पढ़ाई कैसे करें, याद करनें का तरीका सीखे, साथ ही पढ़ाई मे उत्पन्न रुकावटों को दूर करें।

पढ़ाई कैसे करें, क्यू है जरुरी ?
शिक्षा के द्वारा ही जीवन को व्यवस्थिति ढंग से चलाया जा सकता है। सामान्य भाषा मे समझे तो, शिक्षा ही जीवन है, लेकिन शिक्षा प्राप्त कैसे करें, यह एक समस्या है, समस्या इसलिये है क्योकि अधिकतर विद्यार्थी या विद्यार्थी का परिवार बच्चों को कम उम्र मे ही, किसी विशेष क्षेत्र की पढ़ाई के लिये बाट दे रहा है, जिसके कारण बच्चें सही से पढाई नही कर पा रहे। इसका एक कारण ये भी हो सकता है की बच्चा कुछ और बनना चाहता है, और परिवार कुछ और बनाना चाहता है।

अगर विद्यार्थी खुद से किसी क्षेत्र का चुनाव करता है तो, सफलता प्राप्त करना सुगम हो जाता है, इसलिये आप अपने अनुसार क्षेत्र का चुनाव करें, आप का चुनाव क्या है कमेंट मे जरुर बताये, इस लेख मे हम पढ़ाई कैसे करें ? को विस्तार से जानेंगे,

पढ़ाई कैसे करें

पढ़ाई कैसे करें – Padhai Kaise Kare

पढ़ाई करने का सबसे अच्छा समय “आपके मन के एकाग्रता” पर निर्भर करता है। जब आप का मन शांत हो, शिक्षा के प्रति आकर्षण उत्पन्न हो, तब पढ़ाई करने के लिये सबसे अच्छा समय होता है। हालाकि कई लोग भोर, सुबह, साम का समय पढ़ाई के लिये सबसे अच्छा बताते है, लेकिन यह पूरी तरह सत्य नही है,

हालाकि इन समयों पर पढ़ाई करने के लियें आपके मन को शांत व स्थिर आसानी से किया जा सकता है। लेकिन आधुनिकता ने इसे छीन लिया है, अधिकतर लोग सुबह उठते ही मोबाइल, या लैपटोप चलाने लगते है, जिसके कारण पढाई तथा योग जैसी अन्य जीवन के लिये जरुरी क्रियाकलापों का अंत हो गया है।

इस लेख मे हम पढ़ाई करने के लियें जरुरी तथ्यों पर बात करेंगे, उम्मिद है नियमों का पालन करने वाले विद्यार्थी अपने पढ़ाई (शिक्षा) के प्रति सचेत होंगे, For You- ऑनलाइन शिक्षा का महत्व 

Tips:- पढ़ाई कैसे करें – Padhai Kaise Kare

  • पढ़ाई करने से पहले, मन को शांत व स्थिर करें, इसके लिये आप लम्बी सांस या कुछ समय के लियें शांत होकर स्वयं के बारे मे सोंचे।
  • जब पढाई करने का मन हो, तभी पढे, (दिखावे के लिये पुस्तक खोल कर ना बैठें)
  • अपने लक्ष्य को याद रखे, ध्यान रहें- जब आप सो रहे या फालतू काम कर रहे होंगे, तब कोई पढ रहा होगा, एक न एक दिन वो आप से आगे निकल जायेगा।
  • पढ़ाई करने मे मन ना लगे तो, उन व्यक्तियों के बारे मे सोचे, जिन्होने समय रहते पढ़ाई नही की, और आज इधर-उधर भटक रहें। ऐसे व्यक्ति राह चलते, घर परिवार, समाज मे मिल जायेंगे।
  • स्वयं को किसी विशेष पढ़ाई के लिये न बाटकर, सम्पूर्ण जीवन के निर्माण मे समय लगाये, जीवन के निर्माण मे ही, शिक्षा, सफलता निहित है।
  • पढ़ाई करने के लिये किसी विशेष समय की आवश्यता की नही, आप किसी भी समय पढ सकते है, लेकिन ध्यान रहे पढ़ाई व सफलता प्राप्त करने के लिये, एक निश्चित उम्र है, जो आपका है।
  • शिक्षा ही जीवन का मूल आधार है, इसे आप जितना जल्द स्वीकार करेंगे, सफलता पाना उतना ही आसान होगा।

पढ़ाई मे उत्पन्न रुकावटे

पढ़ाई मे अधिकतर स्वयं से ही रुकावटे उत्पन्न होती है, और इसका मुख्य कारण आप की गलत दिनचर्या, मोबाईल, दोस्त इत्यादि है, खासकर दोस्त का चुनाव करते वक्त ध्यान रखे की दोस्त सच्चा हो, दोनो का मन मिलता हो, पढ़ाई के प्रति सचेत हो, अगर ऐसा दोस्त नही है तो, उसे त्याग देने मे ही भलायी है। अगर आप पढाई करना चाहते है तो निम्नलिखित वस्तुयों को त्याग दे या जरुरत अनुसार ही उपयोग मे लायें, – बाल मजदूर पर निबंध

पढ़ाई मे आने वाली रुकावटे

  • गलत संगत
  • अधिक मोबाईल का प्रयोग
  • अधिक टीवी, लैपटोप व अन्य उपकरण
  • गलत दिनचर्या
  • कोई लक्ष्य नही
  • नकारात्मक विचार

पढ़ाई मे सहायक

जिस प्रकार पढ़ाई करने मे कई प्रकार की रुकावटे व दिक्कते उत्पन्न होती है, उससे कई गुना अधिक पढ़ाई करने के संसाधन उपलब्ध है, पढ़ाई करने के रास्ते उपलब्ध है, बस हमें उन्हे उपयोग करने का सही तरीका आना चाहियें। आइये हम कुछ निम्न तरीकों पर बात करें। >>> पर्यावरण पर निबंध

पढ़ाई करने का तरीका

  • सच्चे व अच्छे दोस्त बनायें
  • जरुरत अनुसार ही मोबाइल या अन्य उपकरण का प्रयोग करें
  • पढ़ाई की दिनचर्या बनायें (दिनचर्या मे समय का बाध्य न होकर, बल्कि एक दिन मे किसी एक या दो विषय के टोपिक को खत्म करने का निर्णय ले, इसे आप किसी भी समय कर सकते है, जब आप मन हो तब पढे, लेकिन टोपिक जरुर खत्म करें
  • जब पढ़ाई करने का मन ना हो, तब आप ऐसे विषय को पढे, जो आप का पसंदीदा हो, या जो विषय पढने मे मजेदार हो जैसे- हिंदी व अग्रेजी की कुछ विशेष कहानिया, कुछ जरुरी रोचक तथ्य, इत्यादि

दोस्त की मदद से पढ़ाई कैसे करें

अधिकतर लोग ग्रूप स्टडी को सबसे अधिक फायदेमंद मानते है, ग्रूप स्टडी का अर्थ 2 या 2 से अधिक दोस्तों के साथ मिलकर पढाई करने से है, आप को बता दू ग्रूप स्ट्डी उतना फायदेमंद नही, जितना सेल्फ स्टडी है, इसलिये सेल्फ स्टडी पर विशेष ध्यान दे, अगर आप का कोई दोस्त पढ़ाई के प्रति सचेत है तो, उसकी सहायता ले सकते है।

पढ़ाई मे मोबाईल की मदद – Online Padhai Kaise Kare

पढ़ाई मोबाईल व लैपटोप की सहायता से की जा सकती है, अगर स्वयं पर नियंत्रण हो तो,क्योकी मोबाईल पर कई ऐसे वस्तुयें उपलब्ध होती है जो चुटकियों मे आप को राह से भटका सकती है, जैसे, फोन काल, व्हट्सएप्प, फेसबूक, एड्स, इत्यादि। मोबाइल जितना पढाई मे मददगार है, उतना नुकसान दायक भी है, इसलिये इनका इस्तेमान स्वयं पर कट्रोल करके ही करें, अन्यथा ना करेंं। >>> नशा मुक्ति पर निबंध

इस लेख मे हमने पढ़ाई कैसे करें, तथा पढ़ाई मे उत्पन्न रुकावटों के बारे मे जाना, इस लेख से आप को अपने शिक्षा को बढाने मे किस प्रकार मदद मिली, हमे अवश्य बताये, साथ ही हमारे साथ जुडे, ताकि ऐसे ही शिक्षा से जुडे लेखों को पहले पढ सके।- Join US

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top