Hindi Paragraph for Typing: टाइपिंग के लिये हिंदी पैराग्राफ 50 से 250 शब्द - अनंत जीवन.in

Hindi Paragraph for Typing: टाइपिंग के लिये हिंदी पैराग्राफ 50 से 250 शब्द

Hindi Paragraph for Typing: अगर आप कम्प्यूटर सीख रहे है तो टाइपिंग के लिये हिंदी व अंग्रेजी दोनो पैराग्राम की आवश्यकता होती रहती है। मुख्य रुप से आपको शुरुआती दौर मे सरल अर्थात बिना मात्रा के शब्दो को लिखना होगा, ताकी आप का अभ्यास हो सके।

सबसे पहले हम बिना मात्रा के शब्दो को देखेंगे, और धीरे – धीरे कठिन शब्दो की ओर बढेंगे, आइये देंखे – Hindi Paragraph for Typing

Hindi Paragraph for Typing

Hindi Paragraph for Typing

टाइपिंग के लिये सबसे पहले हम साधारण शब्दो का प्रयोग करेंगे, ये शब्द बिना मात्रा व आ (।) की मात्रा का मेल होंगा ।

1.Simple Hindi Paragraph for Typing

अमन बन ठन कर मत चल, मगन डगर पर मत चल, कमल चल नल पर, चहल पनघट पर चल, शलजम, कटहल, अमन, रमन, चमन, गगन, पवन, भवन, दमन, पल, हलचल, पहल, नहर, पहर, लहर, मनन, जहाज, महान, पावन, सावन, भावना, राघव, दामन, कनन, हालात, पाताल, चालाक, पलक, दाल, काल, जाल, हाल, वाल, बाल, खाल, गाल, नाल, पाल, बाल।

आसमान, चमकदार, हलचल, असरदार, पनघट, मसालादार, करवट, बनावट, कहावत, पहनावा, हरदम, करधन, छमछम, नटवर, पलटन, बनारस, इलाहाबाद, पनाह, सरगम, नभचर, अभयचर, समधन, हमसफर, कलह।

2. Hard Hindi paragraph for Typing

होली हिंदुयों के प्रमुख त्योहारो मे से एक हैं इस दिन सभी लोग एक दुसरे को रंग व गुलाल लगाकर खुशिया मनाते हैं, होली का उत्साह छोटे बच्चों, महिलाओ व बुढे लोगो मे भी देखने को मिलता हैं। होली आने के कई सप्ताह पहले ही लोग एक दुसरे को रंग लगाना शुर कर देते है।

होली हर साल मार्च के महीने मे मनाया जाता है होली की शुरुआत होलिका दहन से की जाती है। इस दिन सभी लोग प्रेम भाव से एक दुसरें को गुलाल लगाते है। और खुशिया मनाते है। इस दिन सभी के घरो मे होली मे कई प्रकार के पकवान बनाये जाते हैं। जैसे- दमआलू, खीर, गोझिया, आदि।

Hindi typing practice paragraph

hindi typing paragraph: पृथ्वी पर पर रहने वाले सभी जीवों के लिये शुध्द हवा और पानी की आवश्यकता होती है। बिना इसके कोई भी भी जीव जीवित नही रह सकता है। लेकिन फिर भी मनुष्य हवा और पानी को दूषित करने मे लगा हुआ है।

पृथ्वी पर रहने वाले सभी जीवो के मुकाबले मनुष्य ही पर्यावरण को सबसे ज्यादा नुकसान पहुचाता है। अब तो ऐसा समय आ गया है की शुध्द हवा व पानी मिलना मुश्किल हो गया है। अगर पृथ्वी पर मानव जीवन को बचाना है तो, हमे पर्यावरण की रक्षा करनी होगी। हमे पर्यावरण को नुकसान पहुचाये बिना ही अपनी आवश्यकताओ को पूरा करना होगा।

Hindi Paragraph for Typing

hindi paragraph for typing practice

hindi typing test paragraph: पर्यावरण की रक्षा करना मनुष्य का पहला कर्तव्य है। आधुनिकता ने पर्यावरण को पतन की ओर ले जा रहा है, इसका जिम्मेदार कोई अन्य नही बल्की हम और आप ही है। क्योकी मानव की बढती आबादी तथा मानव के द्वारा उपयोग़ वस्तुयों मे पर्यावरण पतन का मुख्य कारण है।

पर्यावरण की रक्षा के लिये हमे योगदान देना होगा, अपनी आवश्यकताओ को कम करना होगा, तभी पर्यावरण की रक्षा हो सकती है, अगर हम पर्यावरण का इसी तरह पतन करते रहे तो एक समय ऐसा जरुर आयेगा जब पूरी मानवता समाप्त हो जायेगी। इसलिये खुद के लिये व आने वाली पीढी के लिये पर्यावरण की रक्षा करे, तथा पर्यावरण की रक्षा करने के लिये दुसरो को भी प्रेरित करे।

इन्हे भी पढे

  1. कम्प्यूटर के महत्वपूर्ण प्रश्न
  2. निबंध लिखने की कला सीखे

hindi typing paragraph for practice

paragraph for hindi typing: शिक्षा जीवन ही जीवन का आधार है, इस तथ्य को को समने के लिये भी शिक्षा की आवश्यकता होती है। बिना शिक्षा के व्यक्ति एक पशु के समान हो जाता है। इसलिये सभी कार्यो मे से शिक्षा को प्रथम स्थान दिया जाता है।

एक शिक्षित व्यक्ति समाज का दर्पण होता है। अर्थात अगर आप शिक्षित है तो समाज को अपने अनुसार चला सकते है। समाज को सुधार सकते है और लोगो को जीवन जीने की कला सीखा सकते है।

2 thoughts on “Hindi Paragraph for Typing: टाइपिंग के लिये हिंदी पैराग्राफ 50 से 250 शब्द”

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *