बाल मजदूर पर निबंध / भाषण । Child Labour Essay in Hindi

Child Labour Meaning in hindi – बाल मजदूर या बाल श्रम (Bal Shram)

 Child Labour
 बाल श्रम फोटो – Child Labour

बाल मजदूर पर भाषण या निबंध Speech/Essay on Child Labour in hindi

बाल श्रम पर निबंध: बाल मजदूरी की शुरुआत गरीबी, बेबसी व लाचारी से होती है, ज्यादातर लोग, परिवार चलाने हेतु निर्धारित धन इकठ्ठा नही कर पाते है, जिसके कारण परिवार के सभी सदस्यो को काम करना पड जाता है, सभी सदस्यो की सूची मे छोटे बच्चे, बच्चीया, महिलाये, वह निर्बल बुढे भी शामिल थे। सरकार द्वारा लागू किया गया “बाल श्रम अधिनियम 1986” के तहत, यदि किसी व्यक्ति ने 14 वर्ष से कम आयु के लडके से मजदूरी कराते है, तो उन्हे 2 साल की सजा व 50 हजार का जुर्माना देना होगा। इस अधिनियम के कारण बाल मजदूरी मे कमी आई । लेकिन क्या बाल मजदूरी करने का कारण खत्म हो गया। क्या बाल मजदूरी जबरन कराया जाता था, या बाल मजदूरी करने का अन्य कारण था, इस लेख मे बाल मजदूरी पर विस्तार से चर्चा करेंगे। प्रदूषण पर निबंध

बाल मजदूरी का कारण 1: बाल मजदूरी का मुख्य कारण गरीबी है, ज्यादातर लोग इतने गरीब होते है की उन्हे एक समय का भोजन मिलना भी दूभर हो जाता है, ऐसे मे वो अपने बच्चो से बाल मजदूरी करवाते है, जिससे सभी लोगो के भोजन का इस्तेमाल हो सके, परिवार चल सके।

बाल मजदूरी का कारण 2 : बाल मजदूरी का मुख्य कारण शिक्षा भी है, पहले के लोग इतने शिक्षित नही थे, इसलिये वो बच्चो के शिक्षा पर भी ध्यान नही देते थे, और उनके पास इतना धन भी नही था की वो बच्चो के शिक्षा पर भी विचार कर सके। और अंत: परिणाम यह होता था की, जो पिता कर रहे है वही बच्चे को भी करना होगा, ऐसे स्थिति मे ही बच्चे बाल मजदूरी करने लगते थे।

बाल मजदूरी का कारण 3 : बाल मजदूरी का मुख्य कारण अल्पसंख्यक व भेदभाव भी है। पहले के लोग जाति प्रथा पर अधिक विश्वास करते थे, जिसके कारण अल्पसंख्यक से जुडे व्यक्तियो को शिक्षा, समाजिक कार्य, अन्य सुविधाओ से दूर रखा जाता है, और उनके साथ पशुयो से भी बदतर व्योहार किया जाता था, और उनसे गंदगी, नाली, गऊशाला की साफ-सफाई जैसे गंदगी पूर्ण काम कराया जाता था। वायु प्रदूषण पर निबंध

बाल मजदूरी का कारण – Causes of Child Labour (चाइल्ड लेबर)

बाल मजदूर पर निबंध / भाषण । Child Labour Essay in Hindi
बाल श्रम (Child Labour) का कारण चित्र

बाल श्रम के कारण

  • अशिक्षित होने के कारण
  • भेद-भाव या अल्पसंख्यक होने के कारण।
  • गरीबी,बेबसी व लाचारी के कारण।
  • जाति प्रथा के कारण।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top