Home Decoration: घर सजाने के 7 घरेलू उपाय, बिना पैसे खर्च किये सजा सकते है अपना घर

क्या आपको भी लगता है कि घर को सजाना (Home Decoration) एक कठिन काम है, नही! ऐसा नही है अगर हम कुछ नियमो का पालन करें तो, घर को आसानी से सजाया जा सकता है साथ ही रोजना इन नियमो को करने से आपको बार-बार घर सजाने की आवश्यकता भी नही होगी। आज हम इस लेख मे बिना पैसे खर्च किये घर सजाने के टिप्स जानेंगे, यानी की घरेलू तरीको से घर को सजायेंगे।

Home Decoration img

आज हम घर को सजाने (Home Decoration) मे जिस प्रक्रिया का उपयोग करने वाले है उसमे घर मे रखे कुछ पुरानी वस्तुयो तथा सुव्यवस्थित स्थान पर वस्तुयो को रखने मे मदद, दिवाल पर उचित स्थान पर लगाये गये पोस्टर,घडी, लाइट आदि को जानेंगे।

घर को कैसे सजाएं (ghar ko kaise sajaye)

आगे के लेख मे आपको बिना पैसे खर्च किये, घर सजाने (Home Decoration) के उपाय बताये गये है. आप इन तरीकों को अपना कर अपने घर मे चार चांद लगा सकते है यह न केवल आपको खुश करेगा बल्कि आने वाले दोस्तों व रिस्तेदारों मे भी लुभायेगा।

घर को कैसे सजायें – ghar ko kaise sajaye

#1 अपने घर की साफ-सफाई करें और सभी वस्तुयों जैसे- पर्दे, कुर्सीया, मेज, खिडकी आदि अन्य वस्तुयों को भी साफ करें. तथा इन सभी वस्तुयों को एक सुव्यवस्थित व आकर्षक स्थान पर रखे।

#2 घर में उचित स्थान पर पेड-पौधों लगाये, एवं घर से बाहर भी अधिक से अधिक फूलों को लगायें, ये आपके घर को जीवंत और सुंदर बनायेंगे।

#3 अपने घर की दिवारों पर ईश्वर की फोटो, अपने परिवार जन की फोटो, खुद के द्वारा बनाये गये फोटो या कला के चित्रों को सजाये, उचित होगा कि इन्हे दिवाल मे लगाते समय एक आकर्षक स्थान एवं स्टाईल का चुनाव करें, ताकि यह अधिक सुंदर दिख सके।

#4 आप अपने घर को सजाने के लिए जैविक सामग्री जैसे कि फूल, पत्तियाँ, आदि का भी इस्तेमाल कर सकते है।

#5 अपने घर को सजाने के दौरान, पुराने सामानों को दोबारा उपयोग में लाने का प्रयास करें. आप उन्हें रंगकर, स्प्रे पेंट करके या उसमे कुछ परिवर्तन करके, उसे नया बना सकते हैं. आपको पूराने समानों से नया समान बनाने के यूट्यूब पर मिल जायेंगे।

#6 अपने घर को व्यक्तिगत बनाने का प्रयास करे और क्रिएटिविटी से अपनी पसंद को प्राथमिकता दे, यानी अपने हिसाब से अपने घर को सजाये।

#7 ध्यान रहे, घर मे कुर्सीया, मेज व अन्य फर्नीचर की वस्तुयें अपने उचित स्थान पर रहे, उचित होगा कि इन्हे ऐसे स्थान पर रखा जाये, जहाँ इनकी आवश्यकता हो तथा यह घर मे काम करते वक्त रुकावट ना पैदा करें।

इन तरीकों से आप बिना पैसे खर्च किए अपने घर को सजा (ghar ko kaise sajaye) सकते हैं और अपने घर को एक सुंदर और आकर्षक घर मे तब्दील कर सकते हैं।

दिवाली के दिन ये 7 गलतिया ना करें
प्रतिदिन ईश्वर की प्रार्थना करने के फायदे
मकर राशि के जीवनसाथी कैसे होते है?
आपके पसंद के लेख

घर को सजाने के लिये कुछ खर्चीलें उपाय (Ghar ka Decoration kaise kare)

अगर आप थोड़े खर्च के साथ अपने घर को सजाना चाहते है तो आप निम्नलिखित तरीकों को अपना कर अपना घर सजा सकते है| आशा करते है यह उपाय आपके घर को सुन्दर व आकर्षक बनाने में सहायक होगा|

Ghar ka Decoration kaise kare
Ghar ka Decoration kaise kare

घर का डेकोरेशन कैसे करे- Ghar ka Decoration kaise kare

  1. घर के लिए आवश्यक फर्नीचर खरीदे
  2. दिवालो पर लगाने हेतु आकर्षक फोटो, स्टीकर, कोट्स आदि खरीदे
  3. घर के लिए उपयोगी और दीवाल से मिलते रंगों के पर्दे खरीदे, आप चाहे तो खिड़कियो के लिए भी पर्दे ले सकते है
  4. पेड़ पौधों के लिए गमला खरीदे
  5. रूम में उचित प्रकाश के लिए आकर्षक लाईट बल्ब व लैम्प खरीदे
  6. दिवालों पर फ्रेम के साथ ईश्वर, प्रकृत या अपने परिवार जनों की तस्वीर लगाये।
  7. कुर्सियों व अन्य फर्नीचरों को उचित स्थान पर रखे।

घर सजाते वक्त क्या न करें

अगर आप नीचे बताये गये तरीकोंं को, घर सजाते (Home Decoration) समय ध्यान रखे तो, आपके घर की सभी वस्तुये सुव्यवस्थित होंगी, जो दिखने मे भी आकर्षक होगा।

  1. घर के पेंटिग के दौरान अधिक पेंटो का प्रयोग ना करें
  2. घर मे अधिक से अधिक लाइट का प्रयोग ना करें, आवश्यकता के लिये छूपी लाइटों का प्रयोग करें
  3. घर के दिवालों पर मनमानी तस्वीर ना लगायें
  4. दिवालों को घराब होने से बचाने के लिये उनपर कम से कम स्टीकर या कोई अन्य चिपकने वाले वस्तु ना लगाये।
  5. घर के फर्नीचरों को इधर-उधर ना रखें, बल्कि इन्हे एक उचित स्थान पर रखे।
  6. घर मे फ्रिज, आलमीरा, तेबल को उचित स्थान पर रखे।

image Source: pexels.com

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top