Hindi Diwas: हिंदी हमारी मातृभाषा है जो आज पूरे विश्व मे, सबसे अधिक बोली जाने वाली भाषाओ मे से एक है। आपको जानना चाहिए कि हमारे भारत देश मे 22 से अधिक भाषायें बोली जाती है जिन्हे सैंवधानिक मान्यता भी प्राप्त है। आज हम सब इस संग्रह मे हिंदी दिवस (Hindi Diwas) पर कुछ कविताएं व सुविचार जानेंगे।
हिंदी दिवस (Hindi Diwas) हर साल 14 सितंबर को मनाया जाता है जो पहली बार 2006 मे मनाया गया था। हिंदी दिवस, मुख्यत: भारतीयों के लिये, अपनी भाषा के प्रति सजग होने, एवं हिंदी भाषा को विश्व तक पहुचाने का एक विशेष दिन होता है। आज हिंदी दिवस के अवसर पर हम यहाँ, हिंदी भाषा के महत्व को, कविताओ के रुप मे (hindi diwas par kavita) समझने का प्रयास करेंगे।
हिंदी दिवस पर कविता : Hindi Diwas par Kavita
बच्चों की हँसती बोलती ज़ुबां,
हिंदी भाषा कि है मिसाल यहाँ।वर्णमाला सीखा, अक्षर पहचाना,
हिंदी की है शुरुआत यहाँवाक्य बनाया, बोलचाल सुधारा,
कण-कण मे है हिंदी यहाँ।अपनी भाषा है, गर्व से बोलो,
क्योकि हिंदी बोले सारा जहाँ।दुनिया मे है लाखो भाषाये,
लेकिन हिंदी का सौंदर्य यहाँभाषा अपनी सबको सीखाओ,
हिन्दी का है महत्व यहाँ।भाषाओं का सम्मान करो,
हिंदी को दिल से प्यार करो।खुद भी सीखो औरो को भी सीखाओ।
क्योकि भाषा प्रेम की हिंदी है यहाँबच्चों की हँसती बोलती ज़ुबां,
हिंदी दिवस पर कविता 1: Hindi Diwas par Kavita 1
हिंदी भाषा कि है मिसाल यहाँ।
उपर्युक्त दी गई हिंदी दिवस पर कविता (hindi diwas par kavita) आपको कैसा लगा, कमेंट मे जरुर बताये, साथ ही हिंदी दिवस के इस शुभ अवसर पर, इन कविताओ को अपने दोस्तो के साथ सांझा करके, हिंदी भाषा को प्रोत्साहन जरुर दे।
Hindi Diwas par Kavita 2: जब बचपन आया, हिंदी बोलना सीखा
जब बचपन आया, हिंदी बोलना सीखा,
खेलना, हँसना, और अपने दोस्तों के साथ झूमना सीखा।वर्णमाला सीखा, वाक्य बनाया, और
हिंदी के रंग-रूप में, बोलना सीखा ।माँ की गोदी में बैठकर सुनता था कहानियों को,
हर रोज जीवन को समझना सीखा। ।हिंदी भाषा मे है अनंत मधुरता ,
आज भी इससे बहुत कुछ सीखाबचपन का मिसाल भी देखा
और खेल-खेल में हिंदी भी सीखा,वर्णमाला सीखा, वाक्य बनाया, और
हिंदी के रंग-रूप में, बोलना सीखा ।जब बचपन आया, हिंदी बोलना सीखा,
हिंदी दिवस पर कविता 1: Hindi Diwas par Kavita 1
खेलना, हँसना, और अपने दोस्तों के साथ झूमना सीखा।
उपर्युक्त दी गई हिंदी दिवस पर कविता (hindi diwas par kavita) छोटे बच्चो के भाव (विचार) को लिखा गया है अर्थात छोटे बच्चें बचपन से लेकर अब तक हिंदी भाषा को जिस रुप मे सीखा, उसे कविता का रुप दिया गया है।
हिंदी दिवस पर नारा – Hindi Diwas par Slogan Hindi
बचपन की तो बात ही मीठी
खेल-खेल में हिंदी भाषा सीखी,
ज़बान-ए-दिल है हिंदी, सुनो उसकी सदा,
Hindi Diwas par Slogan
किताबों की खुदाई, शब्दों का जश्न मना
सुनो बच्चों, हिंदी हमारी भाषा,
मिलकर सिखो, यही हमारी आशा।
हिंदी का सम्मान करो,
हर सपना साकार करों।
वर्णमाला के स्वरों में छुपा है रंग,
शब्दों की माला से बनाओ प्रसंग
प्रेम की भाषा, है अपनी भाषा,
Hindi Diwas par Slogan
हिंदी है जन-मन की भाषा।
हिंदी है सुन्दर व सबसे प्यारी भाषा
मेरा अभिमान, मेरा पहचान
गर्व से कहो हिंदी महान
शर्म नहीं, सम्मान है,
हिंदी ही पहचान है।
प्रेम की उभरी नई आशा,
Hindi Diwas par Slogan
हिंदी है हमारी मातृभाषा।
मेरा अभिमान, मेरा शान
हिंदी है मेरी पहचान
FAQ: हिंदी से सम्बंधित समान्य प्रश्न व उत्तर
हिंदी दिवस कब मनाया जाता है?
हिंदी कौनसी लिपि मे लिखी जाती है?
सर्वप्रथम हिंदी दिवस कब मनाया गया था?
हिंदी सबसे अधिक कहाँ बोली जाती है?