदात्री है। मां के इन सभी रुपों के आधार पर नवरात्री का त्योहार मनाया जाता है। मां दुर्गा के सभी अवतारों की आरती अम्बे तू है जगदम्बे काली से की जाती है।

अम्बे तू है जगदम्बे काली

नवरात्री मे मां दुर्गा के नौ रुप की पूजा की जाती है। मुख्यरुप से यह त्योहार बंगाल, झारखण्ड, बिहार, उत्तरप्रदेश, मध्यप्रदेश आदि राज्यो मे अधिक मनाया जाता है। इस लेख मे हम मां दुर्गा की आरती (अम्बे तू है जगदम्बे काली) को पढेंगे। अम्बे तू है जगदम्बे काली हिंदी में लिरिक्स (Ambe Tu Hai Jagdambe Kali Lyrics in Hindi)

मां दुर्गा आरती: अम्बे तू है जगदम्बे काली

अम्बे तू है जगदम्बे काली, जय दुर्गे खप्पर वाली
तेरे ही गुण गायें भारती, ओ मैया हम सब उतारे तेरी आरती ।

तेर भक्त जानो पर मैया भीड़ पड़ी है भारी
दानव दल पर टूट पड़ो माँ कर के सिंह सवारी ।
सो सो सिंहों से है बलशाली, है अष्‍ट भुजाओं वाली
दुखिओं के दुखड़े हारती, ओ मैया हम सब उतारे तेरी आरती ।

अम्बे तू है जगदम्बे काली, जय दुर्गे खप्पर वाली
तेरे ही गुण गायें भारती, ओ मैया हम सब उतारे तेरी आरती ।

माँ बेटे की है इस जग में बड़ा ही निर्मल नाता
पूत कपूत सुने है पर ना माता सुनी कुमाता ।
सबपे करुना बरसाने वाली, अमृत बरसाने वाली
दुखिओं के दुखड़े निवारती, ओ मैया हम सब उतारे तेरी आरती ।

अम्बे तू है जगदम्बे काली, जय दुर्गे खप्पर वाली
तेरे ही गुण गायें भारती, ओ मैया हम सब उतारे तेरी आरती ।

नहीं मांगते धन और दौलत ना चांदी ना सोना
हम तो मांगे माँ तेरे मन में एक छोटा सा कोना ।
सब की बिगड़ी बनाने वाली, लाज बचाने वाली
सतिओं के सत को सवारती, ओ मैया हम सब उतारे तेरी आरती ।

अम्बे तू है जगदम्बे काली जय दुर्गे खप्पर वाली
तेरे ही गुण गायें भारती, ओ मैया हम सब उतारे तेरी आरती ।

चरण शरण में खड़े तुम्हारी ले पूजा की थाली। 
वरद हस्त सर पर रख दो माँ संकट हरने वाली॥
मैया भर दो भक्ति रस प्याली अष्ट भुजाओं वाली
भक्तों के कारज तू ही सारती, ओ मैया हम सब उतारे तेरी आरती ।

ओ मैया हम सब उतारे तेरी आरती हम सब उतारे तेरी आरती॥
अम्बे तू है जगदम्बे काली, जय दुर्गे खप्पर वाली
तेरे ही गुण गायें भारती, ओ मैया हम सब उतारे तेरी आरती ।

इन्हे भी पढे

माँ दुर्गा की 10 मुख्य बातें

  1. माँ दुर्गा हिंदू धर्म की प्रमुख देवी है।
  2. माँ दुर्गा का प्रमुख त्योहार नवरात्री है जिसमे माँ दुर्गा के नौ अवतारो की पूजा की जाती है।
  3. माँ दुर्गा, माता पार्वती (भगवान शिव की पत्नी) का ही भव्य रुप है।
  4. माँ दुर्गा के नौ अवतारो के नाम निम्न है – 1. शैलपुत्री, 2. ब्रह्मचारिणी 3. चन्द्रघण्टा 4. कूष्माण्डा 5. स्कंदमाता 6. कात्यायनी 7. कालरात्रि 8. महागौरी 9. सिध्दिदात्री
  5. मान्यता है की माँ दुर्गा का बसेरा पहाडो (मणिद्विप) पर होता है।
  6. माँ दुर्गा को माता रानी, जगदम्बा, पार्वती, नारायणी, वैष्णवी, आदि नामो से भी जाना जाता है।
  7. माँ दुर्गा का त्योहार निम्न है – महानवमी, चैत्र नवरात्रि, कन्या पूजन, गुप्त नवरात्रि, दुर्गाष्टमी, श्रावणी नवरात्रि, शारदीय नवरात्रि, आदि है।
  8. मा दुर्गा के जीवन साथी भगवान शिव है तथा पुत्र कार्तिकेय व गणेश जी है।
  9. मां दुर्गा के पास तीर, त्रिसूल, चक्र, खप्पर, परशु, आदि अस्त्र होते है।
  10. मां दुर्गा बाघ की सवारी करती है।

Join Us

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top