मिथुन राशि के बच्चों के 100 नाम | Mithun Rashi Name

Mithun Rashi Name: मिथुन राशि के अंतरगर्त ‘का, की, कू, घ, ङ, छ, के, को, ह’ अक्षर आते है अर्थात जिन व्यक्तियों के नाम का पहला अक्षर इन अक्षरों से शुरु होता है तो राशि मिथुन एवं उनके गुरु बुध्द होते है।

आपको जानना चाहिए कि राशि या ज्योतिषी के अनुसार नाम रखने की प्रथा हिंदू धर्म मे सबसे अधिक प्रचलित है। मान्यता है कि व्यक्ति के जन्मकुंडली पर उसके जन्म, समय व जन्म स्थान के आधार पर राशि का प्रभाव होता है और उसके अनुसार नाम रखने से व्यक्ति के जीवन पर अर्थात व्यक्ति के स्वभाव, चरित्र, गुण- अवगुण, भविष्य आदि पर प्रभाव पडता है।

Mithun Rashi Name hindi
Mithun Rashi Name

जो व्यक्ति ज्योतिष, ग्रहों, नक्षत्रों आदि की मान्यता रखते है उनका मानना है कि व्यक्ति के जन्मकुंडली में उनके नाम द्वारा ज्योतिषीय प्रभाव होता है। अत: व्यक्ति के जन्मगोचर (जन्म कुंडली) की राशि के अनुसार नाम रखना सबसे उचित होता है। यदि आप भी हिंदू परम्परा अनुसार अर्थात राशि एवंं ज्योतिष के अनुसार नाम रखने का विचार कर रहे हैं तो, मेरा सुझाव है कि आप विशेषज्ञ ज्योतिषी कि सलाह ले। क्योकि ज्योतिषी आपके जन्म स्थान, समय, जन्मकुंडली आदि के आधार पर आपको सही नाम का सुझाव देंगे।

मिथुन राशि नाम | Mithun Rashi Name

Mithun Rashi Name
  • कार्तिक – Kartik
  • करन- Karan
  • कमल – Kamal
  • कुंदन – Kundan
  • हिमंशु – Himanshu
  • हितेश – Hitesh
  • हरिश – Hareesh
  • हेमंत – Hemant
  • कुशल – Kushal
  • कृष्ण – Krishna
  • कुमार – Kumar
  • हर्ष – Harsh
  • हिमांशु – Himanshu
  • हरिवंश – Harivansh
  • हरीश – Hareesh
  • कुवर – Kuvar
  • हरीद्र – Harindra
  • कल्प – Kalp
  • कबीर- Kabir
  • कृतिक – Kritik
  • कृतिश – Kritish
  • कुलदीप – Kuldeep
  • कृतांत – Kritant
  • हर्षित – Harshit
  • हर्षद – Harshad
  • कवि – Kavi
  • हार्दिक – Hardik
  • कुनाल – Kunal
  • किरन – Kiran
  • काजल – Kajal
  • कमल – Kamal
  • कैलाश – Kailash
  • कोमल – Komal
  • काजोल – Kajol
  • कामना – Kamana
  • कायरा – Kayara
  • काम्या – Kamya
  • काव्या – Kavya
  • कावंती – Kavanti

क्या आपको मालूम है? मांगलिक दोष क्या है? एवं इससे छूटकारा कैसे पाये?

मिथुन राशि नाम अर्थ सहित | Mithun Rashi Name with Meaning

Mithun Rashi Name with meaning: हिंदू धर्म मे राशि के अनुसार नाम रखने के कई मान्यताये प्रचलित है. सर्वप्रथम यह कि राशि के अनुसार ही हमारे जीवन का स्वभाव, स्थिति, समय आदि का निर्धारण किया जाता है. – क नाम की राशि

कही आप ऐसा तो नही सोच रहे है कि राशि अपने मन मुताबिक रख सकते है. आपको बता दू ऐसा नही होता है. जब बच्चे का जन्म होता है तो माता-पिता उसके जन्म का समय, स्थान व आदि गणनाये लिख लेते है. उसके बाद व किसी विशेषज्ञ पण्डित या ज्योतिषी से मिलकर बच्चे के जन्म कुंडली का नाम निकलवाते है, उसके बाद बच्चे के जन्म कुंडली के नाम का पहले अक्षर से अन्य नाम रखते है।

मिथुन राशि नाम अर्थ सहित | Mithun Rashi Name with Meaning

नामअंग्रेजी नामनाम का अर्थ
छविChhaviचित्र या प्रतिरूप
हिमांशुHimanshuचांद
कल्पKalpकल्पतरु, कल्प वृक्ष
कृष्णKrishnaआकर्षक, काला, भगवान श्रीकृष्ण
केतनKetan) –घर , मकान
किरणKiranप्रकाश, रोशनी
कुशाग्रKushagraएक उज्ज्वल व्यक्तित्व
कृतार्थKritarthसार्थक, पूर्ण
कविKaviकविता कहने वाला, शायर
कृतिकKritikनक्षत्र का नाम
हर्षितHarshitखुश, हर्षित, हंसता हुआ
कूलिनKulinउच्च कुल का, श्रेष्ठ कुल का
कूलदीपKuldeepपरिवार का दीपक
हेमंतHemantमौसम का एक ऋतु
हार्दिकHardikप्रेमपूर्ण, धन्यवादी
हरीशHarishभगवान शिव का नाम
छाबीलाChhabilaरंगबिरंगा, सुंदर
कार्तिकKartikहिंदू पहला महीना
कुमारKumarप्रियतम, पुत्र, लड़का
कविन्द्रKavindra महाकवि
मिथुन राशि नाम अर्थ सहित | Mithun Rashi Name arth sahit

मान्यता है कि बच्चें के जन्म कुंडली का नाम नही रख सकते, बल्कि जन्म कुंडली के नाम के पहले अक्षर से नाम रखा जा सकता है। साथ ही जनमत का यह भी तर्क है कि जन्मकुंडली के पहले अक्षर के अलावा नाम रखने से बच्चे पर दो राशियों का प्रभाव होता है. अत: उचित यह होगा कि वह कुंडली के नाम के पहले अक्षर से ही अपना नाम रखे, ताकि उसे एक ही राशि के अनुसर जीवन व्यापन करना पडे।

अ नाम से लड़कियो के नाम

मिथुन राशि के नये लड़को का नाम | Mithun Rashi New Boy’s Name

  • कुशल
  • कुनाल
  • कुमार
  • कुलदीप
  • हर्ष
  • हर्षित
  • हिंद
  • हृदय
  • हातिम
  • हाकिम
  • हिरण्य
  • छवि

मिथुन राशि के लड़कियों के नाम (Girls mithun rashi name)

  • कोमल
  • कमल
  • हर्षिता
  • कामना
  • कंचन
  • कुमारी
  • कावेरी
  • किरन
  • किनारा
  • किज्नल

निष्कर्ष: भारतीय हिंदू समाज मे राशि के अनुसार नाम ( Ex. mithun rashi name) रखना सबसे अधिक प्रचलित है. हिंदू धार्मिक मान्यताओ के अनुसार हिंदू धर्म के लोगो को कुंडली के अनुसार अर्थात राशि के अनुसार नाम रखने की सलाह दी जाती है। राशि की सहायता से आप अपने व्यक्तित्व, स्वभाव, चरित्र तथा जीवन के अन्य पहलुओ को आसानी से समझ सकते है।

भारतीय हिंदू समाज मे राशि की अनेको उपयोगिताये मिलती है सर्वप्रथम यह की राशि हमारे सीधे जन्म कुंडली से मिली होती है तथा अन्य धार्मिक क्रिया कलापो, जैसे विशेष पूजा विधि, विशेष ईश्वर की अराधना, विवाह जैसे कई अन्य नियमो को राशि व कुंडली के अनुसार ही सम्पन्न की जाती है।

Scroll to Top