फ्रेंडशिप डे कब और क्योंं मनाया जाता है? | friendship day kab manaya jata hai

फ्रेंडशिप डे (friendship day) दोस्ती का दिन होता है। जो जीवन का एक अहम रिश्ता है। या यू कहे कि दोस्ती एक प्रेमपूर्ण, निःस्वार्थ और आत्मीय संबंध है जो दो या दो से अधिक व्यक्तियों के बीच एक पवित्र रिश्ते का बंधन होता है।

एक सच्चा दोस्त हमारा सबसे बडा संपत्ति होता है जो जीवन भर एक दुसरे का साथ निभाता है। एवं एक सच्चा दोस्त किसी भी विपरीत परिस्थिति मे हमेशा आपका साथ देता हैं और एक दुसरे की सहायता करने के लिए तैयार रहता हैं।

friendship day kab hai

आपको बता दू दोस्ती या मित्रता एक ऐसा रिश्ता होता है जिसे आप स्वयं से चुनते है इसलिये दोस्ती का चुनाव करते वक्त सही निर्णय लेना अनिवार्य है। आइये आज हम इस लेख मे दोस्ती पर समर्पित दिवस फ्रेंडशिप डे के बारे जानते है friendship day kab manaya jata hai

फ्रेंडशिप डे कब है? | friendship day kab hai

मित्रता दिवस अगल-अलग देशों मे अलग अलग दिन मनाया जाता है. प्राय: भारत मे मित्रता दिवस (friendship day) हर वर्ष अगस्त माह के प्रथम सप्ताह मे मनाया जाता है जो इस वर्ष 6 अगस्त 2023 को है एवं अन्य देशों मे यह दिवस 30 जुलाई को मनाया जाता है। जिसे अंतरराष्ट्रीय मित्रता दिवस भी कहते है.

फ्रेंडशिप डे कब मनाया जाता है? – friendship day kab manaya jata hai

  • भारत मे मित्रता दिवस, अगस्त माह के पहले रविवार को मनाया जाता है जो इस वर्ष 6 अगस्त 2023 को है।
  • अंतरराष्ट्रीय मित्रता दिवस हर वर्ष 30 जुलाई को मनाया जाता है।

दोस्ती का अर्थ क्या है? सच्चे दोस्त की पहचान कैसे करे?

राष्ट्रीय मित्रता दिवस – National friendship day

भारत मे मित्रता दिवस (friendship day) हर वर्ष अगस्त माह के पहले रविवार को मनाया जाता है. जो इस वर्ष 6 अगस्त 2023 को मनाया जायेगा। इस दिन सभी मित्र एक दुसरे से मिलते-जुलते है और एक दुसरे साथ क्वालटी समय व्यतीत करते है।

मित्रता दिवस सभी दोस्तों के लिये एक अवसर के समान होता है इस दिन हम अपने सबसे करीबी और प्यारे दोस्तों के साथ समय व्यतीत करते हैं और इस पवित्र बंधन का उत्सव मनाते हैं। यह दिन दोस्तों के संबंधों को अधिक मजबूत बनाने और एक साथ रहने का अवसर प्रदान करता है।

अन्तर्राष्ट्रीय मित्रता दिवस – International friendship day

अन्तर्राष्ट्रीय मित्रता दिवस की शुरुआत 30 जुलाई 1958 से हुई थी आपको बता दू अंतरराष्ट्रीय स्तर पर फ्रेंडशिप डे को पहचान 27 अप्रैल, 2011 को मिली, इसी दिन यूनाइटेड नेशन ने हर साल 30 जुलाई को International Friendship Day मनाने का ऐलान किय।

मित्रता दिवस (Friendship Day) एक ऐसा उत्सव है जो दोस्ती और मित्रता के महत्व को दिखाता है। यह दिवस प्रत्येक वर्ष 30 जुलाई को मनाया जाता है। जिसका उद्देश्य दोस्त या मित्र के साथ समय व्यतीत करना, जीवन मे दोस्त के उपयोगिता को समझना, एक दुसरे के विचारो का समर्थन करना आदि है।

मित्रता दिवस की महत्वता इसलिए भी अधिक है क्योंकि दोस्ती जीवन के अमूल्य रिश्तो मे से एक होता हैं। सच्चा मित्र हमेशा एक दुसरे के साथ रहे है, और एक दुसरे के सुख-दुःख में हमेशा साथ खड़े रहते हैं।

दोस्ती व मित्रता पर शायरी
मित्रता पर 10 शब्द
जैसी संगत वैसी रंगत

फ्रेंडशिप डे पर क्या करें – friendship day Par Kya Kare

जैसा की नाम से ही पता चल रहा है कि यह दोस्ती व मित्रता का दिवस है. इसलिये इस दिन अपने खास दोस्त से मिलना एवं उसे मित्रता दिवस की शुभकामनाएं (Happy friendship day) विश करना सबसे महत्वपूर्ण है।

इस दिन सभी दोस्त यार मिलकर एक दुसरे को पार्टी देते है। साथ ही एक दुसरे को गिफ्ट जैसे – घडी, ब्रेसलेट, जूते, कपडे, लाकेट, बूक, पेन, टेडी बीयर, हेयर बैंड, कप आदि देते है।

friendship day का सबसे खास गिफ्ट होता है एक दुजे का जीवनभर साथ निभाने का वादा, यह friendship गिफ्ट सबसे पवित्र गिफ्टो मे से एक है। इसलिये इस वर्ष आप अपने मित्र को कोई भौतिक गिफ्ट दे या ना दे, लेकिन एक दुसरे का साथ निभाने का वादा जरुर करे।

मित्रता दिवस पर करें ये 5 वादे

वर्तमान समय मे मित्रता दिवस एक बडे उत्सव के रुप मे अभरा है, इस दिन सभी मित्र एक दुसरे से मिलते है औए क्वालटी समय व्यतीत करते है। मित्रता दिवस पर गिफ्ट देने का भी चलन है। इसलिये अपने मित्र से मिलने जाने से पहले उसके लिये गिफ्ट जरुर खरीद ले। बहरहाल आइये हम जानते है कि मित्रता दिवस पर अपने दोस्त से कौन-कौन से वदे किये जा सकते है।

1.हमेशा साथ निभाने का वादा: यह सबसे लोकप्रिय व पवित्र वादों मे से एक है। आप लड़का हो या लड़की इससे कोई फर्क नही पड़ता है| बस आपके पास एक सच्चा व् प्यार दोस्त होना चाहिए, जिससे आप अपने सुख-दुःख की बाते कर सके। अगर आपके पास आपका सच्चा दोस्त है तो इस वर्ष उससे हमेशा साथ निभाने का वादा जरुर करें।

2.सुख दुख के साथी बनने का वादा: सुख दुख के साथी बनने का वादा सबसे महत्वपूर्ण व गहरे वादों मे से एक है। और साथ ही यह दोस्ती या मित्रता का एक महत्वपूर्ण अंग है जो यह व्यक्त करता है कि हम अपने दोस्तों के सुख- दुःख में हमेशा हाथ रहेंगे।

3.कभी भी झूठ ना बोलने का वादा: झूठ ना बोलने का वादा एक मानवीय गुण है यह वादा हमारे दोस्ती के प्रति ईमानदारी, विश्वास और सत्यनिष्ठा को प्रकट करता है। क्योकि जब हम किसी से झूठ बोलते हैं, तो हम अपनी विश्वसनियता खो देते हैं और और परिणाम स्वरुप अन्य लोगों के साथ विश्वासघात करते हैं। जिससे दोस्ती कमजोर होती हैं। अत: इस वर्ष अपने दोस्त से कभी भी झूठ ना बोलने का वादा जरुर करें

4.सभी विचार सांझा करने का वादा: दोस्ती मे एक दुसरे का विचार जानना एवं उसपर सहमति एवं असहमती देना सबसे जरुरी होता है। इसलिये अपने दोस्त से सभी विचार सांझा करने का वादा जरुर करे।

5.जरुरत के समय पीछे ना हटने का वादा: जरूरत के समय पीछे ना हटने का वादा एक महान वचन के समान है। यह वादा हमारी सहायता, समर्थन और संबंधों के महत्व को प्रकट करता है। जब हम अपने दोस्त के जरूरत के समय पीछे नहीं हटते हैं, तो हम उसे आत्मविश्वास, सुरक्षा और आशा का आभास कराते हैं।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top