जीवन में अनुशासन का होना अतिआवश्यक है, किसी कार्य को बताये अनुसार सुचारु ढंग से करना अनुशासन के श्रेणी में आता है, अनुशासन का जीवन मे इतना महत्व है की बिना इसके जीवन को सही रुप से व्यतीत नहीं किया जा सकता। इस लेख में हम अनुशासन का महत्व (anushasan ka mahatv) जानेंगे ।
अनुशासन का महत्व पर निबंध
Anushasan ka Mahatva Nibandh Class 3,4,5,6,7,8,
अनुशासन शब्द का अर्थ है किसी कार्य को नियमा अनुसार करना, अनुशासन का होना हमारे चरित्र को भी दर्शाता है किसी कार्य को अनुशासन के नियमो द्वारा करने मात्र से ही कार्य का सफल होना निश्चित हो जाता है,
अनुशासन मात्र सामान्य जीवन तक ही मौजूद नहीं है बल्की अनुशासन का हर क्षेत्र में होना जरुरी है जैसे- शिक्षा का क्षेत्र, सामान्य जीवन, इत्यादि
अनुशासन हमारे संस्कार व चरित्र को दर्शाता है,
शिक्षा में अनुशासन का महत्व
शिक्षा के क्षेत्र से ही अनुशासन की उत्पत्ति होती है, जब विद्यार्थी विद्यालय जाता है, तो सर्वप्रथम उसे विद्यालय द्वारा लागू किये गये अनुशासन को अनुसरण करना होता है, स्कूलों व कालेजों में बच्चों को अनुशासन का पालन करना सिखाया जाता है ताकी बच्चे जीवन के महत्व को समझ सके और सफलता प्राप्त करें। सफलता प्राप्त करने के लिये अनुशासन का होना बहुत जरूरी है,
जीवन में अनुशासन का महत्व
सफल इंसान बनने के लिये अनुशासन का होना बहुत जरूरी है, सामान्य जीवन में अनुशासन का पालन करने से समाज व परिवार में अलग पहचान बनती है।
सामान्यतः दैनिक जीवन में लोग अनुशासन का पालन नहीं करते, जिसके कारण दुख, बीमारी, परेशानी, मानसिक तनाव, जैसी अन्य कई भौतिक कारकों से परेशानी झेलनी पड जाती है। अनुशासन का पूर्णरूप से पालन मात्र से ही जीवन को सुखद व आरामदायक बनाया जा सकता है। anushasan ka mahatva hindi nibandh
अनुशासन का महत्व पर निबंध 100 शब्दों में
Anushasan ka Mahatva 100 to 150 words
अनुशासन का अर्थ है, किसी नियम के अनुसार रहना। भारत जैसे आध्यात्मिक देश मे, जहाँ संस्कार को प्रथम श्रेणी में रखा गया है ऐसे में बच्चो को संस्कार व चरित्र निर्माण का ग़ुण सीखाना अतिआवश्यक है, हमारे स्कूल व कालेजो में अनुशासन पर बहुत जोर दिया जाता है, ताकि विद्यार्थी संस्कार पूर्ण रहे और हर मुसीबत्तो का सामना ना कर सके। लेकिन अनुशासन का पालन सिर्फ स्कूलो व कालेजो तक ही सीमित नहीं है, सामान्य जीवन में भी अनुशासन का पालन करना बहुत जरुरी है।
अनुशासन पालन करने के फायदे
- सफलता प्राप्त करने में सहायक
- आंतरिक शक्ति की वृध्दि
- लोगों में आपका सम्मान बढता है
- समय की बचत होती है
- आत्मशक्ति बढती है
अनुशासन का महत्व निबंध 200 शब्द
Anushasan ka Mahatva 200 to 500 words
जीवन में अनुशासन का क्या महत्व है समझना बहुत जरूरी है, क्योंकि अनुशासन के बीना जीवन का कोई अर्थ नहीं, अनुशासन का शाब्दिक अर्थ यह है की कुछ निर्धारित नियमों के अनुसार जीवन का व्यापक करना, हालाँकि हर क्षेत्र के अनुसार, अनुशासन अलग- अलग हो सकते है, लेकिन अनुशासन के बिना पालन के आप किसी क्षेत्र में महारत हासिल नहीं कर सकते, अनुशासन के नियमों से ही जीवन को सुचारु ढंग से चलाया जा सकता है।
अनुशासन का पालन मनुष्य विद्यार्थी जीवन से ही करने लगता है, ज्यादातर स्कूलों में अनुशासन का पालन का पाठ पढाया जाता है जहाँ बच्चों को बताया जाता है, लोगों के साथ आप का व्यवहार , संस्कार बोलने की शैली, रहन-सहन इत्यादि कैसे होना चाहिये।
विद्यार्थी जीवन
विद्यार्थी जीवन में अनुशासन का पूर्ण पालन करना बहुत जरुरी है, क्योंकि अनुशासन से ही विद्यार्थी का स्कूल, समाज, में नाम होता है, एक विद्यार्थी जीवन को सफल बनाने के लिये शिक्षा, संस्कार, व अनुशासन का होना आवश्यक है।
सरकारी नौकरी
सरकार द्वारा दी गई किसी भी नौकरी में अनुशासन को पहला दर्जा दिया जाता है, माना जाता है की किसी भी कार्य को करने से पहले अनुशासन का ख्याल रखना जरुरी है, वो चाहे कोई भी नौकरी क्यू न हो, अनुशासन का पालन सब को करना होता है, जैसे- राष्ट्रपति, मुख्यमंत्री, इत्यादि how To write latter in Hindi
सभी को अनुशासन में रह कर कार्य करने की अनुमति दी जाती है।
Anushasan ka Mahatva 10 lines
- अनुशासन संस्कार निर्माण में सहायक होता है ।
- अनुशासन पूर्ण मनुष्य हर जगह सम्मान पाता है
- अनुशासन हमें समय का महत्व बतलाता है।
- अनुशासन पूर्ण मनुष्य सफलता जल्दी प्राप्त करता है
- अनुशासन पूर्ण मनुष्य समय का सदुपयोग करता है
- सफल बनने के लिये अनुशासन का होना आवश्यक है
- अनुशासन के बीना शिक्षा ग्रहण नहीं की जा सकती
- मन को शांत कैसे करे
- विद्यार्थी जीवन का पहला चरण है अनुशासन में रहना।
- अनुशासन में रहने से, मानसिक तनाव, कम होता है
- अनुशासन का पूर्ण रुप से पालन चरित्र निर्माण में सहयोग करता है।
anushasan ka mahatva quotes
जीवन प्रेरणा श्रोत की आवश्यकता सब को होती है, इस लेख मे हम अनुशासन का महत्व पर अनमोल विचार पढेंगे।
विद्यार्थी जीवन अनुशासन पूर्ण जीवन होना चाहिये
शिक्षा प्राप्ति के लिये अनुशासन का होना आवश्यक है
किसी कार्य को अनुशासन के नियमो द्वारा किया जाना आवश्यक होता है
सफलता का पहला चरण अनुशासन युक्त होना है।
इस लेख मे हमने अनुशासन के महत्व के विषय मे पढा, अगर कही त्रुटि हो तो क्षमा करे, और अपना सुझाव कमेंट मे बताना ना भूले- हमारे साथ जुडे Join Now
अनुशासन के बिना जीवन ठीक उसी तरह होता है जैसे बिना दीवारों के मकान।
जी बिल्कुल । अन्य लेखो को अवश्य पढे।