बिपिन रावत जीवन परिचय- Bipin Rawat Biography in Hindi- अनंत जीवन.in

बिपिन रावत जी का जीवन परिचय । Bipin Rawat Biography in Hindi

बिपिन रावत जी की जीवनी,पद, सम्मान, जाने-Bipin Rawat Biography in Hindi

बिपिन रावत जी राजपूत परिवार से सम्बंध रखते है, इनके परिवार के कई लोग भारतीय सेना मे रह चुका है। बिपिन रावत जी का जन्म 16 मार्च 1958 ई० मे हुआ था, इनको 1 जनवरी 2020 को रक्षा प्रमुख का पद दिया गया, इससे पहले बिपिन रावत जी भारतीय थलसेना के प्रमुख थे।

Bipin Rawat Biography in Hindi
Bipin Rawat Biography in Hindi photo

बिपिन रावत का जीवन परिचय

नाम बिपिन रावत
जन्म 16 मार्च 1958
पद रक्षा प्रमुख
(चीफ आफ डिफेंस )
(CDS)
मृत्यु8 दिसम्बर 2020
कुन्नूर, तमिलनाड्डु
सम्मानपरम विशिष्ठ सेवा पदक
उत्तम युध्द सेवा पदक
सेना पदक ( इत्यादि)
सेवा वर्ष16 दिसम्बर 1978 से
8 दिसम्बर 2021 तक
Bipin Rawat Biography in Hindi

बिपिन रावत की शिक्षा

बिपिन रावत जी के शिक्षा की बात करे तो, इन्होने भारतीय शैन्य अकादमी से स्नातक किया है। और इन्होने से मध्यप्रदेश के इंदौर जिले मे स्थिति “देवी अहिल्या विश्वविद्यालय ” से रक्षा व प्रबंधन मे एम फिल की डिग्री प्राप्त किया है। फिर इन्होने मद्रास विश्वविद्यालय से स्ट्रैटेजिक व डिफेंस स्ट्डीज मे भी एम फिल किया है। और चौधरी चरण सिन्ह विश्वविद्यालय से सैन्य मिडिया से पीएचडी किया है।

पढे- दहेज प्रथा पर निबंध

बिपिन रावत जी की मृत्यु

8 दिसम्बर 2021 को भारत के तमिलनाड्डु राज्य मे बिपिन रावत जी की हेलीकाप्टर क्रैस के कारण 63 वर्ष के उम्र मे मृत्यु हो गई। इस हेलीकाप्टर मे बिपिन रावत जी के साथ 14 लोग और थे,

बताया जा रहा है की यह हेलीकाप्टर जनरल बिपिन रावत और अन्य सेना समेत सुलूर आईएएफ स्टेशन से वेलिंग्टन सैन्य अधिकारी अकादमी के लिये उडान भरी थी।

पढे- चिपको आंदोलन क्या है

लोगो ने पूछा – People Also Ask

प्रश्न- बिपिन रावत का जन्म कब हुआ थ?
बिपिन रावत जी का जन्म 16 मार्च 1958 ई० मे हुआ था।

प्रश्न- बिपिन रावत की मृत्यु कब हुई?
बिपिन रावत जी की मृत्यु 8 दिसम्बर 2021 को हुआ

प्रश्न- बिपिन रावत जी मृत्यु कैसे हुई?
बिपिन रावत जी की मृत्यु हेलिकाप्टर क्रैस हो जाने के कारण हुई।

प्रश्न- बिपिन रावत जी की मृत्यु कहाँ हुई?
भारत के तमिलनाड्डु राज्य के कुन्नूर मे 8 दिसम्बर 2021 को हुई?

प्रश- बिपिन रावत जी क्या थे?
बिपिन रावत जी भारत के “चीफ आप डिफेंस स्टाफ” (CDS) थे।

फसल किसे कहते है । फसल के प्रकार । 

नक्षत्रो के नाम और प्रकार जाने- नक्षत्रो से भविष्य जाने

प्रश्न- बिपिन रावत जी के हेलिकाप्टर का क्या नाम था?
(एमआई -17 वीएच हेलिकॉप्टर)

इस लेख मे हमने जनरल बिपिन रावत जी के जीवन परिचय, उनकी शिक्षा को जाना है, यह लेख आप को कैसा लगा हमे जरुर बताये, हमारे साथ जुडे- Join Now धन्यवाद, अनंत जीवन

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *