अमीर होना आप का अधिकार है । अमीर कैसे बने । amir kaise bane

अमीर कैसे बने ; how to become a Rich in hindi

अमीर होना आप का अधिकार है इस बात को आप जितना जल्दी समझ जायेंगे उतना ही बेहतर होगा । आप यहाँ पे जीवन जीने के लिये जन्म लिये है खुशहाल , आजाद , रहना चाहते है इसके लिये आप के पास पर्याप्त धन होना अतिआवश्यक है जिससे आप सम्पूर्ण जीवन इच्छा अनुसार जी सके ।

अमीर बनना हर व्यक्ति का सपना होता है लेकिन ज्यादातर लोग केवल काम चलाने लायक धन से ही खुश रहते है आज हम इस आर्टिकल मे आप को धन से परिचित करायेंगे । हमेशा ध्यान रखे की आप के पास अतिरिक्त पैसा रहना अनिवार्य है धन आप को सफलता दिला सकता है

अमीर कैसे बने
image credit: thumbnail

धन का अर्थ आप सिर्फ पावर ना समझे बल्कि इससे ऐशो आराम , खुबसुरती , ज्यादा भरपूर जिंदगी की इच्छा इत्यदि है
आप को तो मालूम ही होगा धन किसी भी देश की आर्थिक व्यवस्था का एक मूल जड होता है इस बात से आप धन की जरुरत का अंदाजा लगा सकते है

फलो और सब्जियो के वैज्ञानिक नाम

प्राचीन काल मे जिनके पास ज्यादा बैल ,बकरिया , गाय इत्यादि जानवर होते थे उन्हे अमीर माना जाता था लेकिन अब ऐसा नही ! अब जिसके पास अच्छे व नये उपकरण , अच्छा, रहन – सहन, खान पीन , स्वस्थ्य इत्यादि

गरीबी का कारण

गरीबी एक मानसिक बीमारी है किसी ने सच कहाँ है अगर आप गरीब घर मे पैदा हुये है तो ये आप के परिवार की गलती है लेकिन अगर आप 21 साल के उम्र तक गरीब है तो ये आप की गलती है

ज्यादातर लोग गरीब अपने रहन – सहन , दिनचर्या , मानसिकता से होते है वो दिन भर मे जितना कमाते है अगले दिन उसे खर्च कर देते है पैसे की बचत व उसका सदउपयोग आप को गरीबी से बाहर निकाल सकती और आप अमीरी के पथ पर चलना शुरु कर देंगे

आप को जानना जरुरी है कोई भी 1 दिन मे अमीर नही होता लेकिन अगर आप निरंतर प्रयास करते रहेंगे तो आप एक दिन अमीर जरुर बन जायेंगे

रिचर्ड थेलर के अनुसार

रिचर्ड थेलर जिन्हे व्याव्हारिक अर्थसास्त्र के पिता भी कहाँ जाता है उन्होने जब नोबल पुरस्कार जीता था तब कहाँ था की अमीर बनना हर व्यक्ति का सपना होता है अमीर बनने के लिये आप को सही दिशा व सही समय पर कदम बढाना बहुत जरुरी होता है

पैसा बर्बाद करने से बचे

क्या आप को भी मार्केट मे आये नये – नये समानो को वेवजह खरीदने की आदत है जिसका ज्यादा उपयोग नही है जो सिर्फ केवल दिखाने के लिये खरीदा गया है अगर ये सब करते है तो, आप पैसा बर्बाद करने के पथ पर आगे बढ रहे है

पैसे बचाने के उपाय

अगर आप गरीब है या गरीबी और अमीरी के बीच वाले है तो आप का सपना होगा अमीर कैसे बने , आज हम इस पोस्ट मे आप को अमीर बनने के कुछ सरल उपाय बताने वाले है

अमीर कैसे बने और पैसे कैसे बचाये
image credit: geulgram
पैसे की बचत करे
बजट बनाये और ध्यान से खर्च करे
ज्यादा खर्च करने से बचे
ध्यान से निवेश करे
पैसा से पैसा बनता है इस बात को ध्यान रखे
पैसे का सही उपयोग करे
कोई भी काम करने से पहले योजना बनाये
जिन वस्तुयो का इस्तेमाल ना हो , वहाँ पैसे ना खर्च करे
विचारो को बडा रखे
दिखावे के चक्कर मे ना पडे
खुद पर विश्वास व सब्र रखे

पैसे कमाने का उपाय

पैसे कमाने के कई उपाय है जिससे आप अमीर बन सकते है लेकिन सभी उपाय मे आप कडी मेहनत व स्मार्ट काम करना होगा । सबसे पहले आप एक ही रात मे करोडपती बनने का ख्वाब छोड दिजिये , और अपने करियर पर फोकस करे

अगर आप एक सीमित अध्यन कर चुके है तो आप पैसे की जरुरत से वाकिफ होंगे , वैसे तो पैसे कई प्रकार से कमाये जा सकते है

नौकरी करके
यूट्यूब चैनल बना कर
खुद का बिजनेस
ब्लोगिंग के जरिये
जीवन बीमा कम्पनियो के ऐजेंट बन कर
दुकान रख कर

इत्यादि ! उपर बताये गये सभी माध्यमो से आप पैसा कमा सकते है , और सभी मध्यमो मे आप को भीड देखने को मिलेगी , अगर हम नौकरी से पैसा कमाने की बात करे तो , अगर आप पढाई कर रहे है तो कोइ न कोइ नौकरी के लिये ही कर रहे है चाहे वो प्राईवेट हो या सरकारी । नौकरी करने का मकसद होता है पैसा कमाना !

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top