कृष्ण जी के अनमोल विचार – Krishna Quotes in hindi

श्री कृष्ण जी के विचार
Lord Krishna Quotes in Hindi

अगर हम दुसरो की आलोचना ना करके, अपनी ही आलोचना करने कि आदत डाल ले तो ,
क्रोध वेग से छुटकारा मिल सकता है।

जय श्री कृष्णा

हर किसी के अंदर अपनी ताकत और अपनी कमजोरी होती है मछली जंगल मे दौड नही सकती, और शेर पानी का राजा नही बन सकताइसलिये अहमियत सब को देनी चाहिये

जय श्री कृष्णा

समुद्र मंथन से निकले 14 रत्नो को जाने


अगर तुम्हे किसी ने दुखी किया है तो बुरा मत मानना लोग उसी पेड पर जादा पत्थर मारते है जिस पेड पर ज्यादा मीठे फल लगे होते है ।

जय श्री कृष्णा

दिखावा और झूठ बोल कर मित्र बनाने से अच्छा है कि सच बोल कर सत्रु बना लो वो कभी धोखा नही देगा

जय श्री कृष्णा

सच्चे और अच्छे रिस्ते न तो खरीदे जा सकते है, न ही उधार लिये जा सकते है।

जय श्री कृष्णा
Krishna Quotes in hindi

तकलीफ होने पर जो व्यक्ति सब से पहले याद आता है वो व्यक्ति सब से मुल्यवान होता है

जय श्री कृष्णा

धैर्य एक कड्वा पौधा है पर इसके फल हमेसा मिठे होते है

जय श्री कृष्णा

जहिर हो जाये तो वो दर्द कैसा
खामोसी न जाने जो वो हमदर्द कैसा

जय श्री कृष्णा

Acharya Prashant Quotes in hindi

Sadh guru Quotes in Hindi

रिस्ते मे विश्वास और मन मे प्रेम हो तो रिस्ता कभी नही टूटता

जय श्री कृष्णा
Krishna Quotes in hindi

जो व्यवहार अपने लिये पसंद ना हो उसे दुसरो के लिये भि न करे

जय श्री कृष्णा

मन बहुत चंचल है जो मनुष्य के मन मे उथल पुथल कर देता है

जय श्री कृष्णा

भोला होना गलत या सही

Krishna Thoughts in Hindi
अक्सर आप लोग सुनते होंगे कि लोग कहते है वो बहुत भोला है, इसी लिये तो लोग इसे ठगते है भोले लोगो को अक्सर समाज महामुर्ख समझता है , भोला होना, सीधा होना, सरल होना ,आज मुर्ख होने कि निसानी बन गया है।

लोग आज कल जो भोला नही होता उससे बच के रहने और भोले लोगो को चतुर चालाक और पता नही क्या क्या सिख देते रहते है, क्या भोला होना इतना बेकार होता है क्या यह मुर्खता है क्या भोलेनाथ शिव नही जानते कि चतुराई क्या होती है क्या विश्व गुरु समझदार नही है? inspirational krishna quotes in hindi

Krishna Quotes in hindi
Krishna thoughts pic

भोला पन का मतलब सब कुछ भूल जान जो भूलेगा वही भोला होगा, और भुलने के लिये मन का निर्मल और सरल होना जरूरी है जो सरल नही होगा वो भोला नही हो सकता। जिसके मन मे लोभ लाभ का ध्यान चलता रहेगा वो भोला नही हो सकता।

भोला केवल वही हो सकता है जो मन का भी भोला रहे और सम्मान का भी भोला रहे यानि समाज मे उसे मान मिले या सम्मन वो उसे भुला के अपना कर्म करता रहे

जय श्री कृष्णा

भोला व्यक्ति यह बताता है कि बिना हिसाब किताब के भी जीवन जिया जा सकता है जिसका मतलब ये नही है कि भोला व्यक्ति मुर्ख है

जय श्री कृष्णा


अगर हम महदेव के जीवन को भोले पन क उदाहरण मानते है तो हमे बहुत कुछ सिखने को मिलती है भगवान शिव इसी लिये तो देवो ने देव कहे जाते है क्यो कि वो अपने किये के बदले किसी प्रकार कि अपेच्छा नही रखते

समाज मे भोले लोगो के प्रति दो तरह कि भावना होती है एक वो लोग होते है जो भोले लोगो का लाभ उठाते रहते है दूसरे वो जो भोले लोगो कि मदद करते रहते है Adhyatmik group join Now

एक बार भगवान भोले नाथ के भोले पन को मंत्र बनाइये जीवन को एक नया अर्थ मिलेगा

जय श्री कृष्णा

Note- जल्द ही अनंत जीवन की टीम आप के लिये, महाभारत, रामायण, उपनिषद, और वेद के सुविचार आप को देखने को मिलेगा, Krishna Quotes in hindi

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top