प्यार क्या होता है कैसे पहचाने । love kaise hota hai

प्यार एक एहसास है, खुशी है एवं रिश्ता है जो दिल से निभाया जाता है दिमाक से नही , क्योकि प्यार पवित्र भावनाओं का संगम है प्यार मनुष्य को धीरे धीरे खुशी की ओर ले जाता है एक अलग दुनिया दिखाता है। आइये जानते है प्यार क्या होता है Love एक प्यार भरा आकर्षण है जैसे- मम्मी व पापा का अपने बच्चों से लगाव, आपको किसी जानवर से लगाव, अर्ताथ जहाँ एक दूजे के भावनाओ का मेल हो वही प्यार हैं।

लेकिन प्यार को आजकल एक अलग ही नजरिये से जाना जाता है प्यार शब्द सुनते है ज्यादातर लोग बस यही समझते है की प्यार का मतलब लडका व लडकी एक दूजे को प्यार करते है या किसी लडका और लड्की बात हो रही है , जबकी प्यार शब्द सब के लिये है जैसे माता और पिता , भाइ और बहन , इत्यादी अब आप समझ गये होंगे प्यार क्या होता है

प्यार क्या होता है
प्यार क्या होता है

सच्चा प्यार क्या होता है

सच्चा प्यार वह होता है जो सभी हालातो में आप के साथ हो चाहे खुशी हो या गम कभी आप का हाथ ना छोडे , दोनो की खुशिया या दुख एक होना चाहिये, लोग कहते है अगर प्यार होता है तो हमारी ज़िन्दगी बदल जाती है पर जिन्दगी बदलती है या नही, यह इंसान के उपर निर्भर करता है लेकिन प्यार इंसान को जरूर बदल देता है

प्यार का मतलब सिर्फ यह नहीं कि हम हमेशा उसके साथ रहे, प्यार तो वह है जो एक-दूसरे से दूर रहने पर भी खत्म नहीं होना चाहिए। आप अपने प्यार से कितने दूर क्यो न हो अहसास हमेशा पास का होना चाहिए। किसी से सच्चा प्यार करने वाले बहुत कम लोग हैं। लेकिन उदाहरण हैं लैला और मजनू। इनके प्यार की कोई सीमा नहीं है। यह प्यार में कुछ भी कर सकते हैं। ऐसे प्यार को लोग जनम जनमो तक याद रखेंगे। love kaise hota hai

सच्चे प्यार की निशानी क्या होती है?

सच्चा प्यार हर किसी को नही मिल पाता लेकिन जिसे मिलता है वो बहुत खुशनसीब होता है , क्योकी उसे एक सच्चा प्यार करने वाला साथी मिला है सच्चा प्यार वो नही जो 27×7 घण्टे बाते करते है सच्चा प्यार वो नही जो आप की केयर करे बल्की सच्चा प्यार वो है जिसे आप के करियर की चिंता रहे ,

आप दोनो एक दुसरे के करियर बनाने मे मदद करे । एक दुसरे को सफल होने मे मदद करे, एक उज्ज्वल भविष्य का निर्माण करने मे सहयोग करे । क्योकी करियर है तभी प्यार है नही तो आने वाले समय मे आप और आपका प्यार सब फिका पड जयेगा क्योकी एक सुखी परिवार चलाने के लिये करियर का होना बहुत जरुरी है , अगर आप किसी से सच्चा प्यार करते है तो उसकी करियर बनाने मे मदद करे , आप के सच्चे प्यार के लिये इससे बडा तोहफा और क्या हो सकता है ,

प्यार का सही अर्थ क्या होता है?

अगर आप किसी से सच मे सच्चा प्यार करते है तो पहले शक करना छोड दे, क्योकी सब की दवा है लेकिन शक की कोइ दवा नही होती ,अगर किसी से सच मे सच्चा प्यार करते है तो आप देखेंगे दोनो लोग एक दुसरे के करियर की बहुत चिंता करेंगे , आप के करियर को बनाने के लिये वो आप को ब्रेकअप भी दे सकते है क्योकी उन्हे पता है करियर के बिना सब बेकार है ,

अगर आप को फिर भी जानना है सच्चा प्यार है भी या नही तो आप एक दुसरे से एक या दो महिने बात ही ना करो , फिर जब आप दुबारा बात करो तो देखो क्या आप एक दुसरे से वैसे ही बात करते हो जैसे पहले करते थे , वैसे भी प्यार हो परिंदा दोनो को स्वतंत्र रखना चाहिये वापिस आये तो अपना है नही आये तो अपना कभी थे ही नही

सच्चा प्यार कैसे पहचाने
सच्चा प्यार कैसे पहचाने

कैसे पहचाने झूठा प्यार है

अगर आप किसी से सच्चा प्यार करते है लेकिन आप को लगता है वो आप से सच्चा प्यार नही करता तो , आप देखेंगे वो आप को बार – बार काल न करके टाइअम पर काल करेंगे , झूठे प्यार को अगर आप उन्हे डाट भी देते है तो दो से तीन दिन गुस्सा रहेंगे , जबकी सच्चा प्यार मे आप दो घंटे से ज्यादा एक दुजे से गुस्सा नही रह सकते / झुठा प्यार करने वाले को आप के करियर की चिंता नही रहेगी, वो आप के भावनाओ को कम और अपने भावनाओ को ज्यादा महत्व देंगे , आप एक बात याद रखे सच्चा प्यार पाना इस समय बहुत मुश्किल है अगर आप इधर उधर घूम रहे है तो बेहतर होगा आप अपने करियर पर ध्यान दे , करियर होगा तभी सच्चा प्यार मिल सकता है love kaise hota hai

Love Marriage कैसे करे

अगर आप के पास भी सच्चा प्यार है और आप उनसे शादी करना चाहते है , लेकिन आप दोनो को अपने परिवार की चिंता है आप जानते है अभी इस जमाने मे भी गाव के लोगो को लव मैरिज करना कितना गलत माना जाता है जो एसी शादी करते हैं उन्हे समाज मे किस तरह से देखा जाता है।

लेकिन एक रास्ता है आप लव मैरिज कर सकते है अगर आप को लव मैरिज करना है तो आप को करियर बनाना होगा , आप दोनो मे से कोइ एक भी करियर बना लेता है तो लव मैरिज हो सकती है क्योकी मैंने गाव समाज मे देखा है जिनके पास नौकरी होती है अगर वो लव मैरिज करे तो कोइ दिक्कत नही क्योकी तब लोगो का कहना होता है दोनो अपने पैरो पे है इसलिये शादी किया ,

अगर आप को भी अपने सच्चे प्यार को पाना है और एक खुशहाल जिंदगी जीना है तो अपने करियर पर ध्यान दो , करियर है तो सबकुछ है वर्ना कुछ भी नही । अगर आप जानना चाहते है की खुशहाल जिंदगी कैसे जिये तो आप दिये गये लिंक से वहा जा सकते है

प्यार क्या देखकर किया जाता है?

प्यार में जो सबसे बड़ी चीज होती है वो है इज्जत. जहाँ इज्जत, सम्मान, भरोसा और एक दुसरे के लिए कद्र होती है वही सच्चा प्यार होता है. सच्चा प्यार जीवन में केवल एक बार ही होता है. और पढे

प्यार में धोखा क्यों मिलता है?

आत्म सम्मान की कमी:

कई बार देखा गया है कि प्यार में हम सब इतना खो जाते हैं कि खुद के सम्मान को ताक पर रखकर पार्टनर की हर बात को मानने लगते हैं. प्यार समर्पण मांगता है लेकिन कई बार देखा गया है कि इसी बात का सामने वाला व्यक्ति फायदा उठाने लगता है और कहीं न कहीं आगे जाकर ये बात भी धोखा देने का कारण बनती है Read More>>

सच्चे प्यार की निशानी क्या होती है?

जब आपका पार्टनर मां की तरह आपका ख्याल रखने लगे तो समझ लें कि आपका पार्टनर आपसे सच्चा प्यार करती हैं। पार्टनर आपका हमेशा ख्याल रखेंगी, आपके एक्टिविटी पर ध्यान रखेंगी। आप क्या पहन रहें हो, कहां जा रहे हो, क्या खा रहे हो ? ये सब सच्ची महोब्बत की निशानी है। आगे पढे

Sadhguru Quotes in hindi | सद्गुरु के अनमोल विचार

2 thoughts on “प्यार क्या होता है कैसे पहचाने । love kaise hota hai”

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top