बर्थ डे पर बच्चो के लिए मजेदार गिफ्ट | Bachcho ke liye Birthday Gift - अनंत जीवन.in

बर्थ डे पर बच्चो के लिए मजेदार गिफ्ट | Bachcho ke liye Birthday Gift

Bachcho ke liye Birthday Gift: बच्चे जन्मदिन पर बहुत खुश होते हैं इसलिए उनका जन्मदिन बहुत अच्छे तरीके से मनाना चाहिए उनकी खुशी के लिए उनके हमजोली मित्र को जरूर बुलाएं,।

बच्चों के जन्मदिन पर गिफ्ट खरीदते समय कुछ बातों का ध्यान रखना चाहिए। जैसे कि बच्चों की उम्र, बच्चे की पसंद, बच्चे के लिए आवश्यक क्या, इन्हीं सब बातों को ध्यान में रखते हुए गिफ्ट ख़रीदना चाहिए।

इन्हीं बातों को ध्यान में रखते हुए कुछ सुन्दर और बेहतरीन गिफ्ट निचे दिए गए हैं। आप पसंद करके कोई भी गिफ्ट बच्चे को उपहार के रूप में दे सकते हैं।

बच्चो के लिए गिफ्ट – bachcho ke liye gift

बच्चो की खुशिया ही माता-पिता की वास्तविक खुशिया है।

Bachcho ke liye Birthday Gift

छोटे बच्चो का उपहार

उपर दिया गया विचार केवल माता-पिता पर ही लागू नही होता बल्की उन सभी पर लागू होता है जो बच्चे के हमदर्द / रिश्तेदार/ मित्र आदि है। अगर आप किसी छोटे बच्चे (0 से 6 वर्ष) के जन्मदिन के समारोह मे जा रहे है। तो पढाई लिखाई जैसी सामग्री को ले जाने से बचे, इसका कारण ये नही की आप शिक्षा के खिलाफ है।

बल्की आप उस बच्चे के खुशिया मे शामिल हो रहे, इसलिये बच्चे को जो पसंद हो, उसे ले जाये, जैसे- खिलौना, छोटे खेलने वाले इलेक्ट्रिक सामान,अन्य मनोरंजन वस्तुये। छोटे बच्चो के नाम

छोटे बच्चो के लिये गिफ्ट – खेलने का सामान जैसे – गाडी, टेडी बीयर, गुडिया, गेद, बैट, कपडे, छोटे खेलने वाले इलेक्ट्रानिक समान, अन्य लुभावनी वस्तुये

IMG-20221106-000943

बडे बच्चो का उपहार

विद्यालय जाने वाले बच्चों के लिए आप पेन्शिल, इरेजर, स्वापनर,जैसी सभी आवश्यक स्टेशनरी के साथ पेन्शिल बाक्स उपहार के रूप में दे सकते हैं। ऐसा विचारशील उपहार पाकर वे खुश होंगे।

पहले बच्चे पैसे पाते थे तो अपने इकट्ठा करते थे,उनका पैसा खर्च न हो इसलिए वे सिक्के जमा करने हेतु गुल्लक खरीद कर उसी में पैसे रखतें थे, ये उपहार बचपन से ही बचत करने का तरीका सिखाती है इस लिए गुल्लक बहुत अच्छा गिफ्ट है|

अगर आप अपने बच्चें का जन्मदिन कैल्कुलेट करना चाहते है यानी आपका बच्चा कितने वर्ष का हो गया है इसे जानना चाहते है तो birthday calculator पर क्लिक करके आप जान सकते है। यह बिल्कुल फुफ्त है।

बच्चों के लिये बर्थ डे गिफ़्टट- Bachcho ke liye Birthday Gift

घडी- बच्चो के लिए रंगीन हाथ घड़ी गिफ्ट में उपहार दे, बच्चे खुशी से पहने गे, उपहार मिलने पर उनके चेहरे पर बड़ी मुस्कान होगी और समय देखने का भी अभ्यास होगा ।

Bachcho ke liye Birthday Gift

परिवारिक एलबम – आप अपने बच्चे को दोस्तों और अपने परिवार के साथ सामूहिक फोटो खींच लो, और उस फोटो को अच्छी तरह सीसे में मिढवा लिजिए, फिर बच्चे को बर्थडे पार्टी में दिया जाय। यह कुछ ऐसा उपहार है जो उनके साथ हमेशा रहते है।

रस्सी वाला झूला- बच्चो के जन्मदिन पर आप झूलने वाला झूला गिफ्ट कर सकते हैं। मजबूत रस्सियों से बना बढ़िया क्वालिटी के साथ बच्चों के सेफ्टी का पूरा ध्यान रखा गया है । झूला में बैठाने के बाद उसने लगी बेल्ट बच्चों को पहना दें, इससे बच्चे सुरक्षित रहते हैं गिरने का डर नहीं रहता, झूला में बच्चों को सुलाने में काफी मदद मिलती है।

Bachcho ke liye Birthday Gift

कपड़ा- जन्मदिन पर आप अपने बजट के हिसाब से बच्चों के लिए कपड़ा भी खरीद सकते हैं। सुन्दर रंग बिरंगे कपड़े बच्चों के ऊपर बहुत सुंदर लगेगा। हिंदू लडकियो के नाम

किताब- बच्चो में पढ़ने की आदत डालना हमेशा एक अच्छा विचार है। उपहार के रूप में किताब दे। जन्मदिन में शामिल होने वाले प्रत्येक बच्चों को एक, एक किताब भेंट करें।आप नहीं जानते,आप उन्हें किताब पढ़ने के लिए प्रोत्साहित कर सकते हैं। इसलिए आप एक अच्छे लेखक की किताब बच्चों को गिफ्ट रूप में भेंट कर सकते हैं।

मदद उपहार लंच बॉक्स- लंच बॉक्स बच्चों के जन्मदिन पर देने के लिए एक शानदार गिफ्ट हो सकता है। इसमें बच्चे खुशी से लंच का सामान ले जायेंगे और खायेंगे भी।

Bachcho ke liye Birthday Gift

बाटल पानी पीने के लिए- वाटर बोतल भी पानी पीने के लिए एक अच्छा गिफ्ट हो सकता है।ये बच्चों के अलावा बड़े भी इस्तेमाल कर सकते हैं।

गिफ्ट आइटम एक से पांच साल तक के बच्चों के लिये

Bachcho ke liye Birthday Gift- 1, बैंग 2, टेडी 3 , झूला 4, कपड़ा 5, मासकीटो 6, किताब कापी 7, खेल खिलौना 8, हाथ घड़ी 9, वाटर बोतल 10, लैपटाप आदि ।

पांच से दस वर्ष के बच्चों का गिफ्ट

Bachcho ke liye Birthday Gift- साईकिल 2, घड़ी 3, बैग 4 , लैपटॉप 5 ,डायरी 6 , कपड़ा 7 , फुटबॉल 8 , लंच बॉक्स, 9. पेन बाक्स

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *