पेड़ पर निबंध -Important of Tree Essay in Hindi

Tree Essay in Hindi [ वृक्ष पर निबंध इन हिंदी ]

Tree Essay in Hindi
Essay on tree our Friend

पेड़ के बीना जीवन सम्भव नहीं है, प्रकृति के द्वारा दिया गया सबसे बड़ा उपहार पेड़-पौधे है, कल्पना कीजिये अगर पेड़ पौधे ना हो तो क्या जीवन सम्भव है, आप इसका उत्तर पायेंगे नहीं, क्योंकि वृक्ष के बीना जीवन की कल्पना करना मूर्खता है, वृक्ष के द्वारा ही हम आक्सीजन प्राप्त करते है, और आक्सीजन के बीना जीवन का कोई अस्तित्व ही नहीं ।

लेकिन ये आधुनिक समाज इस बात को नजर अंदाज कर रहा की वृक्ष से ही हमारी जिंदगी है, और दिन प्रतिदिन अधिक से अधिक वृक्ष को काटा जा रहा और उसके जगह पर , बडे – बडी इमारतें, फैक्टरियाँ, घर बनाये जा रहे। जिससे आने वाले भविष्य की चिंता करनी चाहिये,

पेड़ हमारे लिये हर प्रकार से उपयोगी है, चाहे हो वृक्ष से हमें फल खाना हो या पेडो के  नीचे बैठकर छाव लेना हो, जब हम एक पेड़ को काटते है तो अपना व अपने प्रकृति का नुकसान तो करते है साथ ही उस पेड़ पर घर बना कर रहने वाले अन्य जीवों का भी नुकसान करते है जैसे- पक्षी, गिलहरी, इत्यादि

प्रकृति पर सुविचार – Nature Quotes in Hindi

हमें ये जानना होगा पृथ्वी पे सिर्फ मनुष्य ही जन्म नहीं लिया है बल्कि और जीव भी है और जिनका सहारा पेड़- पौधे है , पेड़ पौधों को काटकर हमें उन बेजबान जानवरों की हत्या करने से बचना चाहिये

पेड़ हमें सिर्फ आक्सीजन भर नहीं देते बल्कि पेड़ पौधे का हर एक मनुष्य के जीवन में अपनी भूमिका निभाते है चाहे हो प्रत्यक्ष रुप से हो या अप्रत्यक्ष रुप से, इस पृथ्वी पर सभी जीव जंतु, विशेषकर मनुष्य पेड़ पौधों का ज्यादा उपयोग करता है,

वृक्ष हमारे जीवन साथी है, वृक्ष हमारे मित्र है जब तक हम वृक्षो को हम अपना नहीं समझेंगे तब तक हम उसकी रक्षा नहीं कर सकते- इसलिये पेड़ को अपना मित्र मानिये [Tree is our Friend] , साथी मानिये।

हम सब मिलकर एक न्यारा लगायेंगे- पेड़ बचाओ, पेड़ बचाओ, पेड़ बचाओ, पेड़ रक्षा ही जीवन रक्षा है।

Save Tree essay in Hindi

[Save tree essay in hindi / essay on tree in hindi]

save tree slogan in hindi
save tree slogan

पेड़ – पौधो का बचाव पर निबंध: पेड़ मानव जीवन के अंग के समान है, जिस प्रकार मनुष्य अपने शरीर की रक्षा करता है , उसी प्रकार उसे प्रकृति की रक्षा करनी चाहिये, प्रकृति के द्वारा बनाये गये वस्तु की रक्षा करनी चाहिये, वृक्ष प्रकृति के द्वारा दिये गये उपहारों में से एक है ।

आधुनिक मानव प्रकृति की सुख छोड कर जिस प्रकार भौतिक सुख के पीछे भाग रहा है, भविष्य में इसका बहुत बुरा परिणाम देखने को मिलेगा, क्योंकि प्रकृति ही जीवन है और प्रकृति के द्वारा बनाये गये सभी वस्तुये जीवन का आधार है,

 प्रकृति द्वारा प्राप्त सुख ही, जीवन का वास्तविक सुख है

suraj bind

मनुष्य अपने भौतिक सुख के लिये पेड़-पौधों को काट रहा, जिससे मानव जीवन के साथ-साथ पेड़ पौधों के सहारे जीवित रहने वाले जानवरों को भी परेशानी हो रही,

पेड़- पौधों की रक्षा करने की जरूरत नहीं है, बस उसे नुकसान पहुँचाना छोड दिया जाये तो प्रकृति खुद की रक्षा कर सकती है, अगर हम पेड़-पौधों को काटना या बेवजह छोटे-छोटे पेडो को जमीन से अलग करना  छोड दे तो, प्रकृति की काफी मदद हो सकती है,

प्रकृति का नियम है बदलाव लाना, प्रकृति हमेशा खुद में बदलाव लाती रहती है, कभी पेडो में फल तो, कभी फूल, कभी जलवायु परिवर्तन तो, कभी सुहाना मौसम, ये सब प्रकृति की देन है,

क्या ये सभी कारण मनुष्य को नुकसान पहुँचाते है , नहीं न ? फिर हम अपने फायदे के लिये प्रकृति को नुकसान क्यू पहुँचाते है, इन विचारो को मंथन कीजिये और लोगों को पेड़ के बचाव के प्रति जागरुप कीजिये की पेड़ हमारे लिये कितना उपयोगी है लोगो को बताइये , उनसे प्रश्न किजिये क्या वृक्ष के बिना जीवन सम्भव है, पेड़ के महत्व की जानकारी दिजिये।   

प्रकृति ही जीवन है प्रकृति द्वारा बनाई गई वस्तुये जीवन का मूल आधार है जैसे- जल, वृक्ष, वायु, इत्यादि , प्रकृति की सुरक्षा शहरी लोगो के अपेक्षा गाव के किसान लोग ज्यादा करते है ।

short essay on trees in hindi

[paragraph of tree in hindi- autobiography of tree in hindi]

tree our friends
Tree our Friends

पेड़ जीवन के लिये हर प्रकार से लाभदायक है, चाहे वो मानव जीवन हो या अन्य जीव के जीवन, वृक्ष सभी जीवों के लिये लाभप्रद है, इसके बीना जीवन की कल्पना करना व्यर्थ है,

प्रकृति द्वारा दिया गया सबसे बड़ा उपहार मानव जीवन है, मानव, पृथ्वी के सभी जीवों की अपेक्षा सबसे बुद्धिमान व ताकतवर है, फिर भी प्रकृति को नुकसान पहुँचाता है, पेड़ पौधे काटता है, जहरीली गैसों का उत्पादन करता है, जिससे वातावरण प्रदूषित होता है, इस आधुनिक युग के मानव के लिये आम बात हो गई है,

लेकिन मानव को ये नहीं पता जिसने उसे बनाया उसे वह नष्ट भी कर सकता है, उदाहरण के लिये ज्यादा प्रदूषण होने के कारण, ज्यादा धूप, ज्यादा वर्षा या कम वर्षा, दूषित वायु जैसे गम्भीर समस्या से मानव प्रभावित हो रहा है, इन सब कारणों से लाखों लोग जान गवा देते है,

अगर जीवन को बचाना है तो प्रकृति को बचाना होगा, प्रकृति द्वारा बनाये गये वस्तुयो को बचाना होगा, तभी मनुष्य स्वास्थ्य व खुशहाल जीवन जी सकता है।

Benefits of tree in hindi

जीवन के लिये प्रकृति की सभी वस्तुये उपयोगी है मानव जीवन ही भर नही बल्की अन्य सभी जीवो के लिये भी पेड़ के कई फायदे है।

  • पेड़ हमें आक्सीजन देता है, जो मानव जीवन के लिये बहुत उपयोगी है
  • पेड़ वातावरण को साफ बनाता है
  • पेड़ हमें ध्वनि प्रदूषण से भी बचाते है।
  • पेड़ से हम छाव प्राप्त करते है।
  • पेड़ वर्षा होने पर माटी के कटाव को भी रोकते है।
  • पेडो के कारण ही जलवायु में परिवर्तन होता है
  • पेड़ के कारण ही कई अन्य जीव जीवित है ।
  • पेड़ से हमें खाद्य पदार्थ प्राप्त होता है।
  • पेड़ से हमें लकडिया प्राप्त होती है
  • पेड़ से हमें दवा भी प्राप्त होती है
  • पेड़ के पत्तियाँ सूख जाने पर खनिज का काम करती है

essay on trees in hindi for class 2,3,4,5,6,7,8

vriksharopan essay in hindi – ped ka mahatva essay in hindi

Tree Essay in Hindi सरल शब्दो मे
पेड पर निबंध

पेड़ हमारे जीवन के लिये बहुत उपयोगी व अतिआवश्यक है पेड़- पौधे हमारे जीवन के लिये खरे सोने से भी बढ कर है अगर हम सांस ले है जीवित है तो कही न कही मानव जीवन को जीवित रखने के लिये पेड़ ही सहारा है

वृक्ष हमारे लिये सदा उपयोगी रहेंगे, इसलिये हमें पेड़ को नहीं काटना चाहिये, क्योंकि पेड़ नहीं तो हम नहीं, मनुष्य अपने स्वार्थ के लिये वृक्षों को काटता है और वृक्षों के छाल से पन्ने बना कर उसपर लिखता है पेड़ बचाओ, मानव की ये कैसा मूर्खता है क्योंकि वन नहीं तो जन नहीं, इसलिये वृक्ष लगाओ जीवन बचाओ

अगर मनुष्य खुद को सुधार ले तो हर मनुष्य सफल हो सकता है, पेड़ हमेशा हमें कुछ न कुछ देते रहते है। यहाँ तक की सभी जीव पेड़ की वजह से ही जीवित है, पेड़ हमें फल फूल के अलावा कई पदार्थ देते है जैसे – आक्सीजन, ठंडी हवा, दवा, घर, छाया इत्यादि

इतना जान लेने के बावजूद हमें पेड़ की रक्षा करनी चाहिये, वैसे तो पेड़ अपना भोजन खुद बना लेते है, लेकिन समय- समय पर , गर्मियों के समय में हमें पेडो को पानी डालना चाहिये, खाली जगह पर पेड़ लगाना चाहिये, और लोगों को पेड़  काटने से रोकना चाहिये, क्योकी वृक्ष धरा के भूषण है

10 lines on importance of trees in hindi

वृक्ष लगाओ, जीवन बचाओ

वृक्ष धरा के अभूषण है

वन है तो, जन है

वृक्ष पर कुल्हाडी मारना, मतलब जीवन पर कुल्हाडी मारना

प्रकृति की बस यही सुझाव, पेडो की करो बचाव

प्रकृति के लिये करो कुछ,तभी होगा जीवन मे सुख

हरियाली है तो खुशहाली है

वृक्ष रक्षा ही, जीवन रक्षा

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *