UKG हिंदी वर्कशीट PDF डाउनलोड | Hindi Worksheet for UKG

बच्चों की विद्यालयी शिक्षा LKG & UKG से ही शुरु होती है। इसलिये इन्ही कक्षाओ मे बच्चों का विशेष ध्यान रखना बेहद जरुरी होता है। हालाकि इस उम्र मे बच्चों को पढने से ज्यादा खेलने मे मन लगता है, इसलिये उन्हे खेल-खेल मे पढाना बेहद कारगर तरीका है। खेल के माध्यम से पढाने से उनके शारीरिक व मानसिक दोनो रुपो का विकास होता है और आगे चलकर वो शिक्षा मे मजबूत विद्यार्थी बन पाते है।

Hindi Worksheet for UKG

UKG हिंदी होमवर्क्व- UKG Hindi Worksheet

Hindi Worksheet for UKG
Download

Note :- बच्चों को हिंदी का ज्ञान का होना बेहद आवश्यक है। क्योकी यह हमारी बोलचाल की भाषा के साथ-साथ हमारी मातृभाषा भी है। इसके बिना हम एक दुसरे से सही ढंग से बात नही कर सकते, इसलिये बच्चों को छोटी कक्षा से ही हिंदी पर विशेष ध्यान देने की आवश्यता है।

इन्हे भी देंखे

  1. UKG गणित वर्कशीट
  2. कक्षा 1 हिंदी वर्कशीट
  3. 1 से 100 तक हिंदी गीनती

आज हम इस लेख मे कक्षा UKG के लिये वर्कशीट / होमवर्क का संग्रह किये है। ध्यान दे अगर आप स्वयं से भी वर्कशीट बना रहे है तो, बच्चों से उन प्रश्नो का जवाब पूछे जो उनके लिये बेहद जरुरी हो जैसे- आपका पूरा नाम, पिता का नाम , माता का नाम , विद्यालय का नाम, मोबाइल नम्बर, गाव का नाम, आदि। साथ ही हिंदी के कहानिया पढाने के साथ-साथ व्याकरण का भी ख्याल रखे।

UKG हिंदी होमवर्क – UKG Worksheet in Hindi

Hindi Worksheet for UKG
Hindi Worksheet for UKG

Hindi Worksheet for UKG PDF डाउनलोड करें

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top